बारिश में दाद, खाज और खुजली ने कर रखा है परेशान, जानें क्या करें और क्या नहीं


Skin Problems : बारिश के मौसम में कई तरह की समस्याएं होती हैं. स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स इस मौसम में आम हो जाती है. दाद, खाज, खुजली और रैशेज से कई लोग परेशान रहते हैं. शरीर का तापमान के बदलने, हवा में नमी के बढ़ने, ज्यादा पसीना आने, साफ-सफाई न रखने और किसी तरह की एलर्जी और केमिकल के संपर्क में आने से त्वचा संबंधी समस्याएं (Skin Problems in Monsoon) हो सकती हैं. इनसे बचने के लिए कुछ उपाय बेहद कारगर हो सकते हैं. आइए जानते हैं…

 

साबुन-केमिकल का इस्तेमाल

त्वचा संबंधी समस्याएं अक्सर खुजली और जलन से शुरू होती है. जब भी इसकी शुरुआत हो तो सबसे पहले साबुन, परफ्यूम, डियोडरेंट और बॉडी वॉश जैसे केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल पूरी तरह बंद कर दें. क्योंकि केमिकल एलर्जी को ट्रिगर कर सकते हैं.

 

ज्वेलरी न पहनें

कई बार गले की चेन, हार या हाथों की चूड़ियां जो धातुओं से बनी होती है, पसीने के संपर्क में आने पर स्किन की समस्याएं पैदा करती हैं. ऐसे में इस तरह की प्रॉब्लम्स जब भी शुरू हो तो आर्टिफिशियल ज्वेलरी कुछ समय के लिए उतार दें.

 

सही कपड़े ही पहनें

स्किन से जुड़ी समस्याएं होने पर कॉटन के ही कपड़े पहने, जिससे पसीने सूख जाए और हवा त्वचा तक पहुंच पाए. सिंथेटिक कपड़े या जरी,लेस वाले कपड़े पहनने से बचें. इससे त्वचा में रगड़ होती है और पसीना जमकर मुश्किल बढ़ा सकते हैं. इसलिए हमेशा ढीले और सही कपड़े ही पहनना चाहिए.

 

अलग रखें अपने कपड़े और सामान

  Experts back study, recommend white meat, exercise for erectile function - Punch Newspapers

स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स का इलाज करते समय अपने कपड़े और सामान हमेशा अलग रखें. टॉवल-नैपकिन, अंडर गारमेंट्स जैसी चीजों को अलग से अच्छी तरह धोएं. घर में छोटे बच्चे या बुजुर्ग इसकी संपर्क में न आएं. क्योंकि इससे संक्रमण या एलर्जी बढ़ सकता है.

 

खुजली न करें

जब त्वचा से जुड़ी समस्याएं हो तो उस वक्त जितना हो सके उतना खुजली करने से बचे. इससे आप एलर्जी और संक्रमण को बढ़ने से रोक सके हैं. क्योंकि खुजली करने से नाखूनों में पहले से ही मौजूद मैल और गंदगी गंभीर समस्या पैदा कर सकती हैं.

 

दाद-खाज-खुजली का घरेलू इलाज

अगर सामान्य एलर्जी की वजह से त्वचा पर दाने निकल आए हैं, लालिमा है, खुजली जैसी समस्याएं हैं तो नारियल तेल, कपूर और नीम का तेल राहत दे सकता है. अगर एक बार इन्हें लगाने के बाद समस्याएं कम न हो तो तुरंत डॉक्टर के पा जाएं. डॉक्टर की दी गई दवाईयां और लोशन का इस्तेमाल करें. 

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

यह भी पढ़ें

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Comment