सर्दियों में बच्चों की स्किन सबसे ज्यादा होती है रफ, जानें कैसे रखें ख्याल



<p style="text-align: left;">छोटे बच्चों की स्किन काफी सेंसिटिव होती है. बच्चों की त्वचा वयस्कों से 5 गुना ज्यादा नाजुक होती है. सर्दी के मौसम में छोटे बच्चों में ड्राई स्किन की समस्या सबसे ज्यादा होती है. सर्द हवा<span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;"> बच्चों की त्वचा रूखी, सूखी और खुजलीदार बना देती है और स्किन की कोमलता को चुरा लेती है. ऐसे में बच्चों की त्वचा की देखभाल में काफी सावधानी बरतने की जरूरत होती है. माता-पिता को सर्दियों में बच्चों की त्वचा पर विशेष ध्यान देना चाहिए और कुछ बातों का ख्याल रखकर उनकी स्किन को स्वस्थ, मुलायम और चमकदार बनाए रख सकते हैं. आइए&nbsp; जानते हैं.&nbsp;&nbsp;</span></p>
<p style="text-align: left;"><strong><span style="font-family: -apple-system, BlinkMacSystemFont, ‘Segoe UI’, Roboto, Oxygen, Ubuntu, Cantarell, ‘Open Sans’, ‘Helvetica Neue’, sans-serif;">मॉइश्चराइजिग क्रीम का चुनाव&nbsp;<br /></span></strong>बच्चों की स्किन की देखभाल के लिए मॉइश्चराइज़िंग क्रीम का प्रयोग बहुत फायदेमंद होता है. सर्दियों में बच्चों की त्वचा बहुत सूखी और रूखी हो जाती है. जानें क्रीम का चुनाव कैसे करें&nbsp;</p>
<ul style="text-align: left;">
<li>क्रीम में डाइमेथिकोन, सिरामाइड्स, ग्लिसरीन जैसे तत्व होने चाहिए जो त्वचा को नरम और मुलायम बनाए रखते हैं.</li>
<li>विटामिन E से भरपूर क्रीम बच्चों की स्किन के लिए लाभदायक होती है.</li>
<li>सुगंधित या कलरयुक्त क्रीमों की बजाय सेंट और कलर फ्री क्रीम ही चुनें.</li>
<li>क्रीम में pH बैलेंस होना ज़रूरी है ताकि वह स्किन को और अधिक सूखने से बचाए.</li>
<li>हल्के हाथों से बच्चों के चेहरे और शरीर पर इस क्रीम को लगाएं और मलें.&nbsp;</li>
</ul>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;"><strong>नारियल तेल&nbsp;<br /></strong>नारियल तेल बच्चों की त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है. बच्चे को नहलाने के बाद नारियल तेल लगाएं. यह नमी को बनाए रखता है. नहलाने से एक घंटे पहले तेल लगाकर मसाज कर सकते हैं. यह भी फायदेमंद होता है. नारियल तेल में विटामिन E होता है जो त्वचा को हेल्दी बनाता है.&nbsp;इस तरह तेल से मसाज से बच्चों की त्वचा मुलायम और कोमल बनी रहती है.&nbsp;</p>
<p class="whitespace-pre-wrap" style="text-align: left;"><strong>हल्का ऊनी कपड़े पहनाएं<br /></strong>अधिक ऊनी कपड़े पहनाने से हीट रैश की संभावना अधिक बढ़ जाती है. इस के लिए बच्चों की स्किन की रोजाना देखें. हीट रैश होने पर हलके और मुलायम ऊनी कपड़े पहनाना ही सही रहता है. ऊनी कपड़ों के सीधे स्किन से संपर्क में आने से रैशेज और खुजली हो सकती है. कॉटन कपड़े के ऊपर ऊनी कपड़े पहनाएं ताकि उससे ऊनी कपड़े डाइरेक्ट टच में न आए.&nbsp;</p>
<div dir="auto" style="text-align: left;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></div>
<div dir="auto" style="text-align: left;"><strong><a title="आप भी अपने रिलेशनशिप को बनाना चाहते हैं बहुत स्ट्रॉन्ग, बस करें ये काम" href="https://www.abplive.com/lifestyle/you-also-want-to-make-your-relationship-very-strong-just-do-this-work-2587081/amp" target="_self">आप भी अपने रिलेशनशिप को बनाना चाहते हैं बहुत स्ट्रॉन्ग, बस करें ये काम</a></strong></div>



Source link

  हेल्‍दी और शाइनी स्किन के लिए रात में लगाएं ये घरेलू पैक, चेहरे पर आएगा गजब का निखार

Leave a Comment