क्या ‘नोज़ वैक्स’ कराना चाहिए या नहीं? हेल्थ एक्सपर्ट से जानिए जवाब


Nose Hair Waxing: हर लड़की की यह चाहत होती है कि वह खूबसूरत दिखे. सुदंर दिखने के लिए महिलाएं तरह-तरह उपाय अपनाती हैं. कुछ महिलाएं अपने चेहरे पर बहुत ध्यान देती हैं तो कुछ अपनी बॉडी को निखारने में लगी रहती हैं. महिलाएं अपने स्किन केयर रूटीन में वैक्सिंग को भी शामिल करती हैं. वैसे तो आमतौर पर वह हाथ, पैर और फेस की वैक्स करना पसंद करती हैं. हालांकि कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं, जो अपने नाक के बालों को भी वैक्सिंग के जरिए उखड़वा देती हैं. अब यहां सवाल यह उठता है कि क्या नाक के बालों से छेड़छाड़ करनी चाहिए या उनपर वैक्स का इस्तेमाल करना चाहिए? आइए जानते हैं…

मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, एक डॉक्टर ने महिलाओं और पुरुष को यह चेतावनी दी है कि वे कभी-भी अपने नाक के बाल को वैक्स के जरिए न उखवाएं. डॉक्टर का कहना है कि नाक के बालों को हटाने के लिए वैक्स का इस्तेमाल करने से नाक में भयंकर संक्रमण हो सकता है, जिसे नेजल वेस्टिबुलिटिस कहा जाता है. सिर्फ इतना ही नहीं इसकी वजह से जलन, खुजली और दर्द की समस्या भी पैदा हो सकती है. वैसे तो इस समस्या का इलाज कराना काफी आसान है. हालांकि कई बार फोड़े, छाले और सूजन मुश्किलें पैदा कर देते हैं.

संक्रमण का रहता है खतरा 

नाक के बाल धूल के कणों और कीड़े-मकोड़ों को शरीर के अंदर प्रवेश होने से रोकते हैं. डॉ निकोल एरोनसन ने कहा कि वैक्सिंग त्वचा की बाधा को तोड़ने का काम करता है यानी कोई भी बैक्टीरिया टीशूज़ के अंदर आसानी से प्रवेश कर सकता है और संक्रमण पैदा करने का कारण बन सकता है. 

  Failed on first try, now their app's making waves - ET HealthWorld

वैक्सिंग के बजाय ट्रिमिंग का चुनें ऑप्शन 

वैक्सिंग से बाल जड़ों से उखाड़े जाते हैं. नाक के बालों को वेस्ट नहीं माना जा सकता. क्योंकि ये एलर्जी से आपकी नाक को बचाने का काम करते हैं. खतरनाक बैक्टीरिया को गले और फेफड़ों तक पहुंचने से रोकते हैं. अगर आपको नाक के बालों से इरिटेशन होती है तो वैक्सिंग कराने के बजाय आप ट्रिमिंग करने का ऑप्शन चुन सकते हैं. इसमें आपको दर्द भी नहीं होगा और संक्रमण का खतरा भी कम रहेगा. 

ये भी पढ़ें: समंदर किनारे खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे लोग, तभी अचानक ढहने लगा चट्टान, सामने आया दिल दहलाने वाला Video

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Comment