बार-बार रो रहा है बच्चा तो ध्यान दें…सिर्फ बीमारी नहीं हो सकते हैं ये 5 कारण


 

Babies Cries Causes : बच्चों का रोना काफी आम होता है. अपने पैरेंट्स को बुलाने के लिए वे रोते हैं लेकिन अगर आपका बच्चा लंबे समय से लगातार रो रहा है तो आपको उसके दर्द को समझने की जरूरत है. क्योंकि बच्चों का लगातार रोना सिर्फ बीमारी ही नहीं कई कारणों (Babies Cries Causes) से हो सकता है. इनमें पांच कारण प्रमुख है. चलिए जानते हैं बच्चों के रोने के पीछे क्या-क्या कारण हो सकते हैं…

 

1. कपड़े टाइट हो सकते हैं

कई बार बच्चों को टाइट कपड़े पहनाने के बाद वे रोने लगते  हैं. इन कपड़ों से वे अनकंफर्टेबल फील करते हैं और जोर-जोर से रोने लगते हैं. इसलिए बच्चों को हमेशा कॉटन के ढीले कपड़े पहनाने चाहिए.

 

2. मां का खराब खानपान

मां जो कुछ भी खाती हैं, उनका सीधा असर बच्चों की सेहत पर पड़ता है. अगर मां ज्यादा तला भुना और मसालेदार खा रही हैं तो इसका प्रभाव बच्चों पर देखने को मिलता है. जब बच्चा दूध पीता है तो उसे इन चीजों को सहन करना पड़ता है. इससे उसे पेट दर्द या गैस की समस्या हो सकती है और वह रोने लगता है.

 

3. ओवरफीडिंग

कई बार जाने-अनजाने घर के लोग बच्चों को उनकी भूख से ज्यादा दूध पिला देते हैं. वहीं, कई बार जल्दबाजी में बच्चों को दूध पिलाने से भी ओवरफीडिंग हो सकती है. इस कारण बच्चों का पेट फूल सकता है और अपच जैसी समस्या हो सकती है.

 

4. हड्डी खिसकना

  देर रात तक चलाते हैं फोन तो हो जाइए सावधान, नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने

छोटे बच्चे की हड्डियां बेहद नाजुक होती हैं. जरा सी लापरवाही से उनके अपनी जगह से हटने का खतरा रहता है. ऐसी समस्याएं सामान्यता तब होती हैं, जब अचानक से बच्चे का हाथ या गर्दन पकड़कर कोई उठा लेता है. इसी वजह से बच्चों को लेकर सावधानी बरतने की जरूरत होती है. जब बच्चे की हड्डी अपनी जगह से खिसक जाती है तो वह बिना रूके रोता रहता है.

 

5. कोकिल बीमारी की वजह से

अगर बच्चा हर शाम को एक ही समय पर रोता है तो वह कोकिल बीमारी की चपेट में हो सकता है. इस बीमारी में बच्चों की पेट में मरोड़ उठती है और काफी दर्द महससू होता है. ज्यादातर तीन महीने तक बच्चे इस बीमारी का शिकार होते हैं. इस बीमारी में बच्चे कई-कई घंटे तक रोते रहते हैं.

 

ये भी पढ़ें

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Comment