सावधान! किडनी के लिए जहर हैं ये सफेद चीजें, ज्यादा दिन खा लिए तो बनने लगती है पेट में पथरी



<p style="text-align: justify;">खराब लाइफस्टाइल की वजह से किसी भी व्यक्ति को किडनी में स्टोन की समस्या हो सकती है. कई बार यह पानी की कमी से भी होती है. हालांकि, शरीर में जब ज्यादा कैल्शियम और कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ती है तो पथरी बन जाती है. सवाल उठता है कि क्या करना चाहिए कि आप ये सब परेशानी से बचें रहें. किडनी को स्वास्थ्य और मजबूत बनाने के लिए डाइट को बेहतर करने की जरूरत है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक खाने वाली सफेद चीजों को डाइट से बिल्कुल हटा देनी चाहिए. क्योंकि यही किडनी में पथरी बनाती है.</p>
<p style="text-align: justify;">लोग किडनी की परेशानी को तभी गंभीर रूप से लेते हैं जब किडनी में इंफेक्शन होता है. जब तक यूरिन में प्रोटीन लीकेज का पता चलता है तब तक बॉडी का सबसे इंपोर्टेंट ऑर्गन 60-70 प्रतिशत तक खराब हो चुका रहता है. इसी कारण से पिछले 15 सालों में किडनी के मरीजों की संख्या दोगुना बढ़े हैं. किडनी को हेल्दी रखने के लिए इन चीजों को भूल से भी नहीं खानी चाहिए.&nbsp;</p>
<p><strong>यह सफेद चीजें किडनी के लिए जहर है</strong></p>
<p><strong>नमक</strong></p>
<p>नमक में सोडियम की मात्रा काफी ज्यादा होती है. जिसके कारण शरीर में सोडियम का बैलेंस बिगड़ जाता है. यह बीपी भी बढ़ाता है. सबसे ज्यादा इसका असर किडनी के फंक्शन पर पड़ता है. शरीर में पानी की कमी के गंदगी बाहर नहीं निकल पाती है. यही हड्डियां कमजोर होने का कारण बनती है.&nbsp;</p>
<p><strong>ज्यादा चीनी खाना</strong></p>
<p>ज्यादा चीनी खाने से भी किडनी पर खतरनाक असर पड़ता है. ब्लड में शुगर लेवल 180mg/dl जब ज्यादा हो जाए तो किडनी टॉयलेट में चीनी छोड़ना शुरू कर देचे गैं. यही कारण है कि डायबिटीज के मरीजों की किडनी जल्दी खराब होने लगती है.&nbsp;</p>
<p><strong>केला कम खाएं</strong></p>
<p>केले में पोटेशियम की मात्रा काफी ज्यादा होती है. और सोडियम कम होता है. इसे खाने के बाद शरीर में पोटेशियम का लेवल बढ़ता है. केला ज्यादा खाने शरीर में पोटेशियम का लेवल बढञ सकता है जो शरीर के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है.&nbsp;</p>
<p><strong>सफ़ेद ब्रेड</strong></p>
<p>अगर आपको किडनी खराब होने से बचाना तो व्हाइट ब्रेड को पूरी तरह डाइट से हटाना होगा. किडनी स्टोन से पीड़ित मरीजों को गेंहू के ब्रेड से परहेज करना चाहिए.&nbsp;</p>
<p><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें-&nbsp;<a href="https://www.abplive.com/lifestyle/home-tips/how-often-should-we-wash-our-curtains-2630709">एक, दो या फिर कुछ और महीने… घर में लगे पर्दे को कब साफ करना चाहिए?</a></strong></p>



Source link

  Ex-UA gymnast frustrated with school's discontinuation of mental health support

Leave a Comment