सर्दी में होने वाले कब्ज और खट्टी डकार से तुरंत दिलाएगा राहत, आजमाएं ये घरेलू उपाय


खट्टी डकार का मतलब है कि आपकी पेट में गड़बड़ी है. यह प्रॉब्लम किसी व्यक्ति को तब होती है जब वह ओवर इटिंग कर ले या फिर जल्दी-जल्दी खाने के कारण भी कुछ लोगों को खट्टी डकार की शिकायत होती है. खट्टी डकार अपच के कारण भी होता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपच धूम्रपान, स्ट्रेस, कोल्ड ड्रिंक, शराब पीने के कारण खट्टी डकार, पेट और सीने में जलन, उल्टी, पेट फूलने की समस्या, गले में दर्द और जलन की परेशानी होती है. ऐसे में इलाज करना बेहद जरूरी है. आज आपको बताएंगे सर्दियों में खट्टी डकार और कब्ज की समस्या से कैसे छुटकारा पा सकते हैं. 

खट्टी डकार और कब्ज से पाए ऐसे छुटकारा

नींबू पानी 

सुबह उठते ही खट्टी डकार या कब्ज की समस्या होती है तो तुरंत एक गिलास पानी में नींबू डालकर पिएं. इसमें आप एक चुटकी नमक भी मिला सकते हैं. इससे आपके पेट को तुरंत आराम मिलेगा. 

सौंफ और मिश्री 

अगर रात के वक्त खट्टी डकार की समस्या से जूझ रहे हैं तो नींबू पानी और दही बिल्कुल न खाएं. इससे आपकी परेशानी काफी ज्यादा बढ़ सकती है. रात के वक्त कट्टी डकार आने पर मिश्री और सौंफ को साथ में खा सकते हैं. इससे तुरंत राहत मिलेगी. सौंफ पाचन तंत्र के लिए अच्छा होता है. इससे एसिडिटी और गैस की समस्या से निजात मिलता है. मिश्री खाने से पेट ठंडा रहता है. 

काला नमक

काली नमक खाने से पाचन तंत्र एकदम सही रहता है. खट्टी डकार आने पर काला नमक और जीरे को साथ में मिलाकर खाने से तुरंत राहत मिलती है. अगर आपको अक्सर खट्टी डकार की दिक्कत होती है तो 100 ग्राम जीरे को तवा पर ठीक से भूल लें और उसे अच्छे तरीके से पीस लें फिर एक गिलास पानी लें इसमें दोनों को मिला लें. इसे पीने से तुरंत आराम मिलेगा. 

  Nuts and seeds should be consumed in quantity in the morning, know here

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

ये भी पढें: अब इस खास तरीके से पैंक्रियाटिक कैंसर का फर्स्ट स्टेज में चल जाएगा पता, चीनी साइंटिस्ट को मिली कामयाबी

खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Comment