शरीर में इन जगहों पर सूजन होना माना जाता है खतरनाक, होते हैं गंभीर बीमारी के संकेत



<p>शरीर में कभी-कभी छोटे-मोटे लक्षणों को हम अक्सर इग्नोर कर देते हैं. ऐसे में जरूरी है कि इन लक्षणों को हल्के में न लेकर इसे एक बार डॉक्टर को जरूर दिखा लें. आमतौर पर सूजन को लेकर यही होता है. सूजन को हम अक्सर हल्के में समझकर और कोई न कोई कारण समझकर इसे इग्नोर कर देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है हर सूजन मामूली नहीं होता है. बल्कि शरीर में कुछ जगहों पर अगर अक्सर आपको सूजन देखने को मिल रहे हैं तो आपको थोड़ा सचेत हो जाना चाहिए क्योंकि यह आपकी लिवर से जुड़ी बीमारी से संबंधित हो सकता है.</p>
<p>लिवर का सबसे महत्वपूर्ण काम होता है शरीर से टॉक्सिन्स या गंदगी को बाहर निकालना.लिवर हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग होता है यह पोषक तत्वों को मेटाबॉलाइज करने से लेकर पाचन के लिए पित्त बनाने तक का काम करती है. लिवर हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण काम करता है. जब लिवर एक बार डैमेज हो जाए फिर शरीर धीरे-धीरे फंक्शन करना बंद कर देता है.&nbsp;</p>
<p><strong>फैटी लीवर के लक्षण&nbsp;</strong></p>
<p>पैरों में सूजन या भारी थकान</p>
<p>पेट हमेशा भरा हुआ महसूस होना</p>
<p>पूरे शरीर में सूजन</p>
<p>खून की कमी</p>
<p><strong>लिवर की बीमारी होने पर शरीर में होते हैं ये बदलाव</strong></p>
<p>शुरुआत में लिवर की बीमारी कोई नुकसान नहीं पहुंचाती और बिना लक्षण की होती है. हालांकि अगर यह बीमारी बढ़ती है तो यह खतरनाक हो सकती है. लिवर की बीमारी अगर लास्ट स्टेज में पहुंच जाए तो उसे सिरोसिस कहते हैं. सिरोसिस के कारण अगर कोई लिवर डैमेज हो गया है तो उसे ठीक नहीं किया जा सकता है. इस दौरान पैर, एड़ियों, फीट और पेट में सूजन हो जाते हैं.&nbsp; ‘बोस्टन चिल्ड्रेन्स हॉस्पिटल’ के मुताबिक दिल, लिवर और किडनी की बीमारियों के कारण शरीर के कई हिस्सों में सूजन हो सकती है. सूजन के साथ आपको यह सब भी परेशानी हो सकती है जैसे- शरीर का वजन बढ़ना, रात भर खांसी होना जो एक वक्त के बाद बदतर हो सकती है. थकावट होना, सांस लेने में दिक्कत होना.&nbsp;</p>
<p>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="हार्ट अटैक या दिल की बीमारी से बचना है तो कम से कम नमक खाएं, 60 की उम्र में भी बने रहेंगे जवान: रिसर्च" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/make-your-heart-healthy-by-reducing-excessive-salt-intake-2472469" target="_self">हार्ट अटैक या दिल की बीमारी से बचना है तो कम से कम नमक खाएं, 60 की उम्र में भी बने रहेंगे जवान: रिसर्च</a></strong></p>



Source link

  5 Facts About Down Syndrome That You Should Know

Leave a Comment