जाने गर्भाशय कैंसर के कारण, लक्षण और इलाज। – GoMedii


गर्भाशय कैंसर महिलाओं मैं पायी जाने वाली बीमारी हैं। गर्भाशय या गर्भ वो स्थान होता हैं जहाँ महिला के गर्भवती होने पर बच्चा बड़ा होता हैं। गर्भाशय की कोशिकाओं के असामन्य रूप से विभाजित होने के कारण ट्यूमर बनता हैं तथा कुछ समय के बाद यह कैंसर में बदल जाता हैं जिससे की महिलाओं को यह गर्भाशय का कैंसर हो जाता हैं।

 

गर्भाशय को बच्चेदानी भी कहा जाता हैं यह कैंसर गर्भाशय के अंदर की लाइनिंग जिसे कहा एंडोमेट्रियल जाता हैं उसमे होता हैं। यह बीमारी महिलाओं के माँ बनने की क्षमता को हमेशा के लिए खत्म कर देती हैं। गर्भाशय कैंसर महिलाओं को 30 से 35 साल की उम्र में अधिक फैलता हैं इस बीमारी का अधिक होना कई बार जानलेवा साबित भी हो जाता हैं इसलिए इस बीमारी का सही समय पर इलाज होने अत्यंत आवश्यक होता हैं।

 

 

 

 

 

यूटराइन सार्कोमा: यह कैंसर सामान्य होता हैं यह गर्भाशय की मांसपेशियों की परत यानि एंडोमेट्रियल या उसके आसपास के ऊतकों में होने वाला कैंसर हैं।

 

एन्डोमटेरिअल सार्कोमा: यह कैंसर गर्भाशय की भीतरी परत में होने वाला कैंसर हैं अधिकतर कैंसर इसी प्रकार होते हैं तथा ये सामान्य नहीं होते।

 

 

 

गर्भाशय कैंसर के लक्षण

 

 

इस बीमारी के लक्षण अन्य संक्रमण के लक्षणों से बहुत अलग होते हैं तथा इस बीमारी का पता लगाना कठिन नहीं माना जाता परन्तु इसका इलाज डॉक्टर से सही समय पर करना आवश्यक हैं गर्भाशय कैंसर के लक्षण कुछ इस प्रकार हैं।

 

 

  • गर्भाशय के कैंसर का सबसे आम लक्षण योनि से असामान्य रक्तस्राव है।
  • बिना किसी कारण वजन घटना।
  • पीरियड्स के बीच रक्तस्राव होना।
  • बार – बार पेशाब आना।
  • मेनोपॉज के बाद योनि से सफेद द्रव आना।
  • पीरियड्स का अधिक समय तक रहना।
  • अधिक कमजोरी
  • पीठ और पैरों में दर्द (जब कैंसर पास में फैल गया हो)
  • मासिक धर्म के दौरान भारीपन।
  All diseases will stay away from eating mustard greens, the body will get these 4 benefits

 

कोई भी महिला इस प्रकार के लक्षण महसूस करती हैं तो उन्हें जल्द से जल्द विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए ताकि डॉक्टर जाँच करके इस बीमारी का सटीक कारण पता लगा पाए और उसी के अनुसार इसका इलाज करे।

 

 

 

गर्भाशय कैंसर के चरण

 

 

गर्भाशय कैंसर के चरणों का पता डॉक्टर से जाँच कराने के बाद पता चलता हैं इसके चरणों का मतलब होता हैं की जो कैंसर हैं वह सामान्य हैं या अधिक संक्रमित हो गया हैं।

 

चरण – 1: कैंसर जब सिर्फ गर्भाशय में हो और अधिक मात्रा मैं फैला न हो।

चरण – 2: कैंसर जब गर्भाशय और गर्भाशय ग्रीवा में हो।

चरण – 3: जब कैंसर गर्भाशय के बाहर श्रेणी जैसे लिम्फ नोड्स में हो जाये।

चरण – 4:कैंसर जब पेल्विक क्षेत्र के बाहर फ़ैल जाये तथा शरीर के अन्य भागो में भी संक्रमित हो जाये।

 

 

 

गर्भाशय कैंसर के क्या कारण हैं।

 

 

गर्भाशय कैंसर के कई निम्नलिखित कारण होते हैं जो की महिलाओं के गर्भाशय कैंसर बढ़ने का कारण बन सकते हैं।

 

 

  • 40 वर्ष से अधिक वर्ष की महिलाओं को गर्भाशय कैंसर होने का खतरा रहता हैं।
  • अधिक मोटापा।
  • पारिवारिक इतिहास या गर्भाशय, कोलन, स्तन कैंसर।
  • यदि किसी महिला को मधुमेह होता है उन्हें भी इस बीमारी का सामना करना पड़ सकता हैं।
  • जिन महिलाओं को मेनोपॉज बहुत देर से होता है।
  • यदि कोई महिला बाँझ होती हैं तो उसका एक कारण गर्भाशय कैंसर भी हो सकता हैं।
  • पीरियड्स समय से पहले शुरू होने पर भी गर्भाशय कैंसर होने की सम्भावना बानी रहती हैं।
  • उच्च रक्तचाप वाली महिलाएं।
  There is a lot of tiredness after workout, follow these measures to remove

 

 

 

गर्भाशय कैंसर के इलाज

 

 

गर्भाशय कैंसर का इलाज संभव होता हैं इसलिए इसके पता लगने पर तुरंत ही डॉक्टर से जाँच कराये , यदि गर्भाशय कैंसर अधिक बढ़ जाये तो चार तरीको से इसका इलाज किया जाता हैं जैसे की –

 

सर्जरी: गर्भाशय कैंसर की सर्जरी में आमतौर पर गर्भाशय निकालने का ऑपरेशन किया जाता हैं जिससे की कैंसर ठीक हो जाता हैं क्योकि कैंसर वाला हिस्सा शरीर से अलग कर दिया जाता हैं परन्तु इस सर्जरी के बाद भविष्य में गर्भवती होना संभव नहीं होता हैं।

 

हॉर्मोन थेरेपी: यदि कैंसर गर्भाशय से बाहर फ़ैल जाता हैं तो फिर हॉर्मोन थेरपी का सहारा लिया जाता हैं कैंसर को कम तथा खत्म करने के लिए।

 

रेडिएशन थेरेपी: रेडिएशन थेरेपी सर्जरी के बाद की जाती हैं ताकि गर्भाशय कैंसर का खतरा दोबारा न हो कुछ स्थति में ऐसा होता हैं की कैंसर बढ़ने लगता हैं जिसे कम करने के लिए रेडियो थेरेपी की सलाह दी जाती हैं।

 

कीमोथेरेपी: कुछ स्थिति में सर्जरी से पहले ट्यूमर को सिकोड़ने तथा निकालने में आसान बनाने के लिए कीमोथेरेपी की जाती हैं। सर्जरी के बाद भी कभी-कभी गर्भाशय कैंसर होने का खतरा बना रहता हैं जिसे खत्म करने के लिए कीमोथेरेपी की जाती हैं।

 

 

 

गर्भाशय कैंसर के इलाज के लिए बेस्ट अस्पताल।(Best Hospitals For Uterine Cancer Treatment in Hindi)

 

 

  The Best Exercises for Men With Diastasis Recti | The Manual

 

 

यदि आप इनमें से कोई अस्पताल में इलाज करवाना चाहते हैं तो हमसे व्हाट्सएप (+91 9599004311) पर संपर्क कर सकते हैं।

 

 

गर्भाशय कैंसर के इलाज के बाद देखभाल के चरण क्या हैं ?

 

 

  • गर्भाशय कैंसर के इलाज के बाद समय – समय पर शारीरिक जाँच करवाना आवश्यक हैं।

 

  • वजन को नियंत्रण में रखे।

 

 

  • रक्त परीक्षण का पालन करे।

 

 

यदि आपको इससे जुड़ी कोई समस्या है और अगर आप इसका इलाज पाना चाहते हैं तो हमसे संपर्क कर सकते हैं। हमसे संपर्क करने के लिए हमारे इस व्हाट्सएप नम्बर (+919599004311) या हमें [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।

 

 

Doctor Consutation Free of src=

Disclaimer: GoMedii  एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।


 

 



Source link

Leave a Comment