ब्रेन ट्यूमर का इलाज और इसके लिए अच्छे हॉस्पिटल। – GoMedii


मस्तिष्क से जुड़ी सभी बीमारियां अधिक घातक होती हैं, जिनमें से एक होती हैं ब्रेन ट्यूमर ब्रेन ट्यूमर दिमाग में होने वाली एक गंभीर बीमारी है तथा यह बीमारी जानलेवा होती हैं यदि ब्रेन ट्यूमर की बीमारी अधिक विकसित होती हैं तो यह ब्रेन कैंसर भी बन सकती हैं। ब्रेन ट्यूमर होने पर मनुष्य के शरीर पर भी अधिक प्रभाव पड़ता हैं, इस बीमारी का इलाज शुरू में ही अवश्य करवा लेना चाहिए।

 

 

 

 

 

ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क में होने वाली असामान्य कोशिकाओं का एक संग्रह हैं ब्रेन में होने वाला ट्यूमर कैंसर युक्त या कैंसर रहित भी हो सकता हैं परन्तु इसका इलाज सही समय पर करना बहुत आवश्यक होता हैं जब ट्यूमर बढ़ता जाता हैं तो इससे दिमाग पर अधिक दबाव पड़ता हैं जिससे की व्यक्ति अधिक परेशान हो जाता हैं और कोई काम में ध्यान नहीं लगा पाता। ब्रेन ट्यूमर के लिए डॉक्टर से सलाह लेना अत्यधिक आवश्यक होता हैं।

 

 

 

ब्रेन ट्यूमर के प्रकार।

 

 

ब्रेन ट्यूमर के दो प्रकार होते हैं।

 

  • प्राथमिक ब्रेन ट्यूमर: यह ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क से शुरू होता हैंऔर जब तक यह मस्तिष्क में ही रहे तब तक यह ब्रेन ट्यूमर प्राथमिक ब्रेन ट्यूमर के नाम से जाना जाता हैं।

 

  • सेकेंडरी ब्रेन ट्यूमर: एक सेकेंडरी ब्रेन ट्यूमर शरीर के किसी अन्य हिस्से में उत्पन होता हैं और कोशिकाओं को मस्तिष्क में भेजता हैं तथा वही बढ़ता हैं।

 

 

 

ब्रेन ट्यूमर के लक्षण क्या नज़र आते हैं ?

 

 

ब्रेन ट्यूमर के निम्नलिखित लक्षण जैसे की –

  Weight Loss Experts Say These Are The Worst High-Calorie Frozen Foods No One Over 40 Should Be Eating

 

  • मिर्गी के दौरे आना।

 

  • धुंधला दिखना या दो चीजें दिखाई देना

 

  • लकवा (पैरालिसिस)

 

  • सुनने संबंधी समस्याएं होना

 

  • निगलने में कठिनाई

 

  • ठीक से बोल न पाना

 

  • याददाश्त भूल जाना

 

  • पेशाब को रोक न पाना

 

  • बेहोश होना

 

  • चलने में दिक्कत आना

 

 

ब्रेन ट्यूमर का इलाज किस तरह होता हैं ?

 

 

ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क से जुडी बीमारी हैं इसका इलाज संभव हैं परन्तु कठिन भी, ब्रेन ट्यूमर का इलाज भी अन्य प्रकार के कैंसर की तरह हो सकता हैं। ब्रेन ट्यूमर का इलाज कुछ इस प्रकार होता हैं।

 

  • सर्जरी(surgery): ब्रेन ट्यूमर का इलाज सर्जरी के जरिये भी हो सकता हैं , ब्रेन ट्यूमर में सर्जरी तब ही की जाती हैं जब ट्यूमर ज्यादा बड़ा न हो और अधिक मात्रा में फैला न हो।

 

  • रेडिएशन थेरेपी (radiation therapy): ब्रेन ट्यूमर के टिश्यू को ख़त्म करने के लिए एक्स-रे या प्रोटॉन जैसे रेडिएशन का इस्तेमाल किया जाता हैं उसे रेडिएशन थेरेपी कहा जाता हैं।

 

  • कीमोथेरेपी (chemotherapy): कीमोथेरेपी मे ब्रेन ट्यूमर के टिश्यू को मारने के लिए दवाईओं का उपयोग किया जाता हैं।

 

 

 

 

ब्रेन ट्यूमर सर्जरी का लागत कितनी है?

 

 

भारत में ब्रेन ट्यूमर सर्जरी की औसत लागत लगभग रु. 2,50,000 से रु. 7,50,000 तक है। हालांकि, अलग-अलग शहरों के अस्पतालों के आधार पर कीमतें में बदलाव हो सकती हैं।

 

 

 

ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए बेस्ट अस्पताल।

 

 

ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए दिल्ली के बेस्ट अस्पताल।

 

 

 

ब्रेन ट्यूमर के इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के बेस्ट अस्पताल।

 

  • शारदा अस्पताल ,ग्रेटर नोएडा
  • यथार्थ अस्पताल , ग्रेटर नोएडा
  • बकसन अस्पताल ग्रेटर नोएडा
  • जेआर अस्पताल ,ग्रेटर नोएडा
  • प्रकाश अस्पताल ,ग्रेटर नोएडा
  • शांति अस्पताल , ग्रेटर नोएडा
  • दिव्य अस्पताल , ग्रेटर नोएडा
  Adele: Star lost 7st by practising same exercise routine every day - 'made me feel better'

 

यदि आप इनमें से कोई अस्पताल में इलाज करवाना चाहते हैं तो हमसे व्हाट्सएप (+91 9654030724) पर संपर्क कर सकते हैं।

 

 

 

ब्रेन ट्यूमर मे अपना ख्याल कैसे रखना चाहिए।

 

 

ब्रेन ट्यूमर ऐसी बीमारी नहीं हैं जिसका इलाज संभव न हो। किसी व्यक्ति को अगर ब्रेन ट्यूमर होता हैं तो वह अपना इलाज करवा सकता हैं लेकिन अपनी सेहत पर नहीं ध्यान रखना होता हैं। जिस भी चीज़ का सेवन करने से फायदा हो उसका सेवन अवशय करना चाहिए। ब्रेन ट्यूमर में मरीज को ताज़े फल – सब्जियों का सेवन करना चाहिए यह बहुत फ़ायदेमंद होता हैं। तम्बाकू व् अन्य नशीले पदार्थो से भी ब्रेन ट्यूमर के मरीज को परहेज करना चाहिए। इसके साथ ही शरीर में अन्य प्रकार के पोषण सम्बन्धी कमियों से बचने के लिए विटामिन ,मिनरल से भरपूर भोजन का सेवन करें।

 

यदि आपब्रेन ट्यूमर का इलाज करवाना चाहते हैं, या इससे सम्बंधित किसी भी समस्या का इलाज कराना चाहते हैं, या कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें। इसके अलावा आप प्ले स्टोर (play store) से हमारा ऐप डाउनलोड करके डॉक्टर से डायरेक्ट कंसल्ट कर सकते हैं। आप हमसे व्हाट्सएप (+91 9654030724 और +91 9599004811) पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी सेवाओं के संबंध में हमे [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं। हमारी टीम जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेगी।

Doctor Consutation Free of src=

Disclaimer: GoMedii  एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।

  ‘Strength training helped Shah Rukh look better and bigger’: Trainer on King Khan’s transformation for ‘Pathaan’

 

 



Source link

Leave a Comment