महिलाओं को हर रोज खाली पेट खाने चाहिए 5 खजूर, ये बीमारियां आपसे दूर ही रहेंगी



<p style="text-align: justify;">खजूर एक ऐसा फल है जिसे खाने से शरीर को मजबूती मिलता है. साथ ही साथ शरीर को इंस्टेंट एनर्जी भी मिलती है. दिल को मजबूत रखने के लिए हर रोज खजूर खाना बेहद जरूरी है. यह विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है जिसे खाने से सर्दी में राहत मिलती है. एक रिसर्च में यह बात साबित हो चुकी है कि महिला को हर रोज 5 खजूर खाना चाहिए. खासकर जिन महिलाओं को पीरियड्स में काफी ज्यादा दर्द होता है उन्हें तो हर रोज जरूर से जरूर खजूर खाना चाहिए. सूखे खजूर में भारी मात्रा में कार्बोहाइड्रेट और फाइबर होते हैं. साथ ही इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं. जो दिल और फेफड़ों की बीमारी से बचाता है. आइए जानें खजूर खाने के फायदे और इसे खाने का तरीका.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हर रोज कितना खजूर खाना है जरूरी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;सुबह खाली पेट खजूर खाने से शरीर को कई सारे फायदे मिलते हैं. खाने का सबसे बेस्ट तरीका यह होता है कि खजूर को सबसे पहले रातभर पानी में भिगोकर रखें. सुबह खाली पेट भिगोए हुए खजूर को आराम से खा सकते हैं. खजूर का इस्तेमाल आप स्वीटनर के रूप में भी कर सकते हैं. शुरुआत में आप 2-3 खजूर खाएं फिर इसके बाद आप इसकी मात्रा बढ़ा सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>खजूर में मौजूद होते हैं कई सारे पोषक तत्व</strong></p>
<p style="text-align: justify;">खजूर जिसे डेट भी कहते हैं. इसमें भरपूर मात्रा में पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीज, पोटेशियम, विटामिन के और सोडियम &nbsp;पाए जाते हैं. खजूर खाने से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलता है.इसमें भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. इसमें विटामिन बी6 भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">खजूर खाने से शरीर को कई सारे फायदे मिलते हैं. साथ ही शरीर के बैड कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकालने का काम करता है. इसे खाने से हड्डी भी मजबूत होती है. खजूर में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जिससे फ्री रैडिकल्स से बचाने में मदद करती है. इससे हार्ट से जुड़ी कई बीमारियों का खतरा होता है कम. खजूर खाने से आंख और पेट से जुड़ी बीमारी का खतरा होता है कम. इसमें पाया जाने वाला फ्लेवोनोइड्स नामक एंटीऑक्सीडेंट डाइबीटीज, अल्जाइमर और कई तरह के कैंसर से छुटकारा दिलाता है. खजूर खाने से हड्डियां मजबूत होती है. इसमे विटामिन K होता है जो खून को गाढ़ा होने से रोकता है.&nbsp;</p>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;</strong><a title="Kid’s Health: कैल्शियम का पॉवरहाउस है ये चीज, दूध से भी ज्यादा फायदेमंद, मजबूत होगा बच्चे का शरीर" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-ragi-cerelac-powder-benefits-for-children-in-hindi-2543774/amp" target="_self">Kid’s Health: कैल्शियम का पॉवरहाउस है ये चीज, दूध से भी ज्यादा फायदेमंद, मजबूत होगा बच्चे का शरीर</a></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">&nbsp;</div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;"><a title="खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&amp;C Apply" href="https://bit.ly/ekbabplbanhin" target="_self" rel="nofollow">खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆</a></div>
<div dir="auto" style="text-align: justify;">*T&amp;C Apply</div>



Source link

  Do not take these supplements together even by mistake, they are dangerous for health, do not make mistake

Leave a Comment