लिवर शरीर का महत्वपूर्ण अंग होता हैं यह पेट के दाहिने और रिब पिंजरे के निचे होता हैं। भोजन पचाने के लिए लिवर अत्यधिक आवश्यक होता हैं। लिवर में किसी प्रकार की खराबी और बीमारी होने के कारण लिवर कुशलतापूर्वक काम करना बंद कर देता हैं तथा शरीर के अन्य अंगो को भी प्रभावित करता हैं।
लिवर रोग कई प्रकार के होते हैं जो आमतौर पर उनके कारणों पर निर्भर करते हैं। लिवर की बीमारी अधिकतर जानलेवा साबित होती हैं तो इसका सही समय पर इलाज कराना आवश्यक होता हैं। लिवर की स्थिति बिगड़ती हैं तो इसका परिणाम हेपेटाइटिस, यकृत की सूजन या फिर यकृत कैंसर जैसी बीमारी हो सकती हैं। लिवर की बीमारी के लक्षण जल्दी से प्रकट नहीं होते हैं यदि लक्षण जल्दी विकसित हो जाये तो उचित निदान और उपचार के लिए तुरंत डॉक्टर से परामर्श ले।
लिवर रोग के निम्नलिखित प्रकार होते हैं –
- फैटी लिवर (fatty liver): फैटी लिवर एक सीरियस मेडिकल कंडीशन होती हैं जिसमें लिवर में फैट (चर्बी) जमा हो जाती हैं जिसका कारण अधिक अनावश्यक दवाइयाँ तथा शराब का सेवन करने से होता हैं। फैटी लिवर के अन्य कारणों में मोटापा और अनियंत्रण जीवनशैली भी शामिल हैं।
- नॉन -अल्कोहलिक फैटी लिवर(non-alcoholic fatty liver): नॉन -अल्कोहलिक फैटी लिवर जैसी बीमारी का सम्बन्ध ज्यादातर खान-पान और जीवनशैली से जुड़ा हुआ होता हैं। यह बीमारी अधिकतर उन व्यक्तियों को होती हैं जो खान-पान को लेकर बहुत लापरवाह होते हैं परन्तु यह बीमारी डॉक्टर द्वारा दी गयी दवाइयों से ठीक हो जाती हैं।
- अल्कोहलिक फैटी लिवर(alcoholic fatty liver): अल्कोहलिक फैटी लिवर उन्हें होता हैं जो धूम्रपान तथा शराब का सेवन अपनी जीवनशैली में अधिक से अधिक करते है। अल्कोहलिक फैटी लिवर होने से लिवर पूरी तरह डैमेज हो जाता हैं जिसके लिए लिवर ट्रांसप्लांट का विकल्प ही चुना जाता हैं।
- लिवर कैंसर (liver cancer):लिवर कैंसर को हेपेटिक कैंसर भी कहा जा सकता है, जब लिवर की कोशिकाएं असामन्य रूप से बढ़ती हैं और लिवर तथा अन्य अंगो को प्रभावित करती हैं तब लिवर कैंसर उत्पन होता हैं। यह एक जानलेवा बीमारी हैं इसका इलाज सही समय पर होना बहुत आवश्यक हैं।
- हेमोक्रोमैटोसिस(hemochromatosis): भोजन में अधिक आयरन शरीर में अवशोषित करने की स्थिति को हेमोक्रोमैटोसिस (आयरन की अधिकता) कहते हैं। इस बीमारी से खून में आयरन की मात्रा अधिक हो जाती हैं अधिक आयरन शरीर में होने की वजह से वह लिवर , हृदय तथा अग्राशय और जोड़ो में जम जाता हैं यदि इस बीमारी का इलाज समय पर न हो तो इससे शरीर के अनेक अंग खराब हो सकते हैं।
- लिवर सिरोसिस(liver cirrhosis): लिवर सिरोसिस लिवर की बीमारी का अंतिम चरण माना जाता हैं जिसमें लिवर फ़ैल होने से पहले लिवर पर निशान पड़ने लगते हैं उससे उससे लिवर सिरोसिस कहते हैं यह फैटी लिवर ,हेपेटाइटिस होने से होता हैं तथा पुराणी शराब का अधिक एवं करने से भी लिवर सिरोसिस होता हैं और लिवर डैमेज हो जाता हैं जिसके लिए लिवर ट्रांसप्लांट डॉक्टर द्वारा किया जाता हैं तो लिवर सिरोसिस के लिए डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक हैं।
- पीलिया(jaundice): पीलिया भी लिवर से सम्बंधित एक रोग हैं जिसका बढ़ना अधिक घातक होता हैं जब लिवर में लाल रक्त कोशिकाएं टूट जाती हैं तब पिले रंग की बिलीरुबिन नामक पदार्थ बनता हैं जब ये पदार्थ लिवर द्वारा फ़िल्टर होकर बाहर नहीं आ पता तब पीलिया हो जाता हैं।
लिवर के रोग में सबसे सामान्य हेपेटाइटिस होता हैं जिसमें हेपेटाइटिस ए, हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी भी शामिल होते हैं। हेपेटाइटिस वायरल इन्फेक्शन की कारण होता हैं जिसे की लिवर में सूजन आ जाती हैं।
लिवर की बीमारी के लक्षण।
लिवर रोग के लक्षण निम्नलिखित प्रकार के होते हैं –
- वजन का अधिक कम होना।
- मतली और उलटी।
- भूख का कम लगना।
- मूत्र का गहरा रंग।
- त्वचा में खुजली होना।
- अत्यंत थकावट होना।
- पैरो की उंगलियों के बीच फंगल इन्फेक्शन क्या है।।
लिवर रोग होने के कारण क्या हो सकते हैं।
लिवर रोग होने के कई निम्लिखित कारण होते हैं –
- अधिक शराब का सेवन करना।
- अधिक धूम्रपान करना।
- अधिक मोटापा।
- ज्यादा दवाइयों का सेवन करना।
- संक्रमण तथा अन्य बीमारियाँ।
कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी कराने से भी लिवर रोग हो सकता हैं।
लिवर रोग के इलाज किस प्रकार होते हैं ?
जब लिवर के रोग घरेलु उपाय से ठीक नहीं होते तो डॉक्टर उसके लिए सर्जिकल ट्रीटमेंट का विकल्प बताते हैं। लिवर रोग में निम्नलिखित सर्जरी का इस्तेमाल किया जाता हैं –
- जब लिवर का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो तो डॉक्टर क्षतिग्रस्त हिस्से को निकाल देते हैं उसके बाद जो बचा हुआ लिवर होता हैं वह अच्छे से कार्य करना शुरू कर देता हैं। हेपेटेक्टॉमी के कुछ हफ्तों बाद लिवर वापस अपने सामान्य आकार में आ सकता है।
- जो लोग शराब का सेवन अपनी जीवनशैली में अधिक करते हैं उनका लिवर रोग के कारण लिवर पूरी तरह से डैमेज हो जाता हैं। लिवर डैमेज होने के बाद ख़राब लिवर को निकाल जाता हैं तथा स्वस्थ लिवर को प्लांट किया जाता हैं जिससे लिवर ट्रांसप्लांट कहते हैं।
- लिवर लोग अधिकतर सामान्य स्थिति में हो तो उसका कारण संक्रमण होता है, जिसे डॉक्टर दवाइयों से ठीक करने की कोशिश करते हैं।
लिवर रोग के इलाज के लिए बेस्ट अस्पताल।
लिवर रोग के इलाज के लिए दिल्ली के अच्छे अस्पताल।
- मैक्स मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल, पंचशील पार्क, दिल्ली
- मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, शालीमार बाग, दिल्ली
- मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, साकेत दिल्ली
- बीएलके सुपर स्पेशलिटी अस्पताल दिल्ली
- मणिपाल अस्पताल नई दिल्ली
- फोर्टिस अस्पताल शालीमार बाग, दिल्ली
- इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल नई दिल्ली
- वेंकटेश्वर अस्पताल, नई दिल्ली
- बत्रा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर नई दिल्ली
- फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली
- आईबीएस अस्पताल, नई दिल्ली
- सीके बिरला अस्पताल, पंजाबी बाग, दिल्ली
- फोर्टिस ला फेमे अस्पताल, नई दिल्ली
- एससीआई इंटरनेशनल हॉस्पिटल, नई दिल्ली
- आकाश हेल्थकेयर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, नई दिल्ली
- फोर्टिस फ्लाइट लेफ्टिनेंट राजन ढल अस्पताल, वसंत कुंज, दिल्ली
लिवर रोग के इलाज के इलाज के लिए गुरुग्राम के अच्छे अस्पताल-
- ला मिडास-मेडिकल एस्थेटिक एंड वेलनेस सेंटर एलएलपी, गुरुग्राम, हरियाणा
- मेदांता द मेडिसिटी, गुरुग्राम, हरियाणा
- मैक्स अस्पताल, गुरुग्राम, हरियाणा
- आर्टेमिस अस्पताल, गुरुग्राम, हरियाणा
- फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम, हरियाणा
- सीडीएएस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, गुरुग्राम, हरियाणा
- नीलकंठ अस्पताल प्राइवेट लिमिटेड, गुरुग्राम, हरियाणा
लिवर रोग का इलाज करवाना चाहते हैं, या इससे सम्बंधित किसी भी समस्या का इलाज कराना चाहते हैं, या कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें। इसके अलावा आप प्ले स्टोर (play store) से हमारा ऐप डाउनलोड करके डॉक्टर से डायरेक्ट कंसल्ट कर सकते हैं। आप हमसे व्हाट्सएप ( +91 9599004311) पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी सेवाओं के संबंध में हमे [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं। हमारी टीम जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेगी।
Disclaimer: GoMedii एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।