बच्चों को भी आता माइग्रेन का अटैक जाने इसके प्रमुख कारण और बचाव के बारे में – Best Hindi Health Tips (हेल्थ टिप्स), Healthcare Blog – News


माइग्रेन (migraine) की समस्या केवल बड़ों और बुजुर्गों तक ही सीमित नहीं रह गई है। इसका खतरा (danger)  अब बच्चों (Child) में भी होने लगा है। लगभग 10 प्रतिशत स्कूल जाने वाले बच्चे इस बीमारी से पीडि़त हैं। आधे से ज्यादा बच्चों को 12 साल से पहले ही माइग्रेन अटैक (migraine attack) हो जाता है। जानते हैं इसके प्रमुख कारणों और बचाव के बारे में।

 

ये हैं प्रमुख लक्षण

 

माइग्रेन एक मस्तिष्क (Brain) संबंधी बीमारी है। इसके लक्षणों में सिरदर्द (headache), एक तरफ सिरदर्द, उल्टी, चक्कर, मूड में बदलाव, रोशनी और ध्वनि (sound) में संवेदनशीलता आदि हैं। बच्चों में यह वयस्कों की तरह लंबे समय तक नहीं रहता। लेकिन यह बच्चे के सामान्य जीवन को अस्त-व्यस्त देता है।

 

टीवी देखने से भी बढ़ता है खतरा

 

इस बीमारी के विभिन्न प्रकारों में से एक क्रॉनिक डेली माइग्रेन (Chronic daily migraine) है जिसमें बच्चों को एक दिन में चार से 5 घंटे तक दर्द रहता है। सिरदर्द के अलावा ट्रिगर माइग्रेन (trigger migraine) के अन्य बहुत से कारण है जैसे बोलने पैटर्न में गड़बड़ी, शरीर में पानी की कमी और जंक फूड  (junk food) ज्यादा खाना आदि। बच्चे अधिक समय तक टीवी स्क्रीन (TV Screen) या कम्प्यूटर के सामने बैठते है जिससे चमक और झिलमिलाहट से आँखे को प्रभावित करती है और माइग्रेन को बढ़ाती है।

 

ऐसे होती है जांच

 

जिन बच्चों के परिवार में किसी को माइग्रेन की समस्या हो तो इस रोग की बच्चों में आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में माता-पिता बच्चे की सिरदर्द की शिकायत को नजरअंदाज न करें और विशेषज्ञ की सलाह से खून की जांच (blood test) ,ईईजी, लम्बर पंचर और न्यूरोइमेजिंग टेस्ट (Neuroimaging test) आदि से सिरदर्द की वजह का पता लगाएं।

  Because of this one reason, most of the people of the country are getting heart attack, you will be surprised to know.

 

तीन तरह से इलाज

 

माइग्रेन के लिए सबसे महत्वपूर्ण है इसका प्रबंधन। लड़कियों में इसका अटैक होना माहवारी (Menstruation) के साथ जुड़ा होता है। आमतौर पर तीन प्रकार की पद्धति माइग्रेन के उपचार में प्रयोग की जाती है। सबसे पहले एक्यूट उपचार (acute treatment) जिसमें लक्षणों के अनुसार दवा (Medicine) दी जाती है। दूसरा निवारक उपचार है जो कि माइग्रेन अटैक की संख्या को कम करने में मदद करता है। तीसरा पूरक उपचार होता है जिसमें दवाओं का इस्तेमाल नहीं होता। इसमें व्यवहार चिकित्सा (Treatment), एक्यूपंक्चर, व्यायाम, उचित आराम और आहार के माध्यम से माइग्रेन को नियंत्रित किया जाता है।

 

 

इससे संबंधित कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें या आप हमसे व्हाट्सएप (+91 9599004311) पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी सेवाओं के संबंध में हमें [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं। हमारी टीम जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेगी।

Doctor Consutation Free of src=

Disclaimer: GoMedii  एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।


 

 



Source link

Leave a Comment