सर्वाइकल कैंसर पर रोक के लिए सरकार का बड़ा फैसला, अब 9-14 साल की लड़कियों को लगेगी फ्री वैक्सीन



<p><strong>Interim Budget 2024:</strong> वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोकसभा में देश का अंतरिम बजट पेश किया. यह अंतरिम बजट इसलिए भी खास थी, क्योंकि यह <a title="लोकसभा चुनाव" href="https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024" data-type="interlinkingkeywords">लोकसभा चुनाव</a> से पहले पेश किया जा रहा था. बजट पेश करने के दौरान वित्त मंत्री ने मोदी सरकार की कई उपलब्धियों को गिनाया है.&nbsp; वित्त मंत्री ने बताया कि हेल्थ सेक्शन में विकास को लेकर बजट में काफी कुछ शामिल किया गया है. सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9-14 साल की लड़कियों का मुफ्त टीकाकरण अभियान शुरू किए जाएंगे. इस अभियान की शुरुआत मिशन ‘इंद्रधनुष’ के अंतर्गत किया जाएगा.&nbsp;</p>
<p><strong>स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लिए अंतरिम बजट 2024 की मुख्य बातें इस प्रकार हैं-</strong></p>
<p>सरकार 9-14 साल के बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन मुफ्त लगाई जाएगी.&nbsp;</p>
<p>आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कवर सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं तक बढ़ाया जाएगा.</p>
<p>मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल के संबंध में, एफएम ने कहा, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल के लिए विभिन्न योजनाओं को तालमेल में लाया जाएगा। आंगनबाड़ियों को उन्नत किया जाएगा.</p>
<p><strong>’सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ बनाएगी टीका</strong></p>
<p>सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने सर्वाइकल कैंसर &nbsp;को रोकने के लिए Cervavac नाम का टीका बनाएगा, HPV के चार उपभेदों – 16, 18, 6 और 11 से सुरक्षा प्रदान करता है. SII के सीईओ अदर पूनावाला ने पहले ही कहा था कि वैक्सीन की कीमत 200-400 रुपये पर डोज होगी. वहीं अभी जो सर्वाइकल के वैक्सीन जो मार्केट में उपलब्ध हैं. उन वैक्सीन की कीमत 2,500-3,300 रुपये प्रति डोज है.</p>
<p><strong>सबसे पहले सिक्किम सरकार ने यह मुहिम शुरू किया था</strong></p>
<p>सिक्किम सरकार ने 2016 में GAVI नाम के वैक्सीन खरीदे और 9 से 14 साल की उम्र वाली लड़कियों को वैक्सीन दिए गए. आंकड़े बताते हैं कि सिक्किम सरकार के डेटा के मुताबिक इस कार्यक्रम के अंदर 97% लड़कियों का टीकाकरण किया गया. अब वे इसे नियमित टीकाकरण के हिस्से के रूप में प्रदान करते हैं और लगभग 88-90% प्रतिशत तक किया जाएगा है.</p>
<p><strong>9-14 साल की उम्र वाली लड़कियों को वैक्सीन दिए जाएंगे</strong></p>
<p>इस मामले में हमें सिक्किम से सीखना चाहिए. वहां पर 9-14 साल की उम्र वाली लड़कियों को वैक्सीन लगाए गए. ठीक उसी तरह इस अभियान अंतर्गत सर्वाइकल कैंसर से लड़ने के लिए हमें टीका लगाया जाना चाहिए, इसके बाद नौ साल के बच्चों के लिए नियमित टीकाकरण के हिस्से के रूप में टीके को शामिल किया जाना चाहिए. वहीं दिल्ली सरकार ने भी लगभग सिक्किम की तरह अपने राज्य में यह कार्यक्रम शुरू किए थे. दिल्ली में एचपीवी टीकाकरण कार्यक्रम इसलिए सफल नहीं हो पाया क्योंकि राज्य सरकार के सरकारी हॉस्पिटल में से केवल एक में ही टीके उपलब्ध थे.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="खूबसूरती ही नहीं सेहत का हाल भी बताते हैं बाल, जानिए क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/hair-care-and-health-know-how-to-stop-hair-fall-in-hindi-2599901" target="_self">खूबसूरती ही नहीं सेहत का हाल भी बताते हैं बाल, जानिए क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स</a></strong></p>



Source link

  Eating food at the right time reduces the risk of diabetes, the study found its usefulness.

Leave a Comment