जाने पैनिक अटैक से बचने के आसान घरेलू नुस्खे – Best Hindi Health Tips (हेल्थ टिप्स), Healthcare Blog – News


क्या आपको कभी भी अचानाक से डर और घबराहट महसुस हुआ है? क्या आपको कभी कभार छाती में दर्द होने के साथ सांस लेने में तकलीफ हुई है? अगर ऐसा हुआ है तो इसका मतलब है कि आप पैनिक अटैक (Panic Attacks) के दर्द को महसुस कर चुके हैं। इस अटैक में छोटी-छोटी सांसें आना, बेचैनी, घबराहट, हाथ-पैर में कंपन या खुद के संतुलन खोने के एहसास को ही ‘पैनिक अटैक’ कहते हैं।

 

कई वार देखा गया है की कुछ परिस्थिति के दौरान असल में दिमाग में बहुत ज्यादा प्रेशर होने और डर होने की वजह से पैनिक अटैक की शिकायत होती है। इतना ही नहीं आसान सी बात पर सहज लोगों से ज्यादा पैनिक अटैक पीड़ित डरने लगता है। पैनिक अटैक से हमारी दिनचर्या (daily activity), पढ़ाई, करियर, परिवार और रिश्तों को भी प्रभावित करने लगता है। जिसकी वजह से जिदंगी में बहुत से दिक्कत आती हैं।

 

कुछ घरेलू नुस्खे हैं जिनकी मदद से पैनिक अटैक को स्वाभाविक रूप से कम किया जा सकता है।

 

1. पहले जाने लक्षण

 

अगर आप बार-बार इस परेशानी से गुजर रहे हैं तो आपको सबसे पहले इसे जानना होगा। तभी आप पैनिक अटैक के लक्षणों को पहचान पाएंगे,इसके लक्षण है कि तेज बुखार होना, बेमतलब की परेशानी होना, पसीने पसीने हो जाना, चक्कर आना। इसे समझना और इसके लक्षणों की पहचान और इसके प्रति जागरूकता से इस स्थिति को स्वाभाविक रूप से कम करने में मदद मिल सकती है।

 

2. बंद आंखों से व्यायाम

 

जब कभी भी पैनिक अटैक आए तो आप तुरंत एक शांत जगह पर चले जाएं। फिर वहां सीधे लेट जाये उसके बाद कुछ समय के लिए हल्के से आंखों को बंद करे। इसके बाद धीरे-धीरे दिमाग से गंदे विचारों को निकाले। बंद आंखों वाले इस व्यायाम (Exercise) के जरिए आप इसके लक्षणों से जल्द से जल्द आराम पा सकते हैं।

  15 Waist-Slimming Exercises for a Smaller Waist

 

3. गहरी सांस का अभ्यास करें

 

जब कभी किसी को पैनिक अटैक आता है तो उसकी सांसे बहुत तेज चलने लगती है और इसी वजह से सांस लेने में तकलीफ होने लगती है। इसलिए 5-10 मिनट के लिए गहरी सांस लेने से निश्चित रूप से आपकी सांस की गति कम होकर सही होने लगेगी और इसके लक्षणों को कम करने में मदद मिलेगी।

 

4. नकारात्मक विचार

 

एक ही बार में दिमाग में बहुत सारे अलग अलग विचारों का चलना और फिर नकारात्मक विचार आना ही पैनिक अटैक का सबसे बड़ा कारण है। इसलिए गहरी सांसे लेने के साथ दिमाग में चल रहे विचारो को भी कम करना चाहिए ताकि सोच को बहुत हद तक कम किया जा सके।

 

5. केंद्रीय बिंदु का व्यायाम

 

पैनिक अटैक के एक प्रकरण के दौरान एक व्यक्ति के विचार तेज़ी से नकारात्मक और निरंतर होते चले जाते हैं, जिससे बजह से डर और चिंता (Tension) बनी रहती है। ऐसे में किसी और काम की ओर एक जगह पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करें, आप इस क्रिया को करे जब तक कि आपके दिमाग में तेजी से चल रहे विचार और बढ़ती सांसे सामान्य न हो जाए। इस अभ्यास के जरिए पैनिक अटैक बहुत कम किए जा सकते हैं।

 

6. स्ट्रेचिंग

 

मांसपेशियों को आराम करने के लिए की जाने वाली स्ट्रेचिंग (Streching)  पैनिक अटैक के दौरान बहुत राहत पहुंचाती है क्योंकि अटैक के दौरान शरीर की मांसपेशियां तन जाती हैं और ऐसे में स्ट्रेचिंग की मदद से अटैक की स्थिति को कम करने में मदद मिलती है।

  If the child is infected with corona, then feed these things will boost immunity

 

7.सकारात्मक सोच

 

जब कभी भी कोई व्यक्ति पैनिक अटैक से गुजरता है, तो उस वक्त उसे सकारात्मक चीज़ों की तरफ ध्यान कराते हुए खुश और उत्साहित करें। ऐसा करने से कम करने में मदद मिलती है। उदाहरण के लिए मजाक,अपने दोस्तों के साथ उनके अच्छे समय के बारे में सोचना, उनके पसंदीदा भोजन, फिल्म इत्यादि को देखना आदि मदद कर सकता है।

 

8. शारीरिक व्यायाम

 

आप रोज वज़न उठाना, दौड़ना, जॉगिंग, चलना इत्यादि जैसे व्यायाम, पैनिक अटैक को काफी हद तक कम करने में मदद कर सकते हैं। क्योंकि जब कोई व्यक्ति व्यायाम करता है, तो मस्तिष्क में एंडॉर्फिन जारी होता है। एंडोर्फिन में कुछ मस्तिष्क रसायनों को कम करने की क्षमता होती है जो चिंता को गति देते हैं, शारीरिक व्यायाम इस तरह से पैनिक अटैक को कम कर सकते हैं।

 

 

इससे सम्बंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें। आप हमसे व्हाट्सएप (+91 9599004311) पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी सेवाओं के संबंध में हमें [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं। हमारी टीम जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेगी।

Doctor Consutation Free of src=

Disclaimer: GoMedii  एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।

  Does lemonade really start dissolving belly fat fast... know what is the truth

 

 



Source link

Leave a Comment