कैसे होता है अपेंडिक्स में कैंसर, वक्त रहते इन लक्षणों को पहचानें वरना जा सकती है जान



<p>अपेंडिक्स आंत का एक छोटा सा टुकड़ा होता है जो छोटी और बड़ी आंत के बीच में होता है. यह लगभग 4 इंच की लंबी और पतली ट्यूब की तरह होता है. पेट में दाई और नीचे की तरफ होता है यानि नाव की तरह. जब कोई व्यक्ति लंबे वक्त तक एसिडिटी, कब्ज और पेट में इंफेक्शन की शिकायत से जूझ रहा है तो आंत में सूजन आ जाती है और इससे अपेंडिक्स के दर्द का खतरा बन जाता है. अपेंडिक्स में कई तरह की समस्या हो सकती है. उसमें से एक है कैंसर. यह एक ऐसा कैंसर जो अपेंडिक्स के अंदर ट्यूमर बना लेता है. अपेडिंक्स के अंदर सेल्स असामान्य रूप से वृद्धि करने लगती है.&nbsp;</p>
<p>वैसे तो अपेंडिक्स का हमारे शरीर में कुछ खास काम नहीं है लेकिन फिर भी इसमें कुछ होता है तो शरीर के लिए नुकसानदायक ही है. अपेंडिक्स डायरिया जैसी बीमारियों को ठीक करने में भी काम करता है. हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो अपेंडिक्स हमारे शरीर का बेकार हिस्सा है लेकिन इसमें कई प्रकार से कैंसर हो सकता है.&nbsp;</p>
<p><strong>अपेंडिक्स कैंसर के कारण क्या हैं?</strong></p>
<p>जब कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती है. बहुत ज्यादा धूम्रपान करना</p>
<p>अपेंडिक्स कैंसर का पारिवारिक इतिहास रहा हो</p>
<p>महिलाओं में बेहद आम है यह बीमारी</p>
<p>पेट में सूजन होना</p>
<p>पेट में दर्द होना</p>
<p>पेट के दाहिने और नीचले हिस्से में बैचेनी</p>
<p><strong>अपेंडिक्स कैंसर के लक्षण क्या हैं?</strong></p>
<p>दस्त या कब्ज</p>
<p>मतली</p>
<p>उल्टी&nbsp;</p>
<p>भूख में कमी&nbsp;</p>
<p>पेट की सूजन &nbsp;</p>
<p>पेट में तेज दर्द</p>
<p>पेट के निचले दाहिने हिस्से में बेचैनी</p>
<p>आंत्र रुकावट&nbsp;</p>
<p><strong>अपेंडिक्स कैंसर का पता लगाने के लिए मरीज को इन जांचो से गुजरना पड़ता है</strong></p>
<p>अपेंडिक्स के कैंसर का पता लगाने के लिए पहले मरीज का फुल बॉडी चेकअपल होता है. साथ ही यह भी जानने की कोशिश की जाती है कि इस बीमारी का आपका कोई पारिवारिक इतिहास रहा है या नहीं? इसके बाद बायोप्सीकी की जाती है. जिसके बाद सीटी स्कैन. यह सब हो जाने के बाद एमआरआई स्कैन भी किया जाता है. जैसे- रेडियोथैरेपी, कीमोथैरेपी…ये कैंसर का पता चलने के बाद किया जाता है.&nbsp;</p>
<p><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a title="ब्रश किए पानी पीना सही है? कहीं सेहत खराब तो नहीं कर देगी ये गंदी आदत" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/what-are-the-benefits-of-drinking-water-without-brushing-in-the-morning-2481272" target="_self">ब्रश किए पानी पीना सही है? कहीं सेहत खराब तो नहीं कर देगी ये गंदी आदत</a></strong></p>
<p><br />&nbsp;</p>



Source link

  Amazon Great Indian Festival Sale 2023 : Get Amazing Deals On Perfumes Under Rs 500

Leave a Comment