रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन डिलिवरी कराने वालों की होड़, डॉक्टरों ने कह दी यह बात



<p style="text-align: justify;">22 जनवरी 2024 को अयोध्या में <a title="राम मंदिर" href="https://www.abplive.com/topic/ram-mandir" data-type="interlinkingkeywords">राम मंदिर</a> की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी. इस दिन का लोगों को काफी समय से इंतजार था. यह दिन हर एक भारतीय के लिए बेहद खास है. ऐसे में इससे जुड़ी एक खबर आ रही है कि गर्भवती महिलाएं चाहती हैं कि इसी दिन वह अपने बच्चे को जन्म दे और इसके लिए वह डॉक्टर से खास अनुरोध भी कर रही हैं. लेकिन अब डॉक्टरों ने इस पूरी खबर पर अपनी राय रखी है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">देश के अलग-अलग राज्यों के डॉक्टरों ने कहा है कि हमारे पास ऐसे कई सार अनुरोध आए है जिसमें महिलाएं 22 जनवरी के दिन ही सी-सेक्शन के जरिए बच्चे को जन्म देना चाहती हैं. लेकिन हमलोग इस तरह के डिलीवरी को ठीक नहीं मानते हैं. कुछ लोग हैं जो एकदम खास मुहूर्त में ही बच्चे पैदा करना चाहते हैं. लेकिन हम डॉक्टर हैं और हम मेडिकल साइंस के हिसाब से काम करते हैं. बच्चे और मां की स्थिति देखते हुए ही हम डिलीवरी करेंगे. मुंबई के गाइनोकॉलिजस्ट निरंजन चवन, डॉक्टर चेरी शाह . देश के अलग-अलग कोने के डॉक्टरों के पास ऐसे रिक्वेस्ट आए हैं. जिसमें गर्भवती महिला की फैमिली चाहती हैं कि बच्चा 22 जनवरी को ही जन्म ले. &nbsp;दिल्ली के सीनियर डॉक्टर रूची टंडन के मुताबिक डॉक्टर के लिए सबसे जरूरी है हेल्दी डिलीवरी जिसमें मां और बच्चा दोनों सुरक्षित रहें. बाकी बातें इसके बाद.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डॉक्टरों से गर्भवती महिलाओं ने किया अनुरोध</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत जच्चा बच्चा अस्पताल की डॉक्टर सीमा द्विवेदी ने बताया जिन गर्भवती महिलाओं की डेट जनवरी महीने में है और 22 जनवरी के आसपास की डेट है. उनका कहना है कि उनकी डिलीवरी 22 को ही कराई जाए. अभी तक करीब 13 से 14 महिलाएं ऐसा अनुरोध कर चुकी हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">डॉ सीमा द्विवेदी ने बताया कि पहले भी महिलाएं किसी खास मुहूर्त के लिए अपने बच्चों के जन्म के लिए आग्रह करती रहीं है लेकिन, 22 जनवरी को लेकर गर्भवती महिलाओं में खासा उत्साह है, वैसे तो डिलिवरी का समय कोई स्थाई नही होता लेकिन, ऑपरेशन के मामले में ऐसा संभव हो जाता है. जिन महिलाओं ने ऐसा आग्रह किया है उनके और बच्चे के स्वास्थ्य को देखते हुए इसका फ़ैसला किया जाएगा. इस खास दिन डिलीवरी कराए जाने की मांग को देखते हुए तैयारी भी की गई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title="बीमार होने पर भी करते हैं काम तो जरा ठहर जाएं, वरना बढ़ सकता है कई गंभीर बीमारियों का जोखिम" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-side-effects-working-while-sick-during-work-from-home-in-hindi-2587791/amp" target="_self">बीमार होने पर भी करते हैं काम तो जरा ठहर जाएं, वरना बढ़ सकता है कई गंभीर बीमारियों का जोखिम</a></strong>&nbsp;</p>



Source link

  If you feel tired all the time or the pain persists in your left hand, be vigilant.

Leave a Comment