नाक पर बार-बार हो जाते हैं घाव? हेल्थ एक्सपर्ट से जानिए क्या है इससे बचने का तरीका


Causes of Wound in Nose: नाक शरीर का बेहद महत्वपूर्ण पार्ट है. क्योंकि नाक ही है जो धूल और मिट्टी के संपर्क में सीधा आता है. अगर आप नाक की सफाई ठीक से नहीं करेंगे तो आपको कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसके कारण नाक पर बार-बार घाव हो जाता है और अल्सर की समस्या भी हो सकती है. नाक में घाव होने के कई कारण हो सकते हैं. बार-बार अगर घाव हो तो इसकी वजह से गंभीर दर्द और दिक्कत भी पैदा हो सकती है. अगर नाक पर घाव ज्यादा बढ़ जाए तो सांस लेने में दिक्कत भी हो सकती है. 

बार-बार नाक पर घाव होने के यह है कारण

नाक पर घाव होने के पीछे एलर्जी, कोल्ड-कफ, इंफेक्शन और इंटरनल इंजरी हो सकती है. इसके अलावा नाक में फोड़ा-फुंसी के कारण भी नाक पर घाव हो सकता है. वैसे नाक पर होने वाले घाव जल्दी ठीक हो जाते हैं. अगर किसी के नाक पर बार-बार घाव हो रहा है तो यह नाक पर अल्सर की वजह हो सकती है. नाक वाला घाव जल्दी ठीक हो जाता है. इस कारण मरीज गंभीर दिक्कत से भी गुजर सकता है.  नाक पर बार-बार घाव होने के कारण एलर्जी और खुजली भी हो सकती है. यह खुजली घाव का कारण होती है. 

नाक पर फोड़ा-फुंसी कई कारणों से हो सकते हैं. यह इसलिए भी होता है क्योंकि नांक पर गंदगी और धूल-मिट्टी जमी होती है. 

ब्लिस्टरिंग डिजीज (पेम्फिगस) के कारण भी नाक पर बार-बार घाव हो जाते हैं. यह बीमारी एक तरह की ऑटोइम्यून बीमारी है

  Breaking your heart can also be dangerous, know everything related to it

पिंपल्स के कारण भी नाक में दर्द और घाव हो सकते हैं. पिंपल्स भी बार-बार गंदगी और दूसरी कारणों की वजह से होती है. 

रिलैप्सिंग पॉलीकॉन्ड्राइटिस एक तरह की इंफ्लेमेटरी बीमारी है. जिसके कारण बार-बार नाक पर घाव हो जाता है. 

इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए खास उपाय

जब भी आपके नाक पर घाव होते हैं तो एक सूती कपड़ा लें और उसे नाक की सेंकाई कर दें. इसके अलावा नाक पर दालचीनी और तेल मिलाकर कॉटन की सहायता से घाव पर लगा दें. आप नाक पर टी-ट्री ऑयल भी लगा सकते हैं. 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution: खराब AQI बढ़ाता है इन बीमारियों का खतरा, सावधानी ही बचाव है…

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Comment