पीरियड्स के दौरान क्या आप भी फील करती हैं ऐसा स्मेल तो संभल जाएं क्योंकि यह है बीमारी के संकेत


क्या आपने महसूस किया है कि आप कितनी भी कोशिश कर लें लेकिन पीरियड्स के दौरान यानि पीरियड्स ब्लड से एक अजीब सी स्मेल आती है. यह स्मेल पीरियड्स के ब्लड से निकलता है. इस आर्टिकल के जरिए हम पीरियड्स के दौरान आने वाली स्मेल को लेकर बात करेंगे. कई रिसर्च में इस स्मेल को लेकर बात की गई है. स्मेल आने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे बैक्टीरिया के कारण यह स्मेल हो सकता है. दूसरा और सबसे महत्वपूर्ण कारण काफी लंबे वक्त तक एक ही पैड लगाकर रखना. पैड न बदलना. ठीक से साफ-सफाई का ध्यान न रखना. इसके कारण भी पीरियड्स के दौरान स्मेल आ सकती है. 

हार्मोन का लेवल बिगड़ना

हार्मोन का लेवल ऊपर-नीचे होने के कारण भी गंध हो सकता है. हार्मोन का लेवल ऊपर नीचे के कारण पीएच लेवल बदल सकता है. जिसके कारण बैक्टीरिया पनप सकता है. और स्मेल आ सकता है. 

ज्यादा कैफीन का इस्तेमाल

ज्यादा चाय-कॉफी पीने के कारण पीरियड्स के दौरान स्मेल आ सकती है. 

पीरियड्स के दौरान स्मेल इस बीमारी की ओर करती है संकेत

‘ओनली माई हेल्थ’ में छपी खबर के मुताबिक पीरियड्स की दुर्गंध को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि यह अंतर्निहित स्वास्थ्य स्थितियों का संकेत दे सकता है. ऐसी ही एक स्थिति बैक्टीरियल वेजिनोसिस (बीवी) है, जो तब होती है जब रिप्रोडक्टिव ऑर्गन में बैक्टीरिया का संतुलन गड़बड़ा जाता है. बीवी मासिक धर्म के दौरान मछली जैसी तेज गंध पैदा कर सकती है, साथ ही रिप्रोडक्टिव ऑर्गन से पानी जैसा लिक्विड और खुजली जैसे अन्य लक्षण भी पैदा कर सकती है.

यीस्ट संक्रमण तब होता है जब योनि में कैंडिडा, एक प्रकार का कवक, की अत्यधिक वृद्धि हो जाती है. इस वृद्धि से खुजली, जलन और मासिक धर्म के दौरान एक अलग गंध जैसे असुविधाजनक लक्षण हो सकते हैं.

  6 Sneaky Ingredients in Your Food That Lead to Weight Gain, Say Dietitians — Eat This Not That

पीरियड के दौरान होने वाली स्मेल से निपटना कई महिलाओं के लिए एक असहज और शर्मनाक अनुभव हो सकता है. हालांकि यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि मासिक धर्म के दौरान कुछ गंध सामान्य है. लेकिन आप इससे बचने के लिए कुछ कदम उठा सकते हैं. यह नियंत्रण में है.

पीरियड्स के दौरान गंदे स्मेल से ऐसे बच सकते हैं:-

अपने पैड या टैम्पोन को हर कुछ घंटों में चेक करते रहें. इसे समय-समय पर बदल लें. इससे आप गंदे स्मेल से बच सकते हैं. 

पीरियड्स के दौरान खूब पानी पिएं. ज्यादा सेंटेड पैड का इस्तेमाल न करें. 

पीरियड्स के दौरान ज्यादा कैफीन यानि चाय-कॉफी, मसालेदार खाना से परहेज करें. इससे आप गंदे स्मेल से बच जाएंगे. 

रिप्रोडक्टिव ऑर्गन में आपका पीएच लेवल बैलेंस में रहना चाहिए. जिससे आप गंदे स्मेल से बचे रहेंगे. 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Comment