मोटापे पर लगाम कसनी है तो इन सफेद चीजों से आज ही कर लें तौबा, हो जाएंगे स्लिम ट्रिम


Say No to White Food To Become Fit: दुनिया में इस वक्त महामारी के तौर पर फैल रही बीमारी में मोटापे (obesity)को शुमार किया जा सकता है. गलत डाइट और एक्सरसाइज की कमी के चलते जिसे देखो तेजी से बढ़ते मोटापे की शिकायत करता दिखता है. जंक फूड का ज्यादा सेवन, एक्सरसाइज की कमी और गलत डाइट के चलते बैली फैट तेजी से बढ़ रहा है. हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि अगर आप  डाइट में मोटापा बढ़ाने वाली कुछ खास चीजों को समय रहते अवॉइड करें तो मोटापे की रफ्तार रोकी जा सकती है. चलिए जानते हैं कि हमारी डाइट में ऐसी क्या चीजें हैं जिनके सेवन से मोटापा तेजी से बढ़ रहा है. हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि हमारी डाइट में कुछ सफेद (white foods for obesity)चीजें हमारे तेजी से बढ़ते वजन की जिम्मेदार हैं. यहां जानते हैं वो सफेद चीजें क्या हैं.

 

चावल (white rice)

जब भी बैली फैट की बात होती है तो हेल्थ एक्सपर्ट सबसे पहले चावल कम खाने की सलाह देते हैं. सफेद चावल क्योंकि पॉलिश्ड किया जाता है इसलिए इसके सेवन से मोटापा तेजी से बढ़ता है. इसलिए आपको सफेद चावल को डाइट से माइनस कर देना चाहिए. आपको खाना है तो आप ब्राउन राइस खा सकते हैं. 

 

चीनी (white sugar)

मोटापे की दूसरी सबसे बड़ी वजह है चीनी. जी हां ज्यादा चीनी के सेवन से भी मोटापा तेजी से बढ़ता है. व्हाइट शुगर शरीर का वजन बहुत तेजी से बढ़ाती है. अगर आपको मीठा खाना है तो और फलो और जूस का सेवन कर सकते हैं क्योंकि ये नैचुरल स्वीट में आते हैं और शरीर को नुकसान नहीं करते. लेकिन चीनी आपके शरीर के वजन के लिए बहुत नुकसानदेय होती है. 

 

  Your child does not drink milk?

सफेद ब्रेड  (white bread)

बहुत से लोग सुबह का नाश्ता सफेद ब्रेड से करते हैं. अगर आपको बैली फैट को कंट्रोल करना है तो सफेद ब्रेड को डाइट से बाहर करना होगा. इससे मोटापा बहुत तेजी से बढ़ता है औऱ ये शरीर में जाकर हाई कोलेस्ट्रोल का भी कारण बनती है. अगर आपको खानी ही है तो आपको होल व्हीट ब्रेड या ब्राउन ब्रेड का सेवन करना चाहिए.

 

मैदा (maida)

मैदा से बनी चीजें, खासकर मैदा से बनी चीजें जो तेल में फ्राई की जाती हैं, इनसे मोटापा बहुत तेजी से बढ़ता है. मैदा रिफाइंड फ्लोर है और इसमें कोलेस्ट्रोल बढ़ाने वाले गुण हैं. हालांकि हमारे देश में मैदा बहुत ज्यादा इस्तेमाल होती है लेकिन अगर आप डाइट में इसका इनटेक कम करेंगे तो आपकी सेहत अच्छी रहेगी.

 

डेयरी प्रोडक्ट्स (Dairy products)
हालांकि अच्छी सेहत के लिए डेयरी प्रोडक्ट्स काफी फायदेमंद कहे जाते हैं लेकिन इनका ज्यादा सेवन आपका वजन बढ़ा सकता है. इसलिए पनीर, चीज और बटर जैसी चीजों को अपनी डाइट में कम करके आप बढ़ते मोटापे पर काबू पा सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Comment