दिल में छेद होने की बीमारी को मेडिकल भाषा में ‘कॉन्जेनिटल हार्ट डिफेक्ट्स’ (Congenital Heart Defects) कहते हैं.आजकल हार्ट से जुड़ी बीमारी होना आम बात हो गई. हार्ट में छेद होना एक गंभीर समस्या है. अक्सर यह बीमारी ज्यादातर लोगों को जन्मजात होती है यानि जिन लोगों के हार्ट में छेद होता है वह जन्म से ही होता है.