<p style="text-align: justify;">हाई बीपी के मरीज को डॉक्टर अक्सर ज्यादा नमक या गर्म चीज खाने से मना करते हैं. लेकिन क्या नींबू पानी पीने से हाई बीपी कंट्रोल में रहता है? हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक हाई बीपी काफी ज्यादा खतरनाक है क्योंकि इसमें दिल पर इतना ज्यादा प्रेशर बढ़ता है कि इससे धमनियों को नुकसान भी हो सकता है. जिसके कारण दूसरी खतरनाक बीमारी होने का जोखिम भी बढ़ता है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या नींबू पानी पीना सही होगा? नींबू पानी में सोडियम की मात्रा काफी ज्यादा होती है तो वह बीपी बढ़ा सकता है. वहीं नींबू में पाए जाने वाला विटामिन सी धमनियों और नसों के लिए बहुत अच्छा होता है. </p>
<p><strong>क्या नींबू पानी तुरंत ब्लड प्रेशर को कम कर सकता है?</strong></p>
<p>NCBI की रिपोर्ट के मुताबिक नींबू में फ्लेवोनोइड्स और कैरोटेनॉइड भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ऐसे में अगर हाई बीपी के मरीज नींबू पानी पिएंगे तो उन्हें काफी फायदा मिलेगा. इसके अलावा इसमें फाइबर भरपूर मात्रा में होती जो नसों में फंसी गंदगी को डिटॉक्स और बाहर निकालने का काम करती है. यह एक तरह से क्लींजर की तरह काम करता है. नसों में जमा खराब और गंदा कोलेस्ट्रॉल को निकालने का काम करती है. जिससे बीपी कंट्रोल में रहता है. </p>
<p><strong>हाइड्रेट रखने के लिए नींबू अच्छा है</strong></p>
<p>हाई बीपी नींबू पीने से कई सारे फायदे हैं. शरीर को हाइड्रेट करने का काम यह अच्छा है. साथ ही यह बीपी के मरीजों के लिए यह काफी अच्छा होता है क्योंकि यह नसों को हेल्दी रखने के लिए फायदेमंद है. साथ ही साथ यह ब्लड सर्कुलेशन को भी अच्छा रखता है. हाई बीपी के मरीज के लिए यह काफी ज्यादा अच्छा होता है. </p>
<p><strong>नींबू पानी होते हैं एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर</strong></p>
<p>नींबू पानी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं. इसमें फाइन रेडिकल्स होते हैं जो दिल को नुकसान पहुंचाने से बचाता है. जिसकी वजह से ब्लड वेसेल्स ठीक ढंग से काम करता है. और दिल की बीमारी का जोखिम कम होता है. इन रिपोर्टों के आधार पर यह कह सकते हैं कि नींबू पानी हाई बीपी के मरीज के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद है. अगर किसी को हाई बीपी की शिकायत है तो वह आराम से नींबू पानी पी सकते हैं. आप नमक की जगह काला नमक या सेंधा नमक का इस्तेमाल करेंगे तो वह ज्यादा फायदा पहुंचाएगा. </p>
<div dir="auto"><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></div>
<div dir="auto"> </div>
<div dir="auto"><strong>ये भी पढ़ें: </strong><strong><a title="एयर पॉल्यूशन के बीच रहने वाले हो जाएं सावधान ! खो सकती है याददाश्त, बढ़ा अल्ज़ाइमर और डिमेंशिया जैसी बीमारी का खतरा" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-air-pollution-side-effects-can-be-causes-of-dementia-parkinson-disease-2531143/amp" target="_self">एयर पॉल्यूशन के बीच रहने वाले हो जाएं सावधान ! खो सकती है याददाश्त, बढ़ा अल्ज़ाइमर और डिमेंशिया जैसी बीमारी का खतरा</a></strong></div>
Source link