कब्ज से लेकर खून की कमी तक, सभी से छुटकारा दिलाएगा भीगे हुए खजूर, जानें खाने का सही तरीका



<p style="text-align: justify;">इस मॉर्डन और भागदौड़ वाली लाइफस्टाइल के बीच खुद को फिट रखना ही अपने आप में एक बड़ा चैलेंज है. लेकिन कहते हैं न कोशिश करने से कुछ भी नामुमकिन नहीं है. कुछ लोग हैं जो खुद को फिट रखने के लिए हमेशा कुछ न कुछ अलग ट्राई करते रहते हैं. आज हम आपको खजूर के फायदे के बारे में बताएंगे. जिसे आप अपनी डाइट में शामिल करेंगे तो कब्द से लेकर खून की कमी शरीर की सभी छोटी-बड़ी बीमारी से आपको छुटकारा मिल जाएगा. ड्राई फ्रूट्स पोषण से भरपूर होता है. जो आपकी सेहत को दुरुस्त करने के साथ-साथ हेल्दी भी रखता है. आज हम खजूर के फायदे के बारे में बात करेंगे. खजूर में नैचुरल मिठास होता है. तो अगर आप चीनी छोड़ना चाहते हैं तो उसकी जगह आप खजूर का इस्तेमाल कर सकते हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">फाइबर से युक्त इस फल को खाने से कई बीमारियों से लड़ने में भी मदद मिलती है. रोजाना सुबह सबसे पहले दो-तीन खजूर का सेवन करना चाहिए. दोपहर के नाश्ते के रूप में भी खाने पर खजूर का स्वाद सबसे अच्छा लगता है. यह चीनी की क्रेविंग को खत्म करने का एक शानदार विकल्प है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>खजूर भिगो के खाने के फायदे</strong></p>
<p style="text-align: justify;">खजूर को पानी में भिगोकर रखने से उसमें मौजूद टैनिन या फाइटिक एसिड निकल जाता है. इसके बाद हमारे लिए इससे पोषक तत्वों को आसानी से अवशोषित करना भी आसान हो जाता है. भिगोए हुए खजूर को खाने से उन्हें पचाना भी आसान हो जाता है. अगर आप खजूर का स्वाद लेना चाहते हैं और उनसे पोषक तत्वों को भी हासिल करना चाहते हैं तो खाने से पहले रात में 8-10 घंटे के लिए इसे भिगोकर रख दें. खजूर में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जैसे- कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फाइबर, विटामिन K, विटामिन B, पोटेशियम, मैग्नीशियम, आयरन, कैल्शियम, मैंगनीज, जिंक आदि. ये सभी पोषक तत्व हमे कई रोगों से बचाने का काम करते हैं. आइए जानते हैं खजूर खाने से शरीर को किस-किस तरह के फायदे मिलते हैं?</p>
<p style="text-align: justify;"><br />1. रोजाना खजूर खाने से आपको कब्ज से राहत मिलेगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">2. बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिलेगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">3. ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">4. हड्डियां मजबूत रहेंगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">5. मस्तिष्क के कार्य में तेजी आएगी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">6. थकान और कमजोरी से छुटकारा मिलेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">7. एनीमिया के रोगियों के लिए फायदेमंद है.</p>
<p style="text-align: justify;">8. बवासीर की समस्या को खत्म करने में मददगार है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">9. त्वचा और बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">10. शारीरिक ताकत और स्टेमिना बढ़ाने में मददगार.</p>
<p style="text-align: justify;">11. हृदय को हेल्दी रखता है.</p>
<p style="text-align: justify;">12. पुरुष और महिला दोनों की यौन शक्ति को बढ़ाने का काम करता है.</p>
<div dir="auto"><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></div>
<div dir="auto">&nbsp;</div>
<div dir="auto"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;</strong><strong><a title="गंदे और पुराने स्विच बोर्ड को मिनटों में करें साफ, सिर्फ एक रुपये में" href="https://www.abplive.com/lifestyle/clean-dirty-and-old-switch-boards-in-minutes-2513262/amp" target="_self">गंदे और पुराने स्विच बोर्ड को मिनटों में करें साफ, सिर्फ एक रुपये में</a></strong></div>



Source link

  Three tips to help you stay motivated to keep exercising all year long

Leave a Comment