Winter Baby Care: सर्दियां आते ही लोग बड़े और बच्चों की खास देखभाल में जुट जाते हैं. खासकर छोटे बच्चों (baby care in winter)को ठंड बहुत जल्दी लगती है. दरअसल छोटे बच्चों का इम्यून सिस्टम कमजोर होता है और इसी कारण उनको सर्दी जुकाम जैसी बीमारियां जल्दी लगती हैं. खासकर उनकी संवेदनशील त्वचा होने के चलते उनकी स्किन ठंडी और रूखी हवा में बेजान हो जाती है और इसके साथ साथ निमोनिया जैसी बीमारी भी उनको जल्दी गिरफ्त में लेती है. ऐसे में हर मां को चाहिए कि वो सर्दी का मौसम आते ही अपने छोटे बच्चे की देखभाल के लिए खास टिप्स अपनाएं ताकि उसका बच्चा सर्दियों में भी तंदरुस्त रह सके.
सर्दियों में इस तरह करें छोटे बच्चे की देखभाल
- सर्दियों में बच्चों को गर्म कपड़े अच्छी तरह पहनाने चाहिए. हालांकि इसका ये मतलब नहीं कि कपड़े लाद दिए जांए. ऐसे कपड़े जो उसके शरीर को अच्छे से गर्म कर सके और उन कपड़ों में बच्चा अच्छी तरह हाथ पैर भी हिला सके. इस दौरान बच्चे के कमरे का तापमान भी ज्यादा ठंडा नहीं होना चाहिए.
- बच्चे के शरीर में रक्त संचालन को बूस्ट करने के लिए उसे रोज मालिश करनी चाहिए. इससे उसका ब्लड सर्कुलेशन तेज होगा और उसके शरीर में गर्मी भी आएगी. बच्चे को किसी भी अच्छे तेल को हल्का सा गर्म करके उसकी रोज मालिश करनी चाहिए. आप बच्चे की बादाम, ऑलिव, सरसों के तेल से मसाज कर सकते हैं.
- सर्दियों में छोटे बच्चे को रोज नहलाने से बचना चाहिए. अगर आप उसे साफ करना चाहते हैं तो हल्के गर्म पानी में स्पंज करके बच्चे के हाथ पैर साफ कर सकते हैं. अगर नहला रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि नहलाने के तुरंत बाद उसे हवा ना लगे.
- सर्दियों में बच्चों को समय पर वैक्सीन जरूर लगवाएं. उसकी कोई दवा चल रही है या फिर उसके टॉनिक उसे समय पर देते रहें. इसके अलावा अगर बच्चा मां का दूध पी रहा है तो उसे पिलाते रहें.
- सर्दियों में बच्चा जब पेशाब करता है तो वो और उसका बिस्तर भीग सकता है जिसमें थोड़ी देर रहने पर भी बच्चा ठंड के संपर्क में आ सकता है. इसलिए कोशिश करें कि बच्चे को डायपर पहना कर रखें ताकि बच्चा गीला होकर बीमार ना पड़े.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )