सर्दियों में चीनी की जगह पर पिएं गुड़ की चाय, ऐसे बनाएं कभी नहीं फटेगी चाय



<p style="text-align: left;">सर्दियों के मौसम में हमारी सुबह की शुरुआत एक कप गर्मागर्म चाय से होती है. ऐसे में चीनी की चाय के बजाय गुड़ की चाय पीने से न सिर्फ गर्माहट मिलेगी करती है बल्कि हमें ताजगी और उर्जा से भर देगी. पोषक तत्वों से भरपूर गुड़ हमारे हेल्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. यह सर्दियों का सुपरफूड माना जाता है. पीरियड्स के दौरान होने वाले पेट दर्द और क्रैंप्स को दूर करने में गुड़ की चाय फायदेमंद होता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स तनाव कम करते हैं और शरीर को आराम पहुंचाते हैं.&nbsp;आइए जानते हैं इसके और भी फायदे…</p>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;"><strong>इम्यूनिटी बढ़ाती है&nbsp;<br /></strong>गुड़ में कई प्रकार के विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करते हैं. गुड़ की चाय नियमित रूप से पीने से शरीर में इम्यूनिटी बढ़ती है जो कि किसी भी व्यक्ति के स्वस्थ रहने की कुंजी होती है.&nbsp;इम्यूनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता शरीर को संक्रमणों और बीमारियों से लड़ने में मदद करती है. जब हमारा शरीर पर्याप्त इम्यूनिटी के साथ लैस होता है, तो वह वायरस, बैक्टीरिया और अन्य संक्रमणों को फैलने से रोकने में सक्षम हो जाता है.&nbsp;</p>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;"><strong>एनीमिया में आराम&nbsp;<br /></strong>गुड़ एक ऐसा प्राकृतिक आहार है जिसमें आयरन की अच्छी मात्रा पाई जाती है. रोजाना गुड़ का सेवन करने से आयरन की कमी पूरी होती है जिससे एनीमिया में राहत मिलती है.गुड़ को चाय पीने से एनीमिया से आराम मिल सकती है.&nbsp;<br /><strong><br />गर्भावस्था में फायदेमंद<br /></strong>गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को गुड़ की चाय पीने से कमजोरी नहीं होती. गुड़ में कैलोरीज, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन और विटामिन्स जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. गुड़ की चाय गर्भावस्था में कमजोरी को कम करती है और मां और बच्चे दोनों के लिए ऊर्जा का अच्छा स्रोत होता है. इसलिए गर्भवती महिलाओं को रोजाना गुड़ की चाय पीनी चाहिए.</p>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;"><strong>ठंड से बचाती है<br /></strong>सर्दियों में लगातार गुड़ की चाय पीने से ठंड व बुखार जैसी बीमारियां नहीं होती हैं. इसलिए सर्दियों में लगातार गुड़ की चाय पीना बहुत ही फायदेमंद होता है.&nbsp;</p>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;"><strong>गुड़ की चाय कैसे बनाएं<br /></strong>एक पानी से भरे बर्तन में पानी और चाय पत्ती दूध को अच्छे से उबाल लें इसके&nbsp; 5-7 मिनट तक उबालें इसके बाद आंच को बंद कर दें और अब उसकमें गुड़ का बुरा मिला लें. उसके बाद चाय पिएं ऐसे बनाने से कभी भी चाय नहीं फटेगी.</p>
<div dir="auto" style="text-align: left;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: left;"><strong><a title="आप भी अपने रिलेशनशिप को बनाना चाहते हैं बहुत स्ट्रॉन्ग, बस करें ये काम" href="https://www.abplive.com/lifestyle/you-also-want-to-make-your-relationship-very-strong-just-do-this-work-2587081/amp" target="_self">आप भी अपने रिलेशनशिप को बनाना चाहते हैं बहुत स्ट्रॉन्ग, बस करें ये काम</a></strong></div>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;"><strong>&nbsp;</strong></p>



Source link

  How to protect yourself from neurological disorders? Remember these things, which will always help you

Leave a Comment