इन खूबसूरत संदेशों के जरिए दें परिवार और दोस्तों को विश्व हिंदी दिवस पर दें शुभकामनाएं


Happy Hindi Diwas Wishes: हिंदी भारत (hindi diwas)में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा होने के साथ साथ राजकीय भाषा भी है. हिंदी को प्रोत्साहित करने के लिए हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. आपको ये जानकर गर्व होगा कि हिंदी दुनिया में चौथी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है. इस दिन हिंदी को प्रोत्साहित करने और हिंदी के प्रति जनता में जागरुकता लाने के लिए देश भर में ढेर सारे कार्यक्रम किए जाते हैं. इस मौके पर हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के लिए तरह तरह के आयोजन होते हैं और लोग अपने परिचितों को हिंदी के शुभकामना संदेश, कोट्स और मैसेज भेजते हैं. अगर आप भी हिंदी दिवस पर अपने दोस्तों को व्हाट्सएप या सोशल मीडिया के जरिए शुभकामना भेजना चाह रहे हैं तो यहां आपके लिए मैसेज दिए गए हैं…

 

हिंदी दिवस पर भेजें शुभकामना संदेश  Happy Hindi Diwas Wishes

 

 

हिंदी को आगे बढ़ाना है,

उन्नति की राह पर ले जाना है,

केवल एक दिन ही नहीं,

हमें नित हिंदी दिवस मनाना है

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

 

 

विविधताओं से भरे इस देश में

लगी भाषाओं की फुलवारी है,

इनमें हमको सबसे प्यारी

हिंदी मातृभाषा हमारी है.

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

 

हिंदी है हमारी राष्ट्रभाषा,

हिंदी है हमें बड़ी प्यारी

हिंदी की सुरीली वाणी,

हमें लगे हर पल प्यारी!

हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

 

हिंदी है भारत की भाषा

हिंदी है हम सबकी आशा

 

हिंदी है भारत की बिंदी, 

ये भारत की शान है

  Why are lumps formed in the body? To what extent does it harm the body

इसके बूते बढ़ रहा है देश

ये हमारे देश की आन बान है

 

हम सब मिलकर दे सम्मान,
निज भाषा पर करें अभिमान,
हिंदुस्तान के माथे की बिंदी,
जन-जन की आत्मा बने हिंदी. 
Happy Hindi Diwas 2023

 

यह भी पढ़ें 



Source link

Leave a Comment