कैंसर कई तरह के होते हैं. लेकिन हाल के सालों में सिर और गर्दन के कैंसर दुनिया भर में छठवें नंबर के आम कैंसरों में से एक हैं. सबसे हैरानी की बात यह है कि 57.5 प्रतिशत मामले एशिया में दर्ज किए गए हैं. उसमें से खासकर भारत ऐसा देश है जिसमें यह कैंसर के केसेस ज्यादा देखने को मिले हैं. इंटरनेशनल एजेंसी फॉर रिसर्च ऑन कैंसर के मुताबिक साल 2040 तक इसकी संख्या में 50-60 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है.
इस रिपोर्ट में एक और चौंकाने वाली बात यह आई है कि यह कैंसर पुरुषों में ज्यादा देखी गई. वहीं महिलाओं में चौथे स्थान पर है. 60 से 70 साल के उम्र वाले लोग इस कैंसर से ज्यादा प्रभावित हैं. वहीं 24 से 33 प्रतिशत 20 से 50 साल के उम्र वाले लोग इस कैंसर से पीड़ित हैं. वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय यह कैंसर यंग लोगों में भी तेजी से फैलेगी. यह कैंसर होने का मुख्य कारण खराब लाइफस्टाइल, बढ़ती उम्र, तंबाकू, धूम्रपान , शराब की लत है.
सिर और गर्दन के कैंसर होने के लक्षण
इन कैंसरों के लक्षण अलग होते हैं. जिसकी वजह से अलग-अलग शरीर में अलग तरह के लक्षण दिखाई देते हैं. यह कैंसर के मुख्य लक्षणों के कारण है बोलने और निगलने में दिक्कत होना. भारत में 60-70 प्रतिशत मरीज उन्नत अवस्था में आते हैं, जिसके परिणामस्वरूप शरीर पर इसके खतरनाक असर दिखाई दे सकते हैं. तम्बाकू (स्मोक्ड या चबाने योग्य रूप), शराब, सुपारी (पान मसाला), और आहार संबंधी कुपोषण सामान्य एटियलॉजिकल कारक हैं गले और गर्दन का कैंसर हो सकता है.
सिर और गले के कैंसर से बचना है तो लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव
खाने में विटामिन ए, सी, ई, आयरन, सेलेनियम और जिंक की कमी के कारण भी कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है. खाने में ज्यादा नमक, ग्रील्ड बारबेक्यू मांस, ज्यादा जमा हुआ खाना भी कैंसर का कारण बन सकता है. ज्यादा धूप और वायरस, एचपीवी, ईबीवी, हर्पीस और एचआईवी के कारण भी यह वाले कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है. यह कैंसर होने का जेनेटिक कारण भी हो सकता है. अगर किसी के फैमिली में गला और सिर का कैंसर हुआ है तो 3.5 या 3.8 प्रतिशत इस बीमारी का होने का खतरा बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें- खाना निगलने में हो रही परेशानी तो हो जाएं अलर्ट, खतरनाक बीमारी के हैं संकेत
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )