पेट में बन रही गैस को ना करें नजरअंदाज, नहीं तो हो सकती है ये खतरनाक बीमारी!



<p style="text-align: justify;">आजकल के खान-पान की वजह से लोगों में पेट संबंधित कई परेशानियां होने लगी है. लेकिन क्या आप जानते हैं, कई बार लोगों को गैस जैसी परेशानी होने से तकलीफ ज्यादा बढ़ जाती है. आपको भी गैस की परेशानी बनी रहती है, तो यह खबर आपके लिए है. लगातार पेट में गैस की समस्या होना खतरनाक बीमारियों को पैदा कर सकता है. आज हम आपको बताएंगे कि पेट में गैस होने पर अगर तुरंत इलाज नहीं करवाया तो कई बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है.</p>
<h4 style="text-align: justify;">फूड पॉइजनिंग</h4>
<p style="text-align: justify;">आजकल खानपान सही नहीं होने की वजह से कम उम्र में भी लोगों को गैस जैसी दिक्कत बनी रहती है. अधिक फास्ट फूड और बाहर का तला हुआ खाना खाने से कई बीमारियां होने का डर बना रहता है साथ ही पेट में बार-बार गैस बनना शुरू हो जाती है. अगर लगातार गैस बन रही है, तो इससे पथरी होने की भी संभावना हो सकती है. यही नहीं लगातार जंक फूड खाने से फूड पॉइजनिंग की भी समस्या हो सकती है.</p>
<h4 style="text-align: justify;">हार्ट अटैक का खतरा</h4>
<p style="text-align: justify;">कई बार गैस बनने से उल्टी दस्त भी होने लगती है. लंबे समय तक अगर गैस बन रही है तो यह सीधा हार्ट पर असर कर सकती है, जिससे हार्ट अटैक की भी संभावना बनी रहती है. इन सब से बचने के लिए आपको स्वस्थ आहार का सेवन करना चाहिए. इसके अलावा अपनी दिनचर्या में सुधार करना चाहिए. अगर आपको पेट भारी, थोड़ा खाने पर पेट भर जाता है या पेट फूलने जैसी समस्या है और पेट में लगातार गैस बन रही है, तो इसका इलाज तुरंत करवा लेना चाहिए. तुरंत इलाज न करने पर कई बीमारियां हो सकती है.</p>
<h4 style="text-align: justify;">Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</h4>
<h4 style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें : <a title="Vegetarian Foods: आप भी हैं वेजिटेरियन? तो इस चीज का जरूर करें सेवन, मिलेगी मांस मटन खाने जितनी ताकत" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/consume-this-thing-you-will-get-as-much-strength-as-eating-meat-and-mutton-2657790" target="_blank" rel="noopener">Vegetarian Foods: आप भी हैं वेजिटेरियन? तो इस चीज का जरूर करें सेवन, मिलेगी मांस मटन खाने जितनी ताकत</a></h4>



Source link

  Stomach Cancer: पेट में होने वाली इन दिक्कतों को न करें इग्नोर, कैंसर के भी ये ही हैं लक्षण

Leave a Comment