‘दंगल गर्ल’ सुहानी भटनागर की जिस बीमारी ने ली जान उसके लक्षण दिखते हैं बिल्कुल सामान्य, अचानक से हो जाते हैं ‘जानलेवा’


Dangal Girl Suhani Bhatnagar Death: आमिर खान के साथ फिल्म दंगल में काम कर चुकी सुहानी भटनागर की महज़ 19 साल की उम्र में अचानक हुई मौत से सभी सदमे में हैं.  सभी यह जानकर हैरान है की सुहानी की मौत स्किन से जुड़ी किसी बीमारी से हुई है. हर किसी के जहन में बस एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसी कौन सी बीमारी है जिसने इतनी कम उम्र में ही सुहानी की जान ले ली.  मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुहानी भटनागर को डर्मेटोमायोसाइटिस नाम की बीमारी हो गई थी जो स्किन से जुड़ी हुई है. वैसे तो इस बीमारी के लक्षण बहुत ही सामान्य नजर आते हैं लेकिन कब यह जानलेवा हो जाए पता भी नहीं चलता. 11 दिन तक एम्स में सुहानी को भर्ती किया गया और उनकी जांच की गई तो पता चला कि सुहानी की जान डर्मेटोमायोसाइटिस नाम की इस बीमारी की वजह से गई है. आखिर क्या है यह बीमारी और क्या है इसके लक्षण चलिए आपको बताते हैं.

क्या है डर्मेटोमायोसाइटिस ? 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक डर्मेटोमायोसाइटिस एक बेहद दुर्लभ और अनकॉमन डिसीज है. ये बीमारी आमतौर पर महिलाओं में पुरुषों के मुकाबले ज्यादा होती है. इसमें इम्युनिटी कमजोर हो जाती है. यानी शरीर की  रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है जिसकी चलते शरीर बीमारियों से लड़ने के काबिल नहीं रह पाता. इसका इलाज एकमात्र स्टेरॉयड है लेकिन स्टेरॉयड के कई सारे साइड इफेक्ट्स भी हैं यह हम सभी जानते हैं. इसे इम्यून सिस्टम प्रभावित होता है. इस बीमारी में सेल्स में इन्फ्लेमेशन हो जाता है और मसल्स तेजी से कमजोर होने लगते हैं. इस बीमारी में स्किन पर रैशेज भी नजर आने लगते है. 

  What should be done immediately if the skin is burnt so that the irritation does not increase and the scars do not deepen

क्या हैं डर्मेटोमायोसाइटिस के लक्षण ?

डर्मेटोमायोसाइटिस के लक्षण की बात करें तो या तो इस बीमारी के लक्षण देर से नजर आते हैं या फिर अचानक दिखने लगते हैं. इस बीमारी में आपकी स्किन में बदलाव नजर आना शुरू हो जाता है. तो अगर स्क्रीन में इस तरह का कोई भी संकेत नजर आए तो तुरंत अलर्ट हो जाना चाहिए.

  • स्किन के कलर में बदलाव 
  •  वॉयलेट या डस्की कलर की हो जाती है स्किन 
  • स्किन पर रैशज 
  • चेहरे और आंखों के आसपास दिखते हैं रैशेज 
  • खुजली और दर्द भी होता है
  • इम्युनिटी वीक होने लगती है 
  • हिप्स, थाई, कंधे और गर्दन की मसल्स हो जाती है कमजोर 

डर्मेटोमायोसाइटिस का कारण 

डर्मेटोमायोसिटिस का कारण अब तक नहीं चल सका है.  विशेषज्ञों का मानना ​​है कि ये मसल्स के वायरल इंफेक्शन और इम्युनिटी के वीक होने की समस्या के कारण हो सकता है. ये उन लोगों में भी हो सकता है जिन्हें पेट, फेफड़े या शरीर के अन्य हिस्सों में कैंसर है.

 डॉक्टर के पास कब जाएं ?

 अगर आपको स्किन के रंग में किसी तरह का बदलाव नजर आता है या फिर रैशेज दिखाई देते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.  इसके अलावा अगर मसल्स जरूरत से ज्यादा वीक महसूस हो रही है या फिर इम्यूनिटी कमजोर हो रही है तो डॉक्टर को दिखाने में देरी ना करें. 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें 

शादी के टाइम दूल्हे की नाक क्यों खिंचती हैं सास? इस मजेदार रस्म का महत्व है बहुत गहरा

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  Eating seeds will control obesity, hair and skin will also become healthy

Leave a Comment