सेहत के लिए अच्छा है योग, लेकिन इसे करते समय बरतनी चाहिए ये सावधानियां वरना हो सकता है नुकसान


Yoga Mistakes: योग (yoga)को सेहत के लिए हमेशा ही अच्छा और लाभदायक माना गया है. योग करने से केवल फिजिकल नहीं बल्कि मेंटल हेल्थ भी इंप्रूव होती है और शारीरिक क्षमताएं बेहतर होती है. इसलिए योग भारत के साथ साथ अब दुनिया भर में लोकप्रिय हो गया है. आप योग करते हैं, ये अच्छी बात है लेकिन योग करने के भी कुछ खास नियम (yoga rules )हैं जिनका पालन करना जरूरी कहलाता है. कई बार गलत तरह से किया गया योग सेहत के लिए नुकसानदेय साबित होता है. इसलिए जरूरी है कि योग करते समय इसके कुछ नियमों का सही से पालन किया जाए. चलिए जानते हैं कि योग करते समय किन किन सावधानियों का पालन करना चाहिए. 

योग करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान 

  • योग करते समय टाइम का खास ध्यान रखना चाहिए. योग करने का सही समय सुबह का समय है. कुछ लोग इसे दोपहर या रात के समय करते हैं लेकिन दोपहर और रात को योग करना गलत होता है. दरअसल सुबह के समय शरीर रिलेक्स होता है और पेट भी हल्का होता है. इसलिए सुबह के समय योग करना सही है. 
  • योग करते समय कुछ लोग पानी पीते रहते हैं. ये गलत है, योग करते समय पानी नहीं पीना चाहिए बल्कि योग के पंद्रह मिनट बाद पानी पीना चाहिए. दरअसल योग करते समय शरीर में जब ऊष्मा का स्तर बढ़ता है तो इस दौरान पानी पीने से ऊष्मा का स्तर गिर जाता है और शरीर को नुकसान होता है. इसलिए योग करते समय पानी पीना गलत है. 
  • योग का असर एक दिन में नहीं होता है. योग करते समय इस बात को ध्यान रखें कि इसका असर कुछ दिन बाद होता है. इसलिए धैर्य रखें और योग करते रहें. 
  • योग करते समय इस पर पूरा फोकस करना चाहिए. अगर आप योग करते समय दिमाग को पूरी तरह फोकस नहीं करेंगे तो दिमाग और एकाग्रता को इसका लाभ नहीं मिलेगा. अगर योग कर रहे हैं तो चेतना के साथ करें और पूरे मन और उत्साह के साथ करें. इससे आपको योग का जल्दी लाभ मिलेगा.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.



Source link

  Deficiency in this vitamin increases bad cholesterol, do you know what these foods are?

Leave a Comment