अमेरिका का सिरदर्द बना ये छोटा सा कीड़ा, फैला रहा अजीब सी बीमारी, क्या भारत में भी बढ़ सकता है


Red Meat Allergy : अमेरिका में कीड़ा काटने से एक बीमारी तेजी से फैल रही है. इसका नाम रेड मीट एलर्जी है. लोन स्टार टिक नाम के एक तरह के कीड़े के काटने से ये बीमारी फैल रही है. जिसका साइंटिफिक नाम एम्ब्लिओमा एमेरिकानम है. इस कीड़े के काटने के बाद अगर कोई शख्स मीट खाता है तो एलर्जी होनी शुरू हो जा रही है. पहले शुरुआत में काफी हल्की एलर्जी होती है लेकिन बाद में ये परेशानी बढ़ जाती है. इसकी वजह से अस्पताल में लाइन लगने लगी है. आइए जानते हैं इसको लेकर डॉक्टरों का क्या कहना है और क्या भारत में भी इसका खतरा है…

 

कीड़े के काटने से एलर्जी कैसी हो जा रही है

डॉक्टरों का कहना है, लोन स्टार टीक में एक खास तरह की शुगर पाई जाती है, जिसे अल्फा गैल कहा जाता है. जब कीड़ा किसी को काटता है तो उसका गैल शरीर के अंदर पहुंच जाता है. यही गैल रेड मीट में भी मिलता है. जब कीड़े जानवरों को भी काटते हैं तो जानवरों में भी गैल इंजेक्ट हो जाता है. इन जानवरों का मीट जब मार्केट में बिकता है और इंसान उसका सेवन करता है तो एलर्जी हो जाती है.

 

एलर्जी होने का कारण क्या है

दरअसल, कीड़ा काटने के बाद जब अल्फा गैल शरीर में पहुंचता है तो एंटीबॉडी बन जाता है. मीट खाने के बाद एंटीबॉडी एक्टिव हो जाती है और इसे एलर्जी का रूप दे देती है. एलर्जी स्किन से शुरू होती है और बुखार आने के साथ कई तरह की परेशानियां भी होती हैं.

 

  What is the difference between alkaline, mineral and spring water? Know the benefits

क्या भारत में भी इस बीमारी का खतरा

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भारत में लोन स्टार टिक कीड़ा काफी कम पाया जाता है. अमेरिका और मैक्सिको में ये कीड़ा बड़े पैमाने पर पाया जाता है. अमेरिका में पहले भी इस तरह की एलर्जी के मामले देखे गए हैं. हालांकि, ये एलर्जी ज्यादा खतरनाक नहीं है. भारत में इससे कोई खतरा नहीं है. हालांकि, फिर भी लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए.

 

इस एलर्जी के क्या हैं लक्षण

स्किन पर खुजली

पेट में दर्द

छींक आना

नाक बहना

 

रेड मीट एलर्जी से बचाव

  • घास और पौधे वाले इलाकों में नंगे पांव न चलें.
  • घर के आसपास साफ-सफाई रखें.
  • घर में कीटनाशक का इस्तेमाल करें.
  • फुल बाजू के कपड़े पहनें.
  • किसी कीड़े के काटने पर डॉक्टर को दिखाएं.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

यह भी पढ़ें

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Comment