अगर कुत्ता काट ले तो तुरंत क्या करना चाहिए? यहां जानें इलाज का हर तरीका


Dog Bite Treatment: यूं तो बहुत से घरों में कुत्ते पाले जाते हैं औऱ कुत्ते बहुत ही वफादार भी होते हैं लेकिन पिछले कुछ सालों में देश भर में कुत्तों के हमले के केस बढ़ते ही जा रहे हैं. हाल ही में एक घटना में आवारा कुत्तों ने डेढ़ साल की बच्ची को नोंचकर मार डाला. कुत्तों के हमले का ये एकमात्र मामला नहीं है, अक्सर आवारा कुत्ते लोगों पर हमला करके काट लेते हैं. खासकर बच्चों पर कुत्ते जल्दी हमला करते हैं और बच्चे छोटे होने के कारण अपना बचाव भी नहीं कर पाते हैं. 

 

होता है रेबीज का खतरा 

आपको बता दें कि कुत्ते के काटने पर रेबीज का रिस्क हो जाता है. आंकड़े कहते हैं कि दुनिया भर में रेबीज से होने वाली मौतों में से 36 फीसदी मौतें केवल भारत में ही होती हैं. ऐसे में ये जरूरी है कि कुत्ते से बचाव के साथ साथ कुत्ता काटने के बाद तुरंत इलाज भी होना चाहिए. चलिए जानते हैं कि कुत्ता अगर काट ले तो फर्स्ड एड के तौर पर क्या करना चाहिए. 

 

कुत्ता काटने के बाद तुरंत करें ये फर्स्ड एट   

अगर किसी बच्चे या बड़े को कुत्ता काट ले तो सबसे पहले उसके जख्म को साफ करना चाहिए. अगर शरीर पर जख्म हो गया है तो सबसे पहले उस जगह को एंटी सेप्टिक साबुन और पानी की मदद से कुछ देर तक धोते रहें. करीब 15 से 20 मिनट तक जख्म को धोएं ताकि बैक्टीरियल इंफेक्शन की संभावना कम हो जाए.अब घाव को साफ करके उस पर कोई भी एंटीसेप्टिक दवा जैसे बीटाडिन लगाएं.अगर आपके घर में कोई एंटी सेप्टिक साबुन नहीं है तो घर में कपड़े धोने वाले साबुन से भी घाव को साफ कर सकते हैं. 

  From hair to nails, vitamin E capsules are of great use, know how to use

 

तुरंत करें इलाज 

अगर जख्म से खून बह रहा है तो खून को रोकने का प्रयास करें. आप खून रोकने के लिए कपड़ा यूज कर सकते हैं और खून रुकने के बाद उस पर एंटी सेप्टिक दवा जरूर लगाएं. खून रुक जाने पर डॉक्टर के पास जाएं, घर पर ही पट्टी करने की कोशिश ना करें. ध्यान रखें कि घरेलु नुस्खों के तौर पर घाव पर हल्दी, तेल या ऐसी कोई चीज ना लगाएं. इससे इंफ्केशन ज्यादा हो सकता है. घाव का फर्स्ट एड करने के बाद आपको डॉक्टर के पास जाकर मरीज को रैबीज का इंजेक्शन लगवाना होगा. इसके साथ साथ आजकल एंटी रैबीज इम्यूनोग्लोबिलिन की खुराक भी दी जाती है क्योंकि रैबीज होने पर शरीर में एंटीबॉडीज के बनने में दिक्कत होने लगती है.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें : 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Comment