कोरोना से कितना अलग है निपाह वायरस, जिसके केस भारत में स्पीड से बढ़ रहे हैं


 

Nipah Virus Different From Corona Virus: दुनिया में कोरोना (corona virus)का कहर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है और दूसरी तरफ जानलेवा निपाह वायरस (nipah virus) ने सनसनी फैला दी है. भारत में इस वायरस ने दस्तक दे दी है और केरल में इसके मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. ये जानवरों और पंछियों के जरिए इंसानों में फैलने वाला वायरस है. आपको बता दें कि अगर कोरोना वायरस से निपाह वायरस की तुलना की जाए तो निपाह वायरस कोरोना वायरस से ज्यादा खतरनाक इसलिए बताया जा रहा है क्योंकि इसका ना कोई इलाज है और ना ही इसकी रोकथाम या इलाज के लिए कोई वैक्सीन अब तक बन पाई है. चलिए जानते हैं कि निपाह वायरस क्या है, ये कैसे फैलता है, इसके रिस्क और लक्षणों के बारे में 

 

जानवरों के जरिए फैल रहा है निपाह वायरस

निपाह वायरस दरअसल सूअरों और चमगादड़ों के जरिए इंसानों में फैलने वाला वायरस है. इन संक्रमित जानवरों के संपर्क में आने पर ये वायरस इंसान के शरीर पर हमला करता है. यहां तक कि इन जानवरों के खाए गए फल के सेवन से भी ये फैल सकता है. जिस घर में निपाह वायरस का संक्रमित मरीज है, उस घर के अन्य सदस्य भी इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो सकते हैं. इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति को सांस संबंधी बीमारियों के साथ साथ एंसेफ्लाइटिस जैसी बीमारी का भी सामना करना पड़ सकता है. आपको बता दें कि निपाह वायरस का हमला होने पर मरीज में 5 से 14 दिनों के भीतर लक्षण दिखने लगते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि संक्रमित व्यक्ति में निपाह वायरस होने के बावजूद उसमें काफी दिनों तक कोई लक्षण नहीं दिखता. 

  If you want to maintain strong immunity during the heatwave, then walk 1 hour every morning, the benefits will be visible after 2 days.

 

निपाह वायरस के इन लक्षणों से हो जाएं सावधान  

निपाह वायरस के लक्षणों को पहचान कर ही बचाव किया जा सकता है क्योंकि अब तक इसका कोई इलाज नहीं मिल पाया है. इस वायरस से संक्रमित होने वाले व्यक्ति को सबसे पहले तेज बुखार, सिर में दर्द होने लगता है. गले में खराश होना, खांसी होना, ज्यादा नींद आना, कमजोरी औऱ थकान महसूस होना, मांसपेशियों में दर्द होना इसके आम लक्षण है. अगर स्थिति गंभीर हो जाए तो मरीज को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है और दिमाग में सूजन की स्थिति आ जाती है जिससे व्यक्ति कुछ दिनों में कोमा में भी जा सकता है. 

 

कोरोना वायरस से कितना अलग है निपाह वायरस  

अगर दोनों वायरस की तुलना की जाए तो संक्रामकता के मामले में निपाह कोरोना के मुकाबले कम तेजी से फैल रहा है. जबकि मृत्युदर की बात करें तो निपाह के चलते मृत्यु दर कोरोना की तुलना में कम ही है. दूसरी तरफ अगर इसके शरीर पर इफेक्ट की बात करें तो कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति केवल फेफड़ों के चलते ही ज्यादा परेशान होता है. जबकि निपाह वायरस की चपेट में आने वाले व्यक्ति के दिमाग में सूजन आ सकती है और वो कोमा में भी जा सकता है.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

 यह भी पढ़ें 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

  Many secrets of health are hidden in apple peel, these problems can be overcome



Source link

Leave a Comment