सर्दी ज़ुकाम की करना है छुट्टी तो घर पर ऐसे बनाएं बनाएं Vicks, बस 3 इंग्रेडिएंट्स की पड़ेगी जरूरत


Homemade Vicks Process: सर्दियों का मौसम चल रहा है. कई जगह कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में बीमारियों का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है. इस मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या काफी परेशान करती हैं. खासकर छोटे बच्चों को सर्दी-जुकाम ज्यादा होता है. ऐसे में घरेलू उपाय के साथ विक्स का इस्तेमाल भी किया जाता है. इससे बच्चों को सर्दी-जुकाम में आराम मिलता है. हालांकि, आप चाहें तो अपने बच्चे के लिए बाजार से विक्स (Homemade Vicks ) खरीदने की बजाय घर पर ही बना सकते हैं. ये काफी अच्छे माने जाते हैं. आइए जानते हैं घर पर विक्स बनाने का तरीका…

 

घर पर विक्स बनाने का तरीका

इंस्टाग्राम हैंडल comfymeal ने घर पर विक्स बनाने का तरीका बताया गया है. इस पेज पर बच्चों की सेहत से जुड़े कई टिप्स भी देखने को मिल जाते हैं. इसमें बताया गया है कि घर पर बना विक्स 6 महीने के बच्चे से लेकर किसी भी उम्र के बच्चों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

 

घर पर विक्स बनाने की सामग्री

घी- 2 चम्मच

कपूर की गोलियां- 10-12

नमक या सेंधा नमक- आधा चम्मच

 

घर पर इस तरह बनाएं विक्स

1. घर पर विक्स बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन लें.

2. अब इसमें दो चम्मच घी डालकर अच्छी तरह से गर्म होने दें.

3. अब इसमें पूजा में इस्तेमाल होने वाले 10-12 कपूर डालें.

4. इसके बाद आधा चम्मच नमक या सेंधा नमक डालकर अच्छी तरह मेल्ट होने दें.

5. जब तक इस मिश्रण से धुआं न निकलने लगे, तब तक गर्म होने दें.

  'Sugarcane juice' is beneficial in jaundice, it also keeps the liver strong, know the 6 benefits of drinking it

6. इसके बाद इसे गैस से उतारकर एक कंटेनर में डालें और फिर ठंडा होने के लिए छोड़ दें.

7. जब ये मिश्रण ठंडा हो जाएगा तो विक्स की तरह आकार ले लेगा.

8. अब इस विक्स को बच्चों के पैरों के तलवे या छाती पर लगाएं.

 

ये भी पढ़ें

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Comment