जाने ब्लड कैंसर के कितने स्टेज होते हैं। और इसके लिए अच्छे हॉस्पिटल – Best Hindi Health Tips (हेल्थ टिप्स), Healthcare Blog – News


कैंसर कई प्रकार के होते हैं उनमे से एक ब्लड कैंसर भी होता हैं यह एक घातक और जानलेवा बीमारी होती हैं। कैंसर एक ऐसी बीमारी हैं जिसमें शरीर के अंदर की कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़ने लगती हैं। यदि इस बीमारी का पता सही समय पर चल जाए तो इसका इलाज शुरूआती चरण में ही संभव होता हैं, परन्तु कैंसर के शुरूआती लक्षण सामान्य होते हैं इसलिए कई बार मनुष्य इससे नज़रअंदाज़ कर देते हैं परन्तु ऐसा नहीं करना चाहिए शुरुआत में ही डॉक्टर से सलाह लेना आवश्यक होता हैं।

 

 

 

 

 

ब्लड कैंसर को ल्यूकेमिया भी कहा जाता हैं जो रक्त में मौजूद सफ़ेद रक्त कोशिकाओं को प्रभावित करती हैं। ब्लड कैंसर में अस्थि मज्जा भारी संख्या में असामान्य सफ़ेद रक्त कोशिकाओं को बनाने लगती हैं जिन्हें ब्लड कैंसर कोशिकाएं कहा जाता हैं, यह सामान्य कोशिकाओं के मुताबिक अधिक तेजी से बढ़ती हैं तथा रूकती नहीं हैं और स्वस्थ कोशिकाओं के लिए हानिकारक साबित होती हैं।

 

 

 

ब्लड कैंसर के प्रकार-

 

 

  • लिंफोमा: लिंफोमा ब्लड कैंसर का सबसे ज्यादा प्रभाव शरीर के लिंफ सिस्टम पर पड़ता है। इसके कारण बी और टी कोशिकाएं जन्म लेती है।

 

  • ल्यूकेमिया: इसमें सफेद रक्त कोशिकाओं का अत्यधिक निर्माण होता है और इस वजह से कैंसर बढ़ता है। दरअसल, संक्रमण को रोकने वाले रोग प्रतिरोधक को यह सफेद कोशिकाएं नुकसान पहुंचाती हैं। नतीजतन, हड्डियों में दर्द, कमजोरी, एनीमिया, ब्लड में कैल्शियम की अधिकता, किडनी फेलियर जैसी समस्याएं आती हैं।

 

  • मायलोमा: इस ब्लड कैंसर में बोन मैरो की प्लाज्मा कोशिकाएं प्रभावित हो जाती है।

 

 

 

ब्लड कैंसर के लक्षण क्या होते हैं ?

 

 

ब्लड कैंसर के लक्षण सामान्य बीमारियों की तरह ही नज़र आते हैं इसलिए इन्हें नज़रअंदाज़ नहीं करना चाहिए। डॉक्टर के अनुसार ब्लड कैंसर के लक्षण शुरुआत में कुछ इस प्रकार नज़र आते हैं जैसे की –

 

 

  • नाक, मसूड़ों और मलाशय से निरंतर खून बहता है।
  • पीरियड्स के समय महिलाओं को अत्यधिक ब्लीडिंग होती है।
  • लगातार बुखार आने की समस्या।
  • हड्डियां कमजोर पड़ जाती है तथा उनमें दर्द बना रहता है।
  • हाथ, गले, कमर में सूजन या गांठ निकलने की समस्या।
  • रात को सोते समय अत्यधिक पसीना आना।
  • पेट के बायीं तरफ सूजन और दर्द होना।
  • भूख नहीं लगना और इस वजह से तेजी से वजन का घटता है।
  One spoon of ghee will moisturize your skin, know its benefits

 

 

 

ब्लड कैंसर के कितने स्टेज होते हैं ?

 

 

  • स्टेज-1: लिम्फोसाइट्स की संख्या अचानक बढ़ जाने के कारण लिम्फ नोड्स भी बढ़ जाते है। इस स्टेज में दूसरों की तुलना में कम खतरा होता है और इस स्टेज में कैंसर इलाज योग्य होता है क्योंकि मेटास्टेसिस का विकास इस स्टेज में पूरी तरह से शुरू नहीं होता है।

 

  • स्टेज – 2: इस स्टेज में, रोगी के शरीर के अंग जैसे स्पलीन, यकृत (लिवर) और लिम्फ नोड्स बढ़ जाते हैं। सभी अंग एक ही समय में प्रभावित नहीं होते हैं बल्कि कैंसर इन अंगों पर धीरे-धीरे हमला करता है।

 

  • स्टेज –3: इस स्टेज में, रोगी एनीमिया का शिकार हो जाता है और स्पलीन, यकृत (लिवर) और लिम्फ नोड्स कैंसर से प्रभावित होने लगते हैं। इस स्टेज में दो से ज्यादा अंग निश्चित रूप से प्रभावित होते हैं।

 

  • स्टेज –4: यह आखिरी स्टेज होती है जिसमें कैंसर का शरीर पर प्रभाव अत्यंत प्रभावित होता है और रोगी की मौत की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है क्योंकि ब्लड प्लेटलेट बहुत तेज़ी से गिरने लगती हैं। इस स्टेज में फेफड़ों के साथ-साथ और भी महत्वपूर्ण अंग कैंसर सेल्स से प्रभावित होने लगते हैं।

 

 

 

ब्लड कैंसर का इलाज किस प्रकार के होते हैं ?

 

 

डॉक्टर के अनुसार ब्लड कैंसर के इलाज कुछ इस प्रकार हो सकते हैं –

 

  • स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन: इस तरह के इलाज में, रोगी के शरीर में हेल्दी ब्लड सेल्स को डाला जाता है जो अनहेल्दी ब्लड सेल्स से लड़ने में सहायता करती हैं । स्टेम सेल्स को बोन मेरो, शरीर में बहने वाले ब्लड और (umbilical cord) ब्लड से इक्कट्ठा किया जा सकता है।
  Onions Reduce Blood Sugar Levels, Study Reveals, What We Know

 

  • कीमोथेरेपी: कीमोथेरेपी एंटीकेंसर दवाओं का उपयोग है जो शरीर में कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकती हैं। ब्लड कैंसर के लिए कीमोथेरेपी में कभी-कभी एक सेट रेजिमेंट में बहुत सारी दवाइयां एक साथ दी जाती हैं। यह एक स्टेम सेल ट्रांसप्लांटेशन से पहले भी दिया जा सकता है।

 

 

 

 

ब्लड कैंसर के इलाज के लिए बेस्ट अस्पताल।

 

 

ब्लड कैंसर के इलाज के लिए दिल्ली के बेस्ट अस्पताल। 

 

 

 

ब्लड कैंसर के इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के बेस्ट अस्पताल। 

 

  • शारदा अस्पताल ,ग्रेटर नोएडा
  • यथार्थ अस्पताल , ग्रेटर नोएडा
  • बकसन अस्पताल ग्रेटर नोएडा
  • जेआर अस्पताल ,ग्रेटर नोएडा
  • प्रकाश अस्पताल ,ग्रेटर नोएडा
  • शांति अस्पताल , ग्रेटर नोएडा
  • दिव्य अस्पताल , ग्रेटर नोएडा

 

ब्लड कैंसर के इलाज के इलाज के लिए बैंगलोर के अच्छे अस्पताल

 

 

 

 

ब्लड कैंसर के इलाज के इलाज के लिए मुंबई के अच्छे अस्पताल

 

 

 

ब्लड कैंसर के इलाज के इलाज के लिए गुरुग्राम के अच्छे अस्पताल

 

 

 

 

यदि आप इनमें से कोई अस्पताल में इलाज करवाना चाहते हैं तो हमसे व्हाट्सएप (+919599004311) इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

 

 

 

ब्लड कैंसर में क्या खाना चाहिए ?

 

 

  • ब्लड कैंसर का इलाज होने के साथ-साथ कुछ खाद पदार्थो का सेवन भी करना चाहिए ताकि ब्लड कैंसर जैसी बीमारी से जल्द छुटकारा मिल जाए।

 

  • ग्रीन टी की पत्तियों में कैटेचिन नामक एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, फ्री रैडिकल को डैमेज होने बचाने और कई तरह से कैंसर को रोकने में मदद कर सकते हैं। अध्ययनों में पाया गया है कि ग्रीन टी में मौजूद कैटेचिन ट्यूमर को सिकोड़ सकते हैं और ट्यूमर सेल की वृद्धि को कम कर सकते हैं। हरी और काली दोनों तरह की चाय में कैटेचिन होते हैं, लेकिन आपको ग्रीन टी से अधिक एंटीऑक्सिडेंट मिल सकते हैं। इसके लिए आपको रोजाना एक कप ग्रीन टी पीनी चाहिए।
  Mike Tyson Talks Mental Health, Recalls His 'Double-Life' Days When He Couldn't Control Himself

 

  • ब्लड कैंसर एक तरह से शरीर की कोशिकाओं को नष्ट कर देता हैं फलों और सब्जियों में एंटी-ऑक्सीडेट्स होते हैं जो की शरीर को बेहद स्वस्थ रखने में मदद करते हैं परन्तु सिर्फ पक्की हुई सब्जियों तथा फलों का सेवन करे यदि आप कच्ची सब्जियों और फलों का सेवन करते हैं तो इससे संक्रमण बढ़ने का खतरा अधिक बना रहता हैं।

 

  • ब्लड कैंसर के दौरान कैंसर कोशिकाएं स्वस्थ कोशिकाओं को भी नष्ट कर देती हैं इसलिए शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की कमी हो जाती हैं इसकी कमी को पूरा करने के लिए आयरन युक्त भोजन का सेवन करना चाहिए जिससे की रक्त का निर्माण हो।

 

 

यदि आप ब्लड कैंसर का इलाज कराना चाहते हैं, या इससे सम्बंधित किसी भी समस्या का इलाज कराना चाहते हैं, या कोई सवाल पूछना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करें। इसके अलावा आप प्ले स्टोर(play store) से हमारा ऐप डाउनलोड करके डॉक्टर से डायरेक्ट कंसल्ट कर सकते हैं। आप हमसे व्हाट्सएप (+91 9599004311) पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप हमारी सेवाओं के संबंध में हमे [email protected] पर ईमेल भी कर सकते हैं। हमारी टीम जल्द से जल्द आपसे संपर्क करेगी।

Doctor Consutation Free of src=

Disclaimer: GoMedii  एक डिजिटल हेल्थ केयर प्लेटफार्म है जो हेल्थ केयर की सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं को आपस में जोड़ता है। GoMedii अपने पाठकों के लिए स्वास्थ्य समाचार, हेल्थ टिप्स और हेल्थ से जुडी सभी जानकारी ब्लोग्स के माध्यम से पहुंचाता है जिसको हेल्थ एक्सपर्ट्स एवँ डॉक्टर्स से वेरिफाइड किया जाता है । GoMedii ब्लॉग में पब्लिश होने वाली सभी सूचनाओं और तथ्यों को पूरी तरह से डॉक्टरों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा जांच और सत्यापन किया जाता है, इसी प्रकार जानकारी के स्रोत की पुष्टि भी होती है।


 

 



Source link

Leave a Comment