ब्रश करते समय दांतों से निकलने लगता है खून तो हो सकता है ये कारण, जानिए



<p style="text-align: justify;">ब्रश करना हमारी लाइफस्टाइल का अहम हिस्सा है. सुबह के वक्त सबसे पहला काम होता है ब्रश करना. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आप आंख बंद करके ब्रश कर रहे हैं और दांत से खून निकल जाता है. दांत से खून देखकर किसी का मन भी घबरा जाता है. अक्सर लोग इसे मामूली सी बात समझकर इग्नोर कर देते हैं लेकिन यह अनदेखा करने वाली बात नहीं है. दांत से खून निकलना कई बीमारियों के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. आइए जानते हैं इसके पीछे का कारण.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;ब्रश करते समय अगर दांतों में दर्द महसूस हो या खून आए या फिर किसी तरह की सूजन है तो इग्नोर करने की बजाय तुरंत अलर्ट हो जाएं. डेंटिस्ट के पास जाकर सलाह लें क्योंकि ये किसी बीमारी के शुरुआती लक्षण भी हो सकते हैं. दरअसल, ब्रश या कुल्ला करके हम सिर्फ दांतों को ही इंफेक्शन से नहीं बल्कि ओवरऑल हेल्थ को बचाने का काम करते हैं. लेकिन अगर एक हफ्ते तक दांतों या मंसूड़ों में खून आने, सूजन या दर्द की समस्याएं हो तो बिने देर किए डेंटिस्ट के पास जाना चाहिए.<br />&nbsp;<br /><strong>दांतों या मंसूड़ों से खून क्यों आता है</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एक्सपर्ट्स के मुताबिक, मसूड़ों से खून निकलने की एक नहीं कई वजहें हो सकती हैं. अमेरिकन डेंटल एसोसिएशन के मुताबिक, कई बार मसूड़ों में सूजन के कारण भी ब्रश करते समय खून आने लगता है. ये मसूड़ों में बीमारी के शुरुआती लक्षण हैं. मसूड़ों की बीमारी को पेरियोडोंटल डिजीज भी कहते हैं. इस बीमारी में दांतों के चारों ओर मसूड़ों और हड्डियों में संक्रमण हो जाता है. जिससे चारों तरफ प्&zwj;लक(Plaque) बनने लगते हैं. इस बीमारी में दांतों से खून भी आता है.<br />&nbsp;<br /><strong>दांतों से खून आने की समस्या कब खतरनाक</strong></p>
<p style="text-align: justify;">महिलाओं में इस बीमारी के लक्षण प्&zwj;यूबर्टी, प्रेगनेंसी, मेनोपॉज या मेंस्ट्रुअल साइकिल के दौरान देखने को मिलते हैं. उनमें ऐसा हार्मोनल बदलाव के कारण होता है.<br />&nbsp;<br /><strong>हार्मोन मसूड़ों के पास जमा&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बैक्&zwj;टीरिया और प्&zwj;लक के प्रति ज्यादा सेंसेटिव होते हैं. इसके अलावा स्&zwj;मोकिंग, जेनेटिक, डायबिटीज जैसी बीमारी में इसका खतरा बढ़ सकता है. किसी तरह का एस्&zwj;ट्रॉयड मेडिसीन या ओरल कॉन्&zwj;ट्रासेप्टिव्&zwj;स ले रहे हैं या फिर कैंसर या ड्रग थेरेपी चल रही है तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं.<br />&nbsp;<br /><strong>इस तरह करें बचाव</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दिन में कम से कम दो से तीन बार ब्रश जरूर करें</p>
<p style="text-align: justify;">डाइट को संतुलित रखें</p>
<p style="text-align: justify;">डेंटिस्&zwj;ट के पास जाकर नियमित तौर पर जांच करवाएं.</p>
<p style="text-align: justify;">स्&zwj;मोकिंग और च्&zwj;वींगम से बचें</p>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><strong><a title="सुबह की सैर से पहले जरूर जान लें काम की ये बात, वरना फिट होने की बजाय पड़ जाएंगे बीमार 6 Photos" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/lifestyle/health-do-not-make-these-mistakes-while-walking-it-may-cause-harm-2620041/amp/amp/amp/amp/amp/amp/amp" target="_blank" rel="noopener">सुबह की सैर से पहले जरूर जान लें काम की ये बात, वरना फिट होने की बजाय पड़ जाएंगे बीमार&nbsp;</a></strong></div>



Source link

  Does this therapy make Anil Kapoor look young even at the age of 66? Know its benefits

Leave a Comment