कैंसर की बीमारी अधिक घातक मानी जाती हैं कैंसर कई प्रकार के होते हैं इसका इलाज सही समय पर न होने के कारण यह जानलेवा भी साबित होता हैं इसलिए माना जाता हैं की कैंसर किसी भी प्रकार का हो शुरुआत में लक्षण नहीं पता लगते जब बीमारी अधिक गंभीर होने लगती हैं तब कुछ लक्षण सामने आते हैं इसलिए सामान्य लक्षण दिखने पर ही डॉक्टर से संपर्क कर लेना चाहिए।
ब्लड कैंसर एक जानलेवा बीमारी होती हैं जिसे की ल्यूकेमिया के नाम से भी जाना जाता हैं जो रक्त में मौजूद सफ़ेद कोशिकाओं को प्रभावित करती हैं। ब्लड कैंसर का इलाज सही समय पर होना चाहिए अन्यथा यह शरीर के अन्य अंगो को भी प्रभावित करता हैं। ब्लड कैंसर पूरे शरीर में ब्लड द्वारा फ़ैल जाता हैं। इस बीमारी के पता लगने पर डॉक्टर से परामर्श ले और इसका इलाज कराये।
ब्लड कैंसर के तीन प्रकार होते हैं – (Blood cancer types in Hindi)
- ल्यूकेमिया: ल्यूकेमिया एक ब्लड कैंसर हैं जो असामान्य सफ़ेद ब्लड सेल्स के लगातार उत्पादन के कारण होता हैं।
- लिंफोमा: लिंफोमा एक ऐसा कैंसर होता हैं जो सबसे पहले इम्यून सिस्टम के लिम्फोसाइट सेल्स में फैलता हैं।
- मायलोमा: मायलोमा कैंसर बोन मेरो की प्लाज्मा कोशिकाओं को प्रभावित करता हैं।
ब्लड कैंसर के लक्षण किस प्रकार नज़र आते हैं ? (Blood cancer symptoms in Hindi)
ब्लड कैंसर के लक्षण जल्दी से नज़र नहीं आते परन्तु किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए तथा जाँच करानी चाहिए। डॉक्टर्स द्वारा बताये गए ब्लड कैंसर के लक्षण कुछ इस प्रकार के होते हैं जैसे की –
- बुखार आना और रात में तेजी से पसीना आना
- रक्त वाहिकाओं के फटने के कारण त्वचा पर छोटे लाल धब्बे पड़ना
- कब्ज होना और भूख का कम लगना
- काला मल या शौच के वक्त खून आना
- छाती में दर्द
- मसूड़ों में रक्तस्राव
ब्लड कैंसर होने के कारण क्या होते हैं ? (Blood cancer causes in Hindi)
ब्लड कैंसर के सटीक कारण वास्तव में अज्ञात है, लेकिन कुछ कारक आपमें ब्लड कैंसर के खतरे को बढ़ा सकते हैं, जिसमें शामिल है:-
- परिवार में किसी व्यक्ति को अगर ब्लड कैंसर हो तो वह आगे भी किसी को हो सकता हैं।
- जो व्यक्ति अधिक धूम्रपान और शराब का सेवन करता हैं उसे भी ब्लड कैंसर होने का खतरा रहता हैं।
- अधिक मोटापा भी ब्लड कैंसर होने का कारण बन सकता हैं।
- वायरल संक्रमण जैसे एचआईवी (मानव प्रतिरक्षा विकार) या ईबीवी (एपस्टीन बर वायरस) से ग्रस्त होना।
- कीटनाशकों (मच्छर और कॉक्रोच मारने की दवा) और नाइट्रेटयुक्त पानी का प्रयोग करने से ब्लड कैंसर होने का खतरा बढ़ता है।
ब्लड कैंसर के कितने चरण होते हैं ? (Blood cancer stages in Hindi)
चरण 1– लिम्फोसाइट्स की संख्या अचानक बढ़ जाने के कारण लिम्फ नोड्स भी बढ़ जाते है। इस स्टेज में दूसरों की तुलना में कम खतरा होता है और इस स्टेज में कैंसर इलाज योग्य होता है क्योंकि मेटास्टेसिस का विकास इस स्टेज में पूरी तरह से शुरू नहीं होता है।
चरण 2– इस स्टेज में, रोगी के शरीर के अंग जैसे स्पलीन, यकृत (लिवर) और लिम्फ नोड्स बढ़ जाते हैं। सभी अंग एक ही समय में प्रभावित नहीं होते हैं बल्कि कैंसर इन अंगों पर धीरे-धीरे हमला करता है।
चरण 3– इस स्टेज में, रोगी एनीमिया का शिकार हो जाता है और स्पलीन, यकृत (लिवर) और लिम्फ नोड्स कैंसर से प्रभावित होने लगते हैं। इस स्टेज में दो से ज्यादा अंग निश्चित रूप से प्रभावित होते हैं।
चरण 4– यह आखिरी स्टेज होती है जिसमें कैंसर का शरीर पर प्रभाव अत्यंत भयंकर होता है और रोगी की मौत की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि ब्लड प्लेटलेट बहुत तेज़ी से गिरने लगती हैं। इस स्टेज में फेफड़ों के साथ-साथ और भी महत्वपूर्ण अंग कैंसर सेल्स से प्रभावित होने लगते हैं।
ब्लड कैंसर का इलाज किस प्रकार के होते हैं ? (What are the types of blood cancer treatments in Hindi)
डॉक्टर के अनुसार ब्लड कैंसर के इलाज कुछ इस प्रकार हो सकते हैं –
- स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन: इस तरह के इलाज में, रोगी के शरीर में हेल्दी ब्लड सेल्स को डाला जाता है जो अनहेल्दी ब्लड सेल्स से लड़ने में सहायता करती हैं । स्टेम सेल्स को बोन मेरो, शरीर में बहने वाले ब्लड और umbilical cord ब्लड से इक्कट्ठा किया जा सकता है।
- कीमोथेरेपी: कीमोथेरेपी एंटीकेंसर दवाओं का उपयोग है जो शरीर में कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकती हैं। ब्लड कैंसर के लिए कीमोथेरेपी में कभी-कभी एक सेट रेजिमेंट में बहुत सारी दवाइयां एक साथ दी जाती हैं। यह एक स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन से पहले भी दिया जा सकता है।
- रेडिएशन थेरेपी: रेडिएशन थेरेपी का उपयोग कैंसर सेल्स को खत्म करने या दर्द या असुविधा से छुटकारा पाने के लिए किया जाता है। इसे भी स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन से पहले भी दिया जा सकता हैं।
ब्लड कैंसर के इलाज के लिए बेस्ट अस्पताल। (Best hospitals for blood cancer in hindi)
ब्लड कैंसर के इलाज के लिए दिल्ली के बेस्ट अस्पताल।
ब्लड कैंसर के इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के बेस्ट अस्पताल।
- शारदा अस्पताल ,ग्रेटर नोएडा
- यथार्थ अस्पताल , ग्रेटर नोएडा
- बकसन अस्पताल ग्रेटर नोएडा
- जेआर अस्पताल ,ग्रेटर नोएडा
- प्रकाश अस्पताल ,ग्रेटर नोएडा
- शांति अस्पताल , ग्रेटर नोएडा
- दिव्य अस्पताल , ग्रेटर नोएडा
ब्लड कैंसर के इलाज के लिए गुरुग्राम के बेस्ट अस्पताल।
यदि आप ब्लड कैंसर का इलाज कराना चाहते हैं, या इससे सम्बंधित किसी भी समस्या का इलाज कराना चाहते हैं, या कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें। इसके अलावा आप प्ले स्टोर (play store) से हमारा ऐप डाउनलोड करके डॉक्टर से डायरेक्ट कंसल्ट कर सकता हैं। आप हमसे व्हाट्सएप (+91 9654030724 और +91 9599004811) पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी सेवाओं के संबंध में हमें [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं। हमारी टीम जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेगी।
Disclaimer: GoMedii एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।