पॉल्यूशन को रोकने में कितने कारगर हैं मास्क? कौन सा है सबसे ज्यादा सेफ



<p style="text-align: justify;">पॉल्यूशन का हमारे शरीर पर काफी ज्यादा खराब असर पड़ता है. पॉल्यूशन के दौरान डॉक्टर बाहर निकलने से पहले मास्क पहनने की सलाह देते हैं. सबसे जरूरी है कि आप इस पॉल्यूशन में किस तरह का मास्क का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप पॉल्यूशन में N95 मास्क का इस्तेमाल करते हैं तो जानेंगे यह मास्क पोल्यूशन में कितना ज्यादा असरदार है? आज इस आर्टिकल के जरिए उसी पर बात करेंगे. एयर पॉल्यूशन से बचने का सबसे बेस्ट तरीका होता है कि आप कौन से मास्क का इस्तेमाल करते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>एयर पॉल्यूशन में N95 मास्क कितना ज्यादा प्रभावी है?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कई रिसर्च में भी खुलासा किया गया है कि एयर पॉल्यूशन से फेफड़ों, दिल यहां तक कि दिमाग पर सबसे ज्यादा खतरनाक असर पड़ता है. ऐसी स्थिति में बहुत सारे लोग पॉल्यूशन मास्क पहनना ही बेस्ट समझते हैं ताकि पॉल्यूशन के दुष्प्रभावों से बचे रहें. मार्केट में कई तरह के प्रदूषण मास्क उपलब्ध हैं. मार्केट में मिलने वाले मास्क पेपर डस्ट से लेकर ऐसे मास्क शामिल हैं. जिसे पहनने के बाद साफ हवा हमारे लंग्स तक पहुंचे. साथ ही जहरीले कण और सूक्ष्म कण को आने से रोके. एन95 मास्क सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले मास्क हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्रदूषण में मास्क कैसे काम करते हैं?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जहरीली कणों और गैसों से मिलकर एयर पॉल्यूशन होता है.कार्बन मोनोऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड, ओजोन, नाइट्रोजन डाइऑक्साइड और वाष्पशील कार्बनिक यौगिक जैसी गैसें वायु प्रदूषण का कारण बनती हैं.हालांकि ये गैसें हानिकारक हैं, लेकिन असली चिंता उन बारीक कणों को लेकर है जिनका आकार 2.5 माइक्रोन से कम है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>वायु प्रदूषण के दौरान आप किस तरह के मास्क का करते हैं इस्तेमाल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">वायु प्रदूषण के दुष्प्रभावों को कम करने में फेस मास्क की क्षमता प्रदूषकों के प्रकार, आप किस प्रकार का मास्क उपयोग कर रहे हैं और मास्क का उपयोग कैसे किया जाता है.इस पर निर्भर करता है.प्रदूषण मास्क को आमतौर पर एक सुरक्षा कारक सौंपा जाता है.जो प्रदूषकों के प्रतिशत को इंगित करता है जिन्हें मास्क नहीं हटाता है.5 के सुरक्षा कारक का मतलब है कि 5% को छोड़कर सभी प्रदूषक मास्क द्वारा फ़िल्टर कर दिए जाते हैं.यह इस तथ्य को देखते हुए दिया गया है कि मास्क आपके चेहरे पर कसकर फिट बैठता है.</p>
<p style="text-align: justify;">N95 मास्क पॉल्यूशन में इसलिए सुरक्षित होता है क्योंकि इसमें 5 लेयर होते हैं. जिसका मतलब है कि यह हवा को 5 प्रतिशत कणों को छोड़कर बाकी सभी को फिल्टर कर सकता है. यह 0.3 माइक्रोन से छोटे कणों को फिल्टर करने में समर्थ नहीं है. N95 मास्क हवा से हानिकारक गैसों को हटा तो नहीं पाती है लेकिन यह चारकोल जैसी गैस को एक्टिव जरूर कर देती है.&nbsp;</p>
<div dir="auto"><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></div>
<div dir="auto">&nbsp;</div>
<div dir="auto"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title="ये पांच मसाले आपको दिला सकते हैं एसिडिटी से छुटकारा, जानें कैसे करें इस्तेमाल" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/five-spices-can-give-you-relief-from-acidity-know-how-to-use-them-2522455/amp" target="_self">ये पांच मसाले आपको दिला सकते हैं एसिडिटी से छुटकारा, जानें कैसे करें इस्तेमाल</a></strong></div>



Source link

  During the winter season, dry dates will give you relief from diseases, know their 5 great benefits

Leave a Comment