तो इस वजह से सर्दियों में खजूर खाने की सलाह देते हैं हेल्थ एक्सपर्ट, शरीर से जुड़ी बीमारी कंट्र



<p style="text-align: justify;">ड्राई फ्रूट्स सेहत के लिए काफी ज्यादा अच्छा होता है. लेकिन क्या सर्दी में खजूर खा सकते हैं इसे लेकर अक्सर लोग कनफ्यूज रहते हैं. आज आपको बताएंगे कि सर्दी में खजूर खाने से शरीर को कौन सा फायदा होता है साथ ही यह भी बताएंगे कि कौन-कौन सी बीमारी कंट्रोल में रहती है.&nbsp;खजूर को सर्दियों का मेवा कहा जाता है, जैसे ही सर्दी दस्तक देती है बाजार में खजूर का भरमार लग जाता है, इसके सेवन से शरीर को गर्माहट मिलती है, इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व आपको एक नहीं बल्कि कई समस्याओं से बचा कर रखते हैं.इससे मौसमी बीमारियां भी दूर रहती है.आइए जानते हैं इससे हमे क्या क्या फायदे मिल सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हाई बीपी को कंट्रोल में रखता है</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सर्दियों में तापमान कम होता है जिससे ब्लड वेसल्स अस्थाई तौर पर सिकुड़ जाते हैं जिस वजह से ब्लड सही तरह से सप्लाई नहीं होता है और इस कंडीशन में ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है. ऐसे में अगर आपको सर्दी में हाई बीपी को कंट्रोल में रखना है तो रोजाना आपको खजूर खाना चाहिए, खुजूर में पोटैशियम पाया जाता है जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए कारगर है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डायबिटीज करे कंट्रोल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सर्दियों में मीठे की क्रेविंग बहुत ज्यादा होती है ऐसे में डायबिटीज बढ़ने का खतरा रहता है तो ऐसे में आपको रोजाना खजूर का सेवन करना चाहिए, हालांकि खजूर &nbsp;मीठा होने के बावजूद भी डायबिटीज के मरीज के लिए काफी फायदेमंद है, क्योंकि इसमें ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी कम होता है जो इसे डायबिटीज मरीज के लिए फायदेमंद बनाता है</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>खून की कमी को करे दूर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सर्दियों में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें खून की कमी की शिकायत रहती है, इसे हम एनीमिया के नाम से जानते हैं. ऐसे लोग खजूर की मदद से खून की कमी को दूर कर सकते हैं, खजूर में अच्छी खासी मात्रा में आयरन पाया जाता है इसमें मौजूद फाइबर और विटामिन सी ऐसे पोषक तत्व है जो आयरन को शरीर में अवशोषित करने में मदद करते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हड्डियों को रखे मजबूत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सर्दियों में अक्सर मांसपेशियों और हड्डियों की समस्या हो जाती है. दर्द से लोग परेशान रहते हैं, ऐसे में खजूर का सेवन करना चाहिए क्योंकि इसमें कैल्शियम की और पोटेशियम फॉस्फोरस, कॉपर, &nbsp;मैग्नीशियम का भंडार होता है, जो हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा है. सर्दियों में गठिया के मरीजों को तकलीफ ज्यादा हो जाती है उन्हें इसके लिए रोजाना कम से कम दो खजूर खाना चाहिए.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सर्दी जुखाम से बचाए</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सर्दियों के मौसम में लोग सर्दी जुखाम के चपेट में आ जाते हैं इन लक्षणों को दूर करने में खजूर बहुत कारगर है. इसमें मौजूद सभी पोषक तत्वों से इम्यूनिटी स्ट्रांग होती है और सर्दी जुकाम और खांसी से बचा जा सकता है&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कब्ज की समस्या में फायदेमंद</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सर्दियों में अक्सर लोग कब्ज की समस्या से परेशान हो जाती हैं. ऐसे में आप प्रोटीन और फाइबर से भरपूर खजूर का सेवन करें. इससे आपको काफी आराम मिल सकता है रात को सोने से पहले कुछ खजूर पानी में भिगो दें और सुबह उसे खा ले इससे आपका मेटाबॉलिज्म ठीक काम करेगा.</p>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></div>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a title="मिलावटी हल्दी से हो रही गंभीर बीमारियां! जो आप खरीद रहे हैं वो असली है या नकली, ऐसे करें पहचान…" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/is-your-turmeric-real-or-fake-use-these-smart-tricks-to-find-out-2538152" target="_self">मिलावटी हल्दी से हो रही गंभीर बीमारियां! जो आप खरीद रहे हैं वो असली है या नकली, ऐसे करें पहचान…</a></strong></p>



Source link

  What is EDS, Rare Connective Tissue Disorder, New Zealand Women Was Accused of Faking Symptoms For?

Leave a Comment