IVF ट्रीटमेंट के दौरान डॉक्टर से हुई बड़ी गलती! जल गई महिला की ‘कोख’



<p>डॉक्टर की लापरवाही के कारण कई बार मरीज को गंभीर और मुश्किल हालातों का सामना करना पड़ जाता है. ऑपरेशन के दौरान पेट में तौलिया, घड़ी या कैंची छूटने के तो कई मामले देखे गए हैं. लेकिन इस बार पेंसिल्वेनिया से डॉक्टर की एक ऐसी चौंकाने वाली लापरवाही सामने आई है, जिसके कारण महिला की जान खतरे में आ गई. महिला हमेशा की तरह रूटीन फर्टिलिटी अपॉइंटमेंट के लिए डॉक्टर के पास गई थी. इसी दौरान उसके साथ कुछ इतना बुरा हुआ कि बात महिला की जान पर बन आई.</p>
<p>दरअसल डॉक्टर ने महिला के गर्भाशय में सेलाइन इंजेक्ट करने के बजाय एसिड इंजेक्ट कर दिया, जिसकी वजह से उसको जलन महसूस होने लगी. महिला का नाम क्रिस्टीन है, जो एक टीचर है. ‘द सन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिस्टीन पेंसिल्वेनिया स्थित एक क्लिनिक गई थीं, जहां उन्हें सेलाइन इन्फ्यूजन सोनोग्राम कराना था, जिसमें वॉम्ब के अंदर सेलाइन डाला जाता है. इस प्रक्रिया में वॉम्ब के अंदर की चीजें साफ-साफ देखी जा सकती है. क्रिस्टीन का सेलाइन इन्फ्यूजन सोनोग्राम कराने का मकसद यह पता लगाना था कि कहीं फैलोपियन ट्यूब में कोई दिक्कत तो नहीं है. हालांकि उन्हें नहीं मालूम था कि इसे कराने के बाद उन्हें गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ जाएगा. &nbsp;</p>
<h3><strong>लगा दिया गलत इंजेक्शन</strong></h3>
<p>क्रिस्टीन ने बताया कि जैसे ही डॉक्टर ने उन्हें इंजेक्शन लगाया, उन्हें तेज जलन महसूस हुई. उन्होंने डॉक्टर से यह कहा भी कि उन्हें जलन हो रही है. लेकिन डॉक्टर ने उनकी चिंता को यह कहकर इग्नोर कर दिया कि ये सिर्फ सेलाइन का रिएक्शन है. सेलाइन इंजेक्ट होने के बाद क्रिस्टीन ने देखा कि उनकी जांघों और पैरों पर लाल धब्बे उभर आए हैं. लाल धब्बों के देखने के बाद अल्ट्रासाउंड टेक्नीशियन को मालूम चला कि उन्होंने सेलाइन इंजेक्ट करने के बजाय ट्राइक्लोरोएसिटिक एसिड इंजेक्ट कर दिया. &nbsp;</p>
<h3><strong>केमिकल बर्न का करना पड़ा सामना</strong></h3>
<p>ट्राइक्लोरोएसिटिक एसिड का इस्तेमाल आमतौर पर मस्सों को रिमूव करने और पिंपल्स और लाल-भूरे धब्बे के ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है. क्रिस्टीन को शरीर के अंदर भी और बाहर भी दोनों ही जगहों पर केमिकल बर्न का सामना करना पड़ा. इसके बाद उन्होंने लोक बर्न सेंटर में जाकर अपना इलाज कराया. क्रिस्टीन ने बताया कि वह आईवीएफ ट्रीटमेंट ले रही थीं. इस भयानक घटना ने उनके प्रजनन अंग को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया. यह घटना साल 2022 की है. इतना लंबा वक्त बीत जाने के बाद आज भी क्रिस्टीन को बैठने पर दर्द का सामना करना पड़ता है. &nbsp;</p>
<p><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></p>
<p><strong><a href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/eye-health-these-eyes-diseases-can-cause-blindness-2467518">ये भी पढ़ें: आंखों की ये 6 खतरनाक बीमारियां, जिनके कारण अंधेपन का शिकार हो सकते हैं आप</a></strong></p>



Source link

  Do not ignore these initial symptoms of oral cancer considering it as a minor disease.

Leave a Comment