हाथ से निकलता है हर वक्त पसीना, तो हो जाएं अलर्ट… क्योंकि इसके पीछे का कारण है यह नस की बीमार



<p style="text-align: justify;">कुछ लोगों के हाथों से हमेशा पसीना निकलते रहते हैं. जब आप उनके हाथ को टच करोगे तो पता चलेगा कि पसीना निकलने के कारण एकदम ठंडे हो रखे हैं. क्या आपके साथ या आसपास ऐसे लोग हैं? जिनके हाथ से बहुत ज्यादा पसीना निकलता है. अगली बार ऐसा कुछ हो तो आप इसे नॉर्मल समझकर नजरअंदाज मत कर दीजिएगा क्योंकि यह नॉर्मल नहीं है. हाथ से बहुत ज्यादा पसीना निकलना अपने आप में एक बीमारी है. इस बीमारी को कहते हैं हाइपरहाइड्रोसिस. दरअसल, यह बीमारी शारीरिक कमियों के कारण होता है. और यह बॉडी के फंक्शन में कुछ गड़बड़ी के कारण भी होता है.&nbsp;</p>
<p><strong>हाथों से पसीना निकलने के कारण</strong></p>
<p>हाथों से ज्यादा पसीना निकलने का सबसे बड़ा कारण है नसों का ओवर एक्टिव होना. अब सवाल यह उठता है कि नस ओवरएक्टिव कैसे होते हैं? दरअसल,यह &nbsp;विटामिन डी और विटामिन बी 12 की कमी के कारण हो सकता है. जिसके कारण पसीना निकलने वाली जो ग्लैंड वह बहुत ज्यादा एक्टिव हो जाती है. और हाथों से पसीना निकलने लगता है. यह बीमारी विटामिन की कमी और न्यूरल फंक्शन के कारण हो सकता है.&nbsp;</p>
<p><strong>इस बीमारी के हो सकते हैं मरीज</strong></p>
<p>नॉर्मल हो या कम टेंपरेचर में अगर आपको ज्यादा पसीना आता है तो इसका सीधा संबंध हाइपरहाइड्रोसिस की वजह से होता है. इस बीमारी से पीड़ित लोगों के पसीने वाला ग्लैंड ज्यादा एक्टिव हो जाती है. जिसकी वजह से ज्यादा पसीना आने लगता है. मरीजों के हाथ-पैर और आर्मपिट में काफी ज्यादा पसीना आने लगता है.&nbsp;</p>
<p><strong>जानें कब हो सकता है खतरनाक</strong></p>
<p>हाइपरहाइड्रोसिस बीमारी दो तरह की होती है. प्राइमरी और सेकेंडरी. प्राइमरी हाइपरहाइड्रोसिस में पसीना आने के कई गंभीर कारण हो सकते हैं. सेकेंडरी हाइपरहाइड्रोसिस से पीड़ित मरीज कई दूसरी गंभीर बीमारियों के चपेट में आ सकते हैं.&nbsp;<br />केंड्री हाइपरहाइड्रोसिस हाई ब्लड शुगर, लो ब्लड शुगर, हाइपर थायरॉइडिज्म की वजह से कई दूसरी बीमारी भी हो सकती है.&nbsp;</p>
<p><strong>किसी इंसान को कब होता है हाइपरहाइड्रोसिस?</strong></p>
<p>जब किसी इंसान स्वेट ग्लैंड एक्टिव हो जाता है तो उसे हाइपरहाइड्रोसिस की बीमारी हो जाती है. यह किसी व्यक्ति को ज्यादा स्मोकिंग, स्ट्रेस, प्रेग्नेंसी अथवा मेनोपॉज के दौरान हो सकती है. इसके अलावा दूसरी गंभीर बीमारी वाले मरीज जैसे- डायबिटीज, मेनोपॉज, थायरॉयड, कैंसर और मोटापा के कारण भी ज्यादा पसीना निकलने की दिक्कत हो सकती है.&nbsp;</p>
<p><strong>पसीना रोकने के लिए इन घरेलू नुस्खे को अपनाएं</strong></p>
<p>ज्यादा पसीना होने से शरीर में बदबू पैदा होता है. इससे बचने के लिए लोग ज्यादा से ज्यादा डियो का यूज करते हैं. वहीं कई लोग इसकी वजह से पब्लिश प्लेस में शर्मिंदगी महसूस करते हैं. हाथों से निकलने वाले पीसने को रोकने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में 4-5 टीबैग डालें. फिर उस पानी में हाथ डाल लें.&nbsp;</p>
<p><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></p>
<p><strong>&nbsp;ये भी पढ़ें:&nbsp;<a title="अच्छी सेहत के लिए रोज ड्राई फ्रूट्स खाते हैं? तो शरीर पर पड़ने वाले इसके असर जान लीजिए" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/what-happens-to-the-body-if-you-eat-dried-fruits-every-day-2493606" target="_self">अच्छी सेहत के लिए रोज ड्राई फ्रूट्स खाते हैं? तो शरीर पर पड़ने वाले इसके असर जान लीजिए</a></strong></p>



Source link

  Why 30 minutes of exercise a day may not be enough

Leave a Comment