जवानी में ही बुढ़ापा आ गया… कहीं ये खराब आदतें तो नहीं डाल ली है


Ageing Effects Problem: हर किसी की ख्वाहिश होती है कि वो बूढ़ा न हो. ता उम्र जवान रहे. सेलिब्रिटीज तो तमाम कोशिश करे कि उम्र होने के बाद भी फिल्मों में बूढ़ा दिखने की कोशिश नहीं करते. यहीं हाल पब्लिक का है. बड़े बुजुर्ग भी योग, एक्सरसाइज कर खुद को फिट रखते हैं. वहीं यूथ भी डोले शोले बनाकर अपनी बढ़ती उम्र को कम रखने की हर संभव कोशिश करते हैं. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जोकि बुरी आदतों के कारण उन्हें जल्दी बुढ़ापा दिखने लगता है. आज हम ऐसे ही कुछ खराब आदतों के बारे में जानेंगे. जिनसे जवानी उम्र के सापेक्ष तेजी से ढलनी शुरू हो जाती है. 

अधिक शराब कर देती है बूढ़ा

डॉक्टरों का कहना है कि शराब दवा और जहर दोनों ही काम करती है. यदि बेहद सीमित मात्रा में ले रहे हैं तो ये दवा हैं. इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है. खांसी, जुकाम, बुखार नहीं होते हैं. शराब अधिक पीने का निगेटिव असर शरीर पर पड़ने लगता है. लिवर, किडनी कमजोर होने के कारण थकान रहने लगती हैं. बॉडी वीक होने के कारण कम उम्र में ही वृद्ध दिखने लगते हैं. 

पूरी नींद लें

डॉ. एसएम अग्रवाल ने बताया कि सोने का प्रभाव फिजिकली देखने को मिलता है. किसी भी व्यक्ति को फिट रहने के लिए 7 से 8 घंटे सोना चाहिए. यदि कम सो रहे हैं तो इससे आंखों के नीचे डार्क सर्किल आते हैं. चेहरे पर झुर्रिया आने लगती हैं. त्वचा अधिक बूढ़ी लगने लगती है. 

  Telemedicine facility starts at Bhagalpur hospitals, primary health centres - ET HealthWorld

पोषक तत्वों का है रोल

फिट रहने के लिए सही डाइट होना जरूरी है. पोषक तत्व रहने से ब्लड सप्लाई सही रहती है. ब्रेन एक्टिव रहता है. रिपोर्ट के अनुसार, जो लोग संतुलित आहार नहीं लेते हैं. उनकी उम्र पर इसका असर दिखने लगता है. समय से पहले बूढ़े होने लगते हैं. 

चाय और कॉफी भी करते हैं नुकसान

लोग चाय और कॉफी पीने के शौकीन होते हैं. यदि इन्हें अधिक ले रहे हैं तो इसका असर भी बॉडी पर दिखता है. चाय और कॉफी में कैफीन और टैनिन पाया जाता है. यह सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है. 

एंग्जाइटी से बचें

बहुत सारे लोग बेवजह का तनाव जिंदगी में रखते हैं. परिवार, पढ़ाई, रोजगार, शादी व अन्य तनाव धीरे धीरे जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं. डिप्रेशन, एंग्जाइटी रहने से आंखों के नीचे डार्क सर्किल बन जाते हैं. झुर्रिया दिखने लगती हैं. अनावश्यक एंग्जाइटी, डिप्रेशन से बचना चाहिए. 

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Comment