<p>इंसान हो या जानवर सभी के शरीर पर आपको बाल देखने को मिलते हैं. हालांकि, इंसानों में महिलाओं के मुकाबले पुरुषों के चेहरे और शरीर पर ज्यादा बाल होते हैं. लेकिन कई महिलाएं ऐसी होती हैं जिनके शरीर पर हद से ज्यादा बाल होते हैं. खासतौर से उनके गाल, नाक और गले पर. लेकिन क्या ये आम बात है या किसी बीमारी की वजह से ऐसा होता है. चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.</p>
<p><strong>किस बीमारी की वजह से ये होता है</strong></p>
<p>ऐसे तो हल्के बाल ज्यादातर महिलाओं के शरीर पर होता है. लेकिन जिन महिलाओं के शरीर पर हद से ज्यादा बाल होते हैं इसके पीछे बिर्सुटिज्म नाम की एक बीमारी होती है. दुनियाभर में ऐसी 5 से 10 फीसदी महिलाएं पाई जाती हैं. इन महिलाओं के शरीर पर पुरुषों की तरह बाल उग आते हैं. इन बालों का रंग भी काभी गाढ़ा होता है. </p>
<p><strong>इन वजहों से भी होता है ऐसा</strong></p>
<p>कुछ महिलाओं के शरीर के अन्य हिस्सों पर तो इतने बाल नहीं होते लेकिन चेहरे पर ज्यादा बाल होते हैं. इसके पीछे पीसीओएस, एन्जाइम की कमी, हाइपरट्राइकोसिस, कशिंग्स सिंड्रोम जैसी बीमारियां भी वजह होती हैं. इन बीमारियों का असर महिलाओं के शरीर के अन्य हिस्सों पर तो पड़ता ही है, इसके साथ-साथ उनके चेहरे पर और शरीर के कुछ हिस्सों पर बाल ज्यादा उगने लगते हैं. अगर आप इनमें से किसी बीमारी की शिकार हैं, तो आपको सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. इन बीमारियों का समय पर इलाज सबसे ज्यादा जरूरी है.</p>
<p><strong>कैसे हटा सकते हैं बाल</strong></p>
<p>अगर आप अपने अनचाहे बाल हटाना चाहती हैं तो इसके लिए कई तरीके हैं. लेजर सर्जरी सबसे उपयुक्त तरीका है. लेकिन ये काफी महंगा होता है. हालांकि, अगर आप चाहें तो प्लकिंग, शेविंग, थ्रेडिंग, वैक्सिंग, हेयर रिमूवर क्रीम की सहायता से भी अपने अनचाहे बाल हटा सकती हैं. इनमें खर्च भी कम आता है और ये सब घर में ही आराम से हो जाता है. हालांकि, थ्रेडिंग और वैक्सिंग के लिए आपको पार्लर के चक्कर काटने पड़ सकते हैं.</p>
<p><strong>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</strong></p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/lifestyle/if-you-want-to-keep-your-body-fit-then-start-the-day-with-retro-walking-know-its-benefits-2591574">बॉडी को फिट रखना चाहते हैं तो दिन की शुरुआत करें रेट्रो वॉकिंग से, जानें इसके फायदे</a></strong></p>
Source link