बियर-व्हिस्की और रम तो नशा करती ही हैं, अगर प्योर अल्कोहल डायरेक्ट चख लें तो क्या होगा?



<p style="text-align: justify;">कोई भी व्यक्ति जब शराब पीता है तो अल्कोहल तुरंत पचती नहीं है बल्कि वह तेजी से ब्लड सर्कुलेशन में एंटर करती है. जिसके बाद यह धीरे-धीरे शरीर के बाकी सभी हिस्से में पहुंच जाता है. शराब सबसे पहले दिमाग पर असर डालता है. फिर आपकी किडनी, फेफड़े और लिवर पर भी असर डालता है. हर इंसान के उम्र, लिंग और वजन पर शराब का अलग-अलग असर होता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">बियर-व्हिस्की और रम तो नशा करती ही हैं वहीं अगर प्योर अल्कोहल डायरेक्ट चख लें तो उसका क्या असर होगा? इसी सवाल के जवाब की तलाश में हमने काफी कुछ रिसर्च किया. आखिर में हमें <strong>Quora</strong> पर लिखे गए कुछ जवाब से हम संतुष्ट हुए वह आपके लिए लेकर आए हैं. Quora पर जैक वेक्सन नाम के एक व्यक्ति लिखते हैं कि वास्तव मैंने हाल ही में प्योर अल्कोहल चखा है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्योर अल्कोहल पीने पर पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती है</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जैक वेक्सन लिखते हैं कि हाल ही में मैंने इसोप्रोपिल अल्कोहल जोकि प्योर अल्कोहल है उसे उंगली के जरिए चखने की कोशिश की. मुंह में एक बूंद डालते ही लगा जैसे मेरे मुंह के अंदर किसी ने आग लगा दी हो. जबकि मैंने ज्यादा नहीं एक बूंद ही आजमाई थी. लेकिन मैंने अपने अनुभव से कहता हूं कि यह मेरे अब तक का सबसे दर्दनाक ड्रिंक था. अगर आप सिर्फ इसे चखना चाहते हैं तो तब भी ठीक है लेकिन अगर आप इसे पीने की कोशिश करेंगे तो इससे पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>2 मिनट के लिए मुंह का टेस्ट हो जाएगा खराब</strong></p>
<p style="text-align: justify;">प्योर अल्कोहल अगर किसी ने चख लिया है तो 2 मिनट के लिए मुंह का पूरा टेस्ट खराब हो जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>National Capital Poison Center ने क्या कहा?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">प्योर अल्कोहल एक बूंद चखने तक ठीक है. लेकिन आप शॉट या एक-2 गिलास पीने का सोच रहे हैं तो आपके शरीर के लिए गंभीर साबित हो सकती है. National Capital Poison Center ने साफ शब्दों में कहा है कि प्योर अल्कोहल चखने तक ठीक है लेकिन अगर आप इसकी ज्यादा मात्रा पिएंगे तो यह मुश्किल पैदा कर सकती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="अब महंगा ट्रीटमेंट भूल जाएं, चार करोड़ की जगह महज 30 लाख में कैंसर को निपटा देगा स्वदेसी इलाज" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/president-of-india-launches-india-first-home-grown-gene-therapy-for-cancer-2657840" target="_self">अब महंगा ट्रीटमेंट भूल जाएं, चार करोड़ की जगह महज 30 लाख में कैंसर को निपटा देगा स्वदेसी इलाज</a></strong></p>



Source link

  आई फ्लू से बचने और इलाज का ये है आसान तरीका, जान लीजिए कैसे ठीक हो सकता है आई फ्लू

Leave a Comment