कब और क्यों मनाया जाता है स्लैप डे, इस अंदाज में करें विश…


वैलेंटाइन डे(Valentines Day) के अगले दिन यानि 15 फरवरी को स्लैप डे (Slap Day) मनाया जाता है. यह दिन अपने आप में ही काफी ज्यादा फनी है. इस खास अवसर पर आप अपने दोस्तों को मजेदार मीम्स, मैसेज भेज सकते हैं. यह दिन उन लोगों के बीच खास फेमस है जिनका हाल में ही ब्रेकअप हुआ है. यही कारण है कि इस दिन पर सोशल मीडिया पर फनी और अजीबोगरीब मीम्स वायरल होते हैं. स्लैप डे को अपने दोस्तों के साथ फनी अंदाज में मनाना है तो यह ट्रिक्स आपके काम आने वाली है.

स्लैप का अर्थ यह नहीं है कि आज के दिन आप जाकर सीधा थप्पड़ मार दें या मारना-पीटना शुरू कर दें बल्कि स्लैप का मतलब यह भी है कि आप अपनी बातों और कामयाबी से सामने वाले को सही वक्त पर आईना दिखा दें. इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ कोट्स शेयर करने जा रहे हैं. जिसे आप अपने दोस्तों, एक्स को एसएमएस या  वॉटस्एप मेसैज के जरिए विश कर सकते हैं. 

स्लैप डे के लिए फनी विशेज

बीवी को थप्पड़ मार के पति बोला,

आदमी उसे ही मारता है जिसे प्यार करता है,

पत्नी अपने पति को दो थप्पड़ मार के बोली,

आप क्या समझते हैं कि मैं आपसे प्यार नहीं करती.

हैप्पी स्लैप डे 2024

2.अगर कोई चुप है और उसकी आप बेज्जती किए जा रहे हैं,

तो ऐसा भी हो सकता है कि वह थप्पड़ मारने की फिराक में है

 हैप्पी स्लैप डे 2024

3.मुझे दो चेहरे वाले लोगों से नफरत है,
क्योंकि यह तय करना मुश्किल होता है कि पहले किस चेहरे पर थप्पड़ मारा जाए.

  हमारा दिल हेल्दी है या नहीं? शरीर पर दिखने वाले लक्षणों को न करें नजरअंदाज

हैप्पी स्लैप डे 2024

4.आज स्लैप डे है जिससे आप नाराज हैं,
 उसके पास जाएं और कस के एक थप्पड़ लगाएं,

हैप्पी स्लैप डे 2024

5.किसी और की क्या जरूरत है.

कमबख्त ये बेरोजगारी हर दिन 

बेइज्जती भरा थप्पड़ मारती है

हैप्पी स्लैप डे 2024

6.खुद को आईने में देखो और अपने आप को थप्पड़ मारो,

आपको उस दर्द का एहसास होगा.

जो आपने मुझे दिया है.

हैप्पी स्लैप डे 2024

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Comment