बच्चों को तेजी से शिकार बना रहा डेंगू, जानिए बचाव का सबसे सही तरीका


Dengue in Child : डेंगू एक खतरनाक बुखार है. जिसकी चपेट में आने से प्लेटलेट्स तेजी से गिरता है. हर दिन डेंगू के बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं. करीब-करीब हर जगह अस्पताल में डेंगू मरीजों की लाइन लगी है. डेंगू से बचाव को लेकर तमाम राज्य सरकारें भी कई कदम उठा रही हैं. सबसे खतरनाक यह है कि डेंगू का संक्रमण बच्चों (Dengue in Child) को भी अपना शिकार बना रहा है. यह पैरेंट्स और सरकार के लिए परेशानी और चिंताजनक है. डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू की चपेट में आए जो बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं, उनमें 102 से 104 डिग्री सेल्सियस तक बुखार देखने को मिल रहा है. इसलिए इसमें किसी तरह की लापरवाही करने से बचना चाहिए. आइए जानते हैं बच्चों में डेंगू के लक्षण, बचाव और इलाज के बारें में… 

 

बच्चों में डेंगू के लक्षण

तेज बुखार आना

बहुत ज्यादा उल्टी होना

शरीर में चकत्तों का बनना

नाक और मसूड़ों से ब्लड आना

सिरदर्द और बदन दर्द

 

बच्चों को डेंगू से कैसे बचाएं

1. डॉक्टर के मुताबिक, बच्चों में 5 दिन से लगातार बुखाए आए तो डॉक्टर के पास ले जाएं.

2. जहां रहते हैं, वहां आसपास सफाई रखें.

3. पानी से बर्तन और टंकी को रोजना तौर पर साफ करते रहें.

4. कूलर का पानी बदलते रहें और उसमें पेट्रोल की कुछ बूंदे डालें.

5. सुबह और शाम बच्चों को बाहर न जाने दें.

6. बच्चों का शरीर ज्यादा ठंडा हो रहा है तो डॉक्टर को दिखाएं.

  How do the youth see the future of their kids? Better lives, poor mental health

 

डेंगू को लेकर क्या कहते हैं डॉक्टर

डॉक्टरों का कहना है कि शरीर के अंदर डेंगू की वजह से फ्लूइड इम्बैलेंस होता है. यह खतरनाक लेवल तक ले जाता है. इससे ब्ल़ड प्रेशर का लो होना और पेट दर्द की समस्या बन सकती है. बच्चों में इस तरह के लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर के पास उन्हें ले जाना चाहिए.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

यह भी पढ़ें

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Comment