क्या ख़राब किडनी ठीक हो सकती हैं। – GoMedii


आजकल के समय में किडनी से सम्बंधित कई बीमारियां देखने को मिल रही हैं जिसके कारण मनुष्य की किडनी भी ख़राब हो जाती हैं तथा उसे ठीक करना अधिक कठिन भी हो जाता हैं। किडनी हमारे शरीर के फंक्शन का जरूरी हिस्सा हैं, अगर किडनियां काम करना बंद कर दें तो पूरी बॉडी फंक्शनिंग पर इसका असर पड़ता है। किडनी डैमेज होने से हमारे बहुत से अंग काम करना बंद कर सकते हैं और शरीर गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाता है। यदि किसी भी मनुष्य को किडनी से सम्बन्धित कोई समस्या होती हैं तो डॉक्टर से अवश्य संपर्क करना चाहिए।

 

 

 

 

 

किडनी खराब होने पर कुछ सामान्य से संकेत दिखाई देते हैं, लेकिन हम उन्हें नज़रअंदाज़ करते हैं बाद में परेशानी इतनी बढ़ जाती है कि स्थिति को नियंत्रित करना मुश्किल होता है, ऐसे में किडनी डैमेज होने के लक्षणों को सही समय पर जान लेना जरुरी होता हैं किडनी ख़राब होने के लक्षण कुछ इस प्रकार नज़र आते हैं जैसे की –

 

 

  • त्वचा ड्राई और खुरदुरी

 

  • पेशाब करने की तीव्र इच्छा

 

  • आंखों के आसपास सूजन

 

  • भूख कम होना

 

  • खून की कमी (एनीमिया) और कमजोरी

 

  • चेहरे और शरीर पर सूजन आना

 

  • उल्टी आना

 

  • पीठ के निचले हिस्से में दर्द होना

 

  • पैरों में ऐंठन

 

  • शरीर में दर्द

 

  • फेफड़ों में पानी भर जाना

 

  • सांस लेने में तकलीफ

 

  • दिल की कार्यक्षमता कमजोर हो जाना

 

 

 

किडनी किन बीमारियों के कारण ख़राब हो सकती हैं ?

 

 

किडनी कई बीमारियों से ख़राब हो सकती हैं जैसे की –

  Diabetes and heart attack can be far away, just have to take care of these 4 things

 

  • एक्यूट किडनी समस्याएं: एक्यूट किडनी समस्याएं किडनी में अचानक होने वाली समस्याएं हैं। जैसे- किसी दवा, इंफेक्शन या रेडियोएक्टिव डाई के कारण किडनी की किसी टिशू (ऊतक) में कोई समस्या आ जाना, किसी कारण से पेशाब बाहर न निकल पाने पर किडनी का प्रभावित होना। यदि इस बीमारी का इलाज सही समय पर हो जाता हैं तो किडनी सामान्य रूप से काम करने लगती हैं तथा सही समय पर इलाज न होने पर यह ख़राब भी हो सकती हैं इसलिए बीमारी का पता चलते ही इसका इलाज जल्द से जल्द करवा ले।

 

  • क्रॉनिक किडनी रोग: किडनी की सबसे ज्यादा आम बीमारी क्रॉनिक किडनी रोग है, जो लंबे समय तक रहती है और आसानी से ठीक नहीं होती है। आमतौर पर ये रोग हाई ब्लड प्रेशर के कारण होता है। ब्लड प्रेसर के कारण किडनी में मौजूद रक्त को छानने वाली कोशिकाओं पर दबाव पड़ता है, जिसके कारण किडनी को अपना काम करने में परेशानी आती है। डायबिटीज भी क्रॉनिक किडनी डिजीज का एक प्रमुख कारण है।

 

  • किडनी की पथरी: किडनी में पथरी होना भी एक गंभीर समस्या होती हैं यदि इस समस्या का पता शुरुआत में ही चल जाए तो इसका इलाज आसानी से संभव हो सकता हैं परन्तु अधिक समय बाद यह समस्या गंभीर हो जाती हैं तथा किडनी ख़राब होने की समस्या भी उत्पन्न होने लगती हैं।

 

  • पॉलीसिस्टिक किडनी रोग: पॉलीसिस्टिक किडनी रोग भी किडनी से जुड़ी एक गंभीर समस्या है। इस रोग में एक किडनी या दोनों किडनियों में बड़ी संख्या में सिस्ट( पानी से भरे बुलबुले) बन जाते हैं। समय के साथ ये सिस्ट बढ़ते जाते हैं, जिससे किडनी का आकार बढ़ता जाता है और उसे काम करने में परेशानी आती है।
  'A Walking Testimony': Man walks across America, passes through Central Coast

 

  • नेफ्रॉटिक सिंड्रोम: इस बीमारी में खून का दबाव नहीं बढ़ता है और किडनी खराब होने की संभावना बिलकुल कम होती है।

 

  • यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई): यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन या यूटीआई पेशाब की नली से जुड़ी समस्या है मगर इसके कारण किडनियां भी प्रभावित होती हैं।

 

 

 

किडनी खराब होना का इलाज क्या है?

 

 

किडनी ख़राब होने पर इलाज कुछ इस प्रकार होते हैं जैसे की –

 

  • दवाएं: आपका डॉक्टर पहले कुछ दवाओं के माध्यम से बीमारी को ठीक करने की कोशिश करेंगे यदि दवाओं से आराम नहीं मिलता है तो वह इलाज के अन्य विकल्प का सुझाव देंगे।

 

  • डायलिसिस:  यदि धीरे-धीरे किडनी की काम करने की क्षमता कम हो गई है और साथ ही अन्य लक्षण भी विकसित होने लगे हैं, तो ऐसे में डॉक्टर डायलिसिस पर भी विचार कर सकते हैं।

 

  • किडनी ट्रांसप्लांट: जब किडनी पूरी तरह खराब हो जाती है, तो मरीज को बचाने के सिर्फ दो उपाय होते हैं। एक लगातार डायलिसिस या किडनी ट्रांस्प्लांट। किडनी ट्रांस्प्लांट में किसी अन्य व्यक्ति की स्वस्थ किडनी को मरीज की खराब किडनियों के स्थान पर लगा दिया जाता है, जिससे मरीज के शरीर में किडनी से संबंधित सभी फंक्शन होने लगते हैं और समस्या समाप्त हो जाती है। लेकिन किडनी ट्रास्प्लांट एक मंहगी प्रक्रिया है और किडनी का दाता मिलना भी बहुत मुश्किल होता है।

 

ख़राब किडनी के इलाज के लिए अच्छे अस्पताल।

 

 

ख़राब किडनी के इलाज के लिए दिल्ली के अच्छे अस्पताल।

 

  सोफे के गंदे कवर साफ करने के लिए अपनाएं यह हैक्स, चमक जाएंगे नए जैसे

 

 

ख़राब किडनी के इलाज के लिए नोएडा के अच्छे अस्पताल।

 

 

ख़राब किडनी के इलाज के लिए हैदराबाद के अच्छे अस्पताल।

 

ख़राब किडनी के इलाज के लिए गुरुग्राम के अच्छे अस्पताल।

 

 

यदि आप ख़राब किडनी का इलाज कराना चाहते हैं, या इससे सम्बंधित किसी भी समस्या का इलाज कराना चाहते हैं, या कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें। इसके अलावा आप प्ले स्टोर (play store) से हमारा ऐप डाउनलोड करके डॉक्टर से डायरेक्ट कंसल्ट कर सकते हैं। आप हमसे व्हाट्सएप (+91 9654030724 और +91 9599004811) पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी सेवाओं के संबंध में हमे [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं। हमारी टीम जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेगी।

Doctor Consutation Free of Cost=

Disclaimer: GoMedii  एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।


 

 



Source link

Leave a Comment