बच्चे को चिप्स, कैंडी, बर्गर और पिज्जा की लत पड़ गई है ? इन 5 टिप्स को फॉलो करें तुरंत छूट जाएग



<p>भागदौड़ वाली खराब लाइफस्टाइल कि वजह से ही हमारे शरीर में कई तरह की बीमारी एंट्री कर जाती है. खराब खानपान का असर बच्चों से लेकर बड़ों तक पर भी पड़ता है. बड़ा हो या बच्चा बहुत ज्यादा जंक फूड खाता तो हेल्थ के लिए नुकसानदायक है. आज हम बात करेंगे अगर बच्चों को जंक फूड खाने की लत है तो उससे कैसे छुटकारा पाए.&nbsp; आज आपको 5 ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे जल्द से जल्द छुटकारा मिल सकता है. इसके लिए आपको इन टिप्स को फॉलो करना होगा. रिसर्च के मुताबिक जो बच्चे बहुत ज्यादा जंक फूड खाते हैं उन्हें सेहत से संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.&nbsp;</p>
<p><strong>बच्चों के खानपान की आदतों में करें बदलाव</strong></p>
<p>बच्चों के खानपान में अचानक से बदलाव करना थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे में बच्चों में धीरे-धीरे हेल्दी फूड खाने की आदत डालें. ताकि सही मात्रा में पोषक तत्व मिलें.</p>
<p><strong>बच्चों की पसंद का हेल्दी फूड</strong></p>
<p>अगर आपका बच्चा हेल्दी फूड जैसे सब्जी खाना पसंद नहीं करता है तो उसे उसमें मसालें मिला दें. दही और सॉस के साथ सब्जी दें. इससे वह खाने लगेगा.&nbsp;</p>
<p><strong>समय से करें शुरुआत</strong></p>
<p>बच्चे के खाने पीने में खास बदलाव करें. साथ ही अगर बच्चा समझने में समर्थ है तो उसे समझाएं कि हरी सब्जी खाने के क्या फायदे हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>डाइट में प्रोटीन शामिल करें</strong></p>
<p>बच्चे के खाने में ज्यादा से ज्यादा प्रोटीन शामिल करें. इससे एक्सट्रा कैलरी से बचे रहेंगे. साथ ही बच्चे को जंक फूड खाने की इच्छा भी शांत होगी. दूध, अंडा, मछली, चिकन और अनाज ज्यादा से ज्यादा खाएं.&nbsp;</p>
<p><strong>खाने का समय तय करें</strong></p>
<p>खाना खाने के समय फिक्स रखें. सप्ताह के हिसाब से मेन्यू रखें. ताकि बच्चे को हर रोज तरह-तरह का फ्लेवर मिलें. प्रोटीन, पनीर खिलाएं.&nbsp;</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें:&nbsp;<a title="5 तरह के होते हैं कंजैक्टिवाइटिस, लक्षणों की पहचान कर ऐसे पता करें आपको कौन सा वाला हुआ है?" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/5-types-of-conjunctivitis-know-causes-symptoms-and-how-to-identify-which-one-you-have-2462644" target="_self">5 तरह के होते हैं कंजैक्टिवाइटिस, लक्षणों की पहचान कर ऐसे पता करें आपको कौन सा वाला हुआ है?</a></strong></p>
<p><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></p>



Source link

  सावधान! नाखून चबाने की आदत है खतरनाक, जानें क्या है नुकासान, कैसे छूटेगी ये Bad Habit

Leave a Comment