किडनी कैंसर का निदान क्या होते हैं और उनकी लागत – GoMedii


कैंसर जैसी बीमारी किसी भी मनुष्य के लिए अधिक घातक होती हैं तथा जानलेवा भी साबित होती हैं। कैंसर के कई प्रकार होते हैं जिनमें से हम बात करेंगे किडनी कैंसर के बारे में। किडनी शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा होता हैं जो की शरीर की गंदगी और अन्य तरल पदार्थ को निकालने के लिए खून को फ़िल्टर करता हैं। यदि किसी भी मनुष्य को किडनी से सम्बंधित कोई बीमारी होती हैं तो डॉक्टर से सलाह अवश्य लें।

 

 

 

 

 

जब स्वस्थ किडनी की सेल्स अनियमित रूप से बढ़ने लगती हैं और अधिक बढ़ने लगती हैं जो की आगे जाकर ट्यूमर बनता हैं और देखते ही देखते वह कैंसर बन जाता हैं। यदि किडनी कैंसर का इलाज सही समय पर न हो तो इससे मरीज की जान को भी खतरा हो सकता हैं, कैंसर के शुरुआत में इलाज होना संभव होता हैं क्योकि तब तक कैंसर शरीर के अन्य अंगो तक नहीं पंहुचा होता हैं।

 

 

 

किडनी कैंसर के प्रकार क्या हैं ?

 

 

किडनी कैंसर के पांच प्रकार होते हैं –

 

 

रीनल सेल कार्सिनोमा: यह प्रकार कैंसर का सबसे आम प्रकार होता हैं जो की रीनल ट्यूबों में विकसित होता हैं।

 

 

ट्रांजिशनल सेल कार्सिनोमा: ट्रांजिशनल सेल कार्सिनोमा नामक कैंसर गुर्दे से शुरू होता हैं जिसे की रीनल पेल्विस कहा जाता है, इस प्रकार के कैंसर का इलाज मूत्राशय के कैंसर की तरह किया जाता है क्योंकि दोनों कैंसर एक ही कोशिका में शुरू होते हैं।

 

 

विल्म्स ट्यूमर: यह कैंसर बच्चों में अधिक देखा जाता हैं जिसे की कीमोथेरेपी के उपयोग से ठीक किया जा सकता हैं।

 

 

सारकोमा: यह कैंसर किडनियों के क्षेत्र के आसपास आ जाता हैं या फिर शरीर के अन्य भागों में भी फ़ैल सकता हैं ।

  Exam Diet: A Step-by-Step Healthy Routine For Students to Follow During Exams

 

 

लिंफोमा: इस प्रकार का कैंसर दोनों किडनी को बड़ा कर सकता है और अक्सर बढ़े हुए लिम्फ नोड्स से जुड़ा होता है, जिसे शरीर के अन्य हिस्सों में लिम्फैडेनोपैथी के रूप में जाना जाता है। इसमें छाती, गर्दन और पेट की गुहा शामिल हो सकती है।

 

 

 

किडनी कैंसर होने के लक्षण क्या होता हैं ?

 

 

किडनी कैंसर के कई लक्षण नज़र आते हैं जैसे की –

 

 

  • मूत्र में रक्त, मूत्र का रंग गुलाबी, लाल या भूरा हो सकता है
  • उदर क्षेत्र के पार्श्व में एक गांठ का बनना
  • पसलियों के ठीक नीचे, गंभीर पीठ दर्द
  • लगातार पेट में परेशानी रहना
  • अत्यधिक कमजोरी
  • भूख में कमी
  • अनजाने में वजन कम होना
  • पसीना
  • खून की कमी
  • निचले अंगों में सूजन
  • सर्दी या संक्रमण के बिना लगातार बुखार रहना

 

 

 

किडनी कैंसर के कारण क्या होते हैं ?

 

किडनी कैंसर के निम्लिखित कारण होते हैं जैसे की –

 

  • धूम्रपान करने से किडनी कैंसर का खतरा अधिक रहता हैं।

 

  • यदि किसी मनुष्य को अधिक मोटापा हो जाता हैं तो उन्हें भी किडनी कैंसर होने का खतरा बना रहता हैं।

 

  • परिवार में किसी को किडनी कैंसर हो या इतिहास में रहा हो तो इस बीमारी का खतरा हो सकता हैं।

 

  • किडनी कैंसर का खतरा उम्र के साथ बढ़ता जाता है।

 

  • जिन लोगों ने सर्वाइकल कैंसर और टेस्टिकुलर कैंसर का इलाज कराया है, उनमें किडनी कैंसर होने की संभावना अधिक होती है।

 

 

 

  • उच्च रक्तचाप या उच्च रक्तचाप वाले लोगों में किडनी कैंसर होने का खतरा अधिक होता है।
  Do not throw the leaves after making tea, it has many benefits

 

 

 

किडनी कैंसर के निदान किस प्रकार होते हैं और इनकी लागत कितनी होती हैं ?

 

किडनी कैंसर के निदान अन्य प्रकारों से हो सकता हैं जैसे की-

 

 

यूरिन परिक्षण: यह टेस्ट किडनी के रोग या यूरिन के रास्ते में आने वाले किसी भी संक्रमण की जांच के लिए किया जाता है। यदि किडनी कैंसर का पता लगाना हो तो यह परिक्षण मददगार होता हैं।

 

ब्लड टेस्ट: इस टेस्ट में खून में मौजूद रक्त कोशिकाओं की भी सम्पूर्ण जांच होता है। कैंसर की बीमारी से लेकर शरीर में होने वाले इन्फेक्शन और खून की कमी आदि का पता लगाने के लिए यह टेस्ट किया जाता है।

 

सीटी स्कैन: सीटी स्कैन एक्स-रे का एक रूप है जिसमें एक बड़ी एक्स-रे मशीन शामिल होती है। सीटी स्कैन को कभी-कभी कैट स्कैन भी कहा जाता है इस परिक्षण से ट्यूमर, कैंसर या फिर पेट से सम्बंधित अन्य बीमारियों का पता चल सकता हैं।

 

एमआरआई: शरीर के अंदर की वस्तुओं को देखने के लिए MRI का उपयोग किया जाता हैं। एमआरआई डॉक्टर किसी बीमारी या चोट का पता लगाने के लिए करते हैं।

 

चेस्ट एक्स-रे: इस टेस्ट के दौरान जिस अंग की जांच करनी होती है उस पर एक्स-रे किरणें छोड़ी जाती हैं, जिससे अंग की अंदरूनी तस्वीर दिखाई देती है। चेस्ट एक्स-रे फेफड़ों के रोगों का पता लगाने के लिए किया जाता हैं।

 

किडनी बायोप्सी: कैंसर क पता लगाने के लिए किडनी बायोप्सी की जाती हैं। किडनी बायोप्सी में किडनी का छोटा सा अंश अलग किया जाता हैं जिसे की यह पता चल जाए की कैंसर हैं या नहीं।

 

अल्ट्रासाउंड: अल्ट्रासाउंड स्कैनिंग जिसे सोनोग्राफी भी कहा जाता है। इस तकनीक का उपयोग शरीर के अंदर के अंग और ऊतकों को देखने के लिए किया जाता है। अल्ट्रासाउंड किसी भी प्रकार की गांठ या ट्यूमर को जांचने के लिए किया जाता हैं।

  5 healthy nuts that lower bad cholesterol levels

 

किडनी कैंसर के निदान की लागत –

 

 

निदान (टेस्ट) लागत
यूरिन परिक्षण ₹500 – ₹1000
ब्लड टेस्ट ₹500 – ₹700
सीटी स्कैन ₹2000 – ₹3500
एमआरआई ₹6000 – ₹8000
चेस्ट एक्स-रे ₹1000 – ₹1500
किडनी बायोप्सी ₹10,000 – ₹20,000
अल्ट्रासाउंड ₹500 – ₹700

 

Get estimate now!

 

यदि आप किडनी कैंसर के लिए परिक्षण कराना चाहते हैं, या इससे सम्बंधित किसी भी समस्या का इलाज कराना चाहते हैं, या कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें। इसके अलावा आप प्ले स्टोर (play store) से हमारा ऐप डाउनलोड करके डॉक्टर से डायरेक्ट कंसल्ट कर सकते हैं। आप हमसे व्हाट्सएप (+91 9654030724 और +91 9599004811) पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी सेवाओं के संबंध में हमे [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं। हमारी टीम जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेगी।

Doctor Consutation Free of Cost=

Disclaimer: GoMedii  एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।


 

 



Source link

Leave a Comment