महिलाओं को कमर के निचले पार्ट में अक्सर रहता है दर्द? तो हो सकते हैं ये कारण…



<p style="text-align: justify;">अगर किसी महिला को अक्सर कमर के नीचे दर्द रहता है तो इसके कई कारण हो सकते हैं. कभी-कभी भारी समान उठाने के कारण भी कमर के नीचे दर्द होने लगता है. पीरियड्स या ज्यादा वर्कआउट के दौरान मसल्स में खिंचाव के कारण भी कमर में दर्द होने लगता है. क्या आप भी उन्हीं लोगों में शामिल है जिनके कमर के नीचे दर्द रहता है तो हम आपको बताते हैं इसके पीछे का कारण.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>महिलाओं को कमर के नीचे दर्द होने के कारण&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज (पीआईडी), रिप्रोडक्टिव ऑर्गन में जब इंफेक्शन होता है तब भी कमर के नीचे दर्द शुरू होता है. गर्भाशय, फेलोपियन ट्यूब और ओवरीज में इंफेक्शन के कारण भी महिलाओं को अक्सर दर्द रहता है.</p>
<p style="text-align: justify;">पीआईडी होने पर भी कमर के नीचले हिस्से में दर्द, बुखार और इरेग्युलर पीरियड्स भी शुरू हो जाते हैं. शरीर में इस तरह के लक्षण दिखाई दें तो अनदेखी न करें. इस तरह के लक्षण दिखने पर पीआईडी के ट्रीटमेंट के तौर पर एंटीबायोटिक्स दी जाती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फाइब्रॉइड</strong></p>
<p style="text-align: justify;">फाइब्रॉइड की स्थिति में गर्भाशय के आउटर लेयर पर नॉन-कैंसेरियस ग्रोथ को कहते हैं. यह एक गंभीर बीमारी है. फाइबॉइड होने पर महि &nbsp;ला के कमर के नीचे अक्सर तेज दर्द होता है. इसके साथ ही पेल्विक एरिया के नीचले हिस्से में दर्द और दबाव महूसस होने लगता है. इसमें काफी ज्यादा ब्लीडिंग और बार-बार टॉयलेट आना भी इसके लक्षण हो सकते हैं. इसके इलाज में महिला की सर्जरी की जाती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ओवेरियन सिस्ट</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ओवेरियन सिस्ट होने पर ओवरीज में सिस्ट हो जाते हैं. यह फ्लूइड से भरे होते हैं. ओवेरियन सिस्ट होने पर शरीर में यह खास लक्षण दिखाई देते हैं. इसके बाद महिला को पेल्विक पेन, कमर पर दबाव का एहसास होता है. अगर किसी कारण से सिस्ट फट जाए या मुड़ जाए. महिला को तेज दर्द हो सकता है. ओवेरियन सिस्ट का पता लगाने के लिए जरूरी है कि महिला अपना टेस्ट करवाते रहें.&nbsp;</p>
<h4 style="text-align: justify;">Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.</h4>
<p style="text-align: justify;"><a title="Coconut Water: बढ़ते वजन ही नहीं आधा दर्जन समस्याओं से छुटकारा दिलाएगा नारियल पानी, गर्मी में रोजाना पिएं" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/fitness-tips-coconut-water-benefits-for-weight-loss-nariyal-pani-ke-fayde-2655773/amp/amp" target="_blank" rel="noopener">Coconut Water: बढ़ते वजन ही नहीं आधा दर्जन समस्याओं से छुटकारा दिलाएगा नारियल पानी, गर्मी में रोजाना पिएं</a></p>



Source link

  5 Ways To Reduce Emotional Stress And Anxiety

Leave a Comment