Pink Eye में गुलाब जल का इस्तेमाल आंखों में करना चाहिए या नहीं? यहां जानें जवाब


Pink Eyes And Gulab Jal : देशभर में बारिश के मौसम के बीच आंखों में इंफेक्शन की समस्याएं देखने को मिल रही है. Pink Eyes के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. कई राज्यों में इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है. पिंक आई में आंखों में जलन, खुजली और सूजन की समस्या हो रही है. ऐसे में इस समस्या से पीड़ित लोग गर्म पानी से लेकर गुलाब जल (Rose water) तक का इस्तेमाल कर रहे हैं. आंखों को आराम पहुंचाने के लिए गर्म पानी से सेंकाई सही मानी जाती है लेकिन क्या गुलाब जल आंखों के लिए सही है. आइए एक्सपर्ट से समझते हैं…

 

Pink Eyes में आंखों में गुलाब जल डालना चाहिए या नहीं

जब किसी को पिंक आई की समस्या है तो ऐसे में उसके लिए गुलाब जल आंखों में डालना सही नहीं होता है. आई केयर स्पेशलिस्ट का कहना है कि पिंक आई या कंजंक्टिवाइटिस काफी गंभीर है. ऐसे में गुलाब जल का इस्तेमाल इंफेक्शन में बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. अगर इंफेक्शन हल्का है तो आर्टिफिशियल टीयर आई ड्रॉप और कोल्ड कंप्रेस का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन अगर समस्या गंभीर है तो डॉक्टर एंटी एलर्जिक  जैसे एंटीहिस्टामाइन दवाएं, सूजन के लिए नॉन-स्टेरॉएडल एंटी-इंफ्लेमेटरी दवाईयां और टॉपिकल स्टेरॉएड आई ड्रॉप ही दे रहे हैं. लेकिन पिंक आई में डॉक्टर गुलाब जल (Gulab Jal) यूज करने की सलाह नहीं दे रहे हैं.

 

आंखों में गुला जल का इस्तेमाल कब करना चाहिए

पिंक आई की समस्या के अलावा आंखों में गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं. याद रखें आंखों में मेडिकेटेड गुलाब जल ही डालना चाहिए. हर तरह के गुलाब जल को डालना भी नुकसानदायक हो सकता है. चूंकि आंखें काफी सेंसिटिव अंग है, ऐसे में छोटा सा नुकसान भी बड़ा हो सकता है. इसलिए आंखों में फंसी गंदगी और धूल को साफ करने, आंखों की ड्राईनेस कम करने, आंखों की थकान और जलन कम कनरे में ही गुलाब जल का इस्तेमाल करना चाहिए.

 

  सावधान ! स्वाद-गंध ही नहीं आवाज भी छीन सकता है कोरोना ! पढ़ें चौंकाने वाली रिपोर्ट

गुलाब जल के इस्तेमाल से पहले क्या करें

जब भी आंखों में गुलाब जल डालने की सोचें तो उससे पहले अपनी बांह पर इसे डालकर टेस्ट कर लें. अगर त्वचा में जलन, रेडनेस या खुजली हो रही है तो गुलाब जल आंखों में बिल्कुल भी न डालें. अगर आंखों के ऊपर गुलाब जल लगाते ही चुभन, रेडनेस या जलन जैसी समस्या है तो इसका यूज बंद कर दें और डॉक्टर को दिखाएं.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

यह भी पढ़ें

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

Leave a Comment